Posts

Showing posts from December 3, 2017

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ; जूनियर क्लर्क के पदों पर बंपर वैकेंसी, योग्यता 12वीं पास

                               रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।                                            रेलवे में 12वीं पास की जरूरत रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (www.rrccr.com) कुल पदः  150 पद का विवरण:  जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट शैक्षणिक योग्यता:  50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट, जबकि हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति। आयु सीमा:  अधिकतम 42 वर्ष आवेदन शुल्‍कः  सभी वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क अंतिम तिथिः  30 दिसंबर, 2017 ऐसे करें आवेदन:  उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें व उसके प्रिंटआउट की प्रति को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। keywords ; jobs,govt jobs,railway jobs,clerks

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ; सीनियर एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती,चयन साक्षात्कार के आधार पर

                  कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सीनियर एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है। शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग हैं। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड  कुल पद :  14 पदों का नाम :  सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यता :  60% अंकों से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री/डिप्लोमा (पदानुसार) एवं अनुभव आयु सीमा :  अधिकतम 30/32 वर्ष वेबसाइट :  www.konkanrailway.com ऐसे करें आवेदन :  उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और साथ में सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को लेकर 13 दिसंबर, 2017 को निर्धारित साक्षात्कार स्‍थल पर पहुंचें। साक्षात्कार स्‍थल :  केआर विहार, कोंकण रेलवे एग्जीक्यूटिव क्लब, सेक्टर- 40, सीवुड्स-वेस्ट, नवी मुंबई- 400706 चयन प्रक्रिया:  चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। keywords ; jobs,govtjobs, konkanrailway,technical assistant

179 फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती,19 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें

                        पश्चिम बंगाल हेल्‍थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और 11 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कर दें,    इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार 19 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें|                        पश्चिम बंगाल हेल्‍थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) कुल पद :  179 पद का नाम :  फूड सेफ्टी ऑफिसर  शैक्षणिक योग्यताः  फूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या अन्य निर्धारित ट्रेड में स्नातक डिग्री या अन्य आयु सीमा :  21 से 36 वर्ष (01 जनवरी, 2017 के आधार पर) वेबसाइट :  www.airindia.com ऐसे करें आवेदन :  उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और 11 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कर दें, इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार 19 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित अपने पास रख लें। आवेदन शुल्क :  एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए निःशुल्क, जबकि अन्य वर्ग के लिए 160 रुपये शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :  18 दिसंबर, 2017

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती

    बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)  कुल पद :  33 पदों का नाम :  स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट इत्यादि वेबसाइट :  bsf.nic.in शैक्षणिक योग्यता :  10वीं उत्तीर्ण होने के साथ अन्य निर्धारित योग्यताएं व अनुभव आयु सीमा :  18/21 वर्ष से 23/25/30 वर्ष (पदानुसार) आवेदन शुल्क :  सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 200/100 रुपये (पदानुसार) तथा महिला समेत अन्य वर्ग के लिए निःशुल्क ऐसे करें आवेदन :  उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और साथ में मांगे गए सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर 27 दिसंबर, 2017 तक निर्धारित पते पर भेज दें।  keywords ; jobs,govtjobs,bsf,otherjobs

लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2017 भर्ती इंटरव्यू के आधार पर

                            IIM, लखनऊ में लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।                                            IIM, लखनऊ (www.iiml.ac.in)                                           पद का विवरण :  लाइब्रेरी असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यता :  60 प्रतिशत अंकों से MLIS डिग्री के साथ LIBSYS सॉफ्टवेयर व कंप्यूटर की जानकारी एवं 03 वर्ष का अनुभव आयु सीमा :  अधिकतम 35 वर्ष (30 नवंबर, 2017 तक) आवेदन शुल्क :  सभी वर्ग के लिए निःशुल्‍क  चयन प्रक्रिया :  आवेदित अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे करें आवेदन :  उम्मीदवार अपने सीवी को ई-मेल  admin_nc@iiml.ac.in कर दें। सीवी मेल करने की अंतिम तिथि :  20 दिसंबर, 2017 नोट :  साक्षात्कार के लिए टीए/डीए दिए जाने का प्रावधान नहीं है keywords ; jobs,govtjobs,mlis,iim

बीई, बीटेक डिग्री धारक युवाओं के लिए सरकारी भर्ती

              पदों का विवरण :  जीआईएस बिजनेस एनालिस्ट लीड, जीआईएस सॉफ्टवेयर मैनेजर इत्यादि (कुल पद: 06)              शैक्षणिक योग्यता :  संबंधित ट्रेड में बीई, बीटेक डिग्री अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (पदानुसार) या अन्य निर्धारित योग्यताएं व अनुभव             आयु सीमा :  MAPIT के नियमानुसार आवेदन शुल्क :  सभी वर्ग के लिए निःशुल्क             ऐसे करें आवेदन :  उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 13 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।             चयन प्रक्रिया :  आवेदित उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।                                     MAPIT ( www.mapit.gov.in ) keywords ; manager,jobs,govtjobs,mapit