Posts

Showing posts from May 10, 2020

RRB NTPC, Group D Exam Date, Admit Card 2020 : सीघ्र एडमिट कार्ड होंगे जारी, rrbcdg.gov.in पर होते रहें अपडेट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है।  एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी।  सबसे खास बात है कि आप कहीं पर भी हों आपको इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।  Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि आपने आवेदन करते वक्त जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे थे वह आपके पास होना चाहिए।  एडमिट कार्ड  rrbcdg.gov.in   पर जारी होते ही मैसेज और ईमेल आएगा। उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।  एडमिट कार्ड आरआरबी एनटीपीसी की रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें।  बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and job

UPPSC 2020 PCS / ACF / RFO के लिए पंजीकरण शुरू: आवेदन पत्र का सीधा लिंक यहां देखें

Image
200 रिक्त पदों को भरने के लिए UPPSC PCS / ACF / RFO Registration 2020 @ uppsc.up.nic.in शुरू होता है।  UPPSC एप्लीकेशन फॉर्म अभी उपलब्ध है।  यहां विस्तृत आवेदन प्रक्रिया की जांच करें और UPPSC पीसीएस अधिसूचना पीडीएफ 2020 डाउनलोड करें। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवाओं में 200 रिक्तियों की भर्ती के लिए आधिकारिक UPPSC PCS अधिसूचना पीडीएफ को uppsc.up.nic.in पर जारी किया है।  यूपीपीएससी पीसीएस 2020 की ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो चुकी है।  इसके अलावा, हमने सीधे लिंक के नीचे साझा किया है, जिस पर उम्मीदवार सीधे यूपीपीएससी पीसीएस कंबाइंड स्टेट / अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) परीक्षा 2020, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) या रेंज वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।   यूपीपीएससी भर्ती 2020 के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करें। सबसे पहले, नीचे यूपीपीएससी पीसीएस अधिसूचना पीडीएफ 2020 डाउनलोड करें। Register Online for UPPSC PCS 2020 - Direct Link यूपीपीएस

12460 शिक्षक भर्ती 2019 के आवेदकों की बढ़ी बेचैनी, अब तक नहीं निपटा तीन साल से चला आ रहा विवाद

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 12,460 शिक्षक भर्ती के हजारों आवेदकों की बेचैनी बढ़ गई है।  इस भर्ती में जीरो जनपद का विवाद तीन साल से चला आ रहा है। प्रभावित अभ्यर्थियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ करें।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs 12460 शिक्षक भर्ती 15 दिसम्बर 2016 को शुरू हुई थी। भर्ती में 51 जिलों में पद थे और 24 जिलों में पद शून्य थे अर्थात वहां एक भी पद नहीं था।  लिहाजा सरकार ने इन 24 जिले के अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता के आधार पर 51 जिलों में किसी एक में आवेदन करने का अवसर दिया था। प्रदेश में सरकार बदलने पर 23 मार्च 2017 को सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गई। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  मुख्यमंत्री की पहल पर 16 अप्रैल 2018 को दोबारा भर्ती शुरू हुई। एक मई 2018 को 51 जनपदों के लगभग 4000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। शेष 24 जिलों (शून्य जनपद) में चयनित

69 हजार शिक्षक भर्ती : बेसिक शिक्षा परिषद ने मांगा ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए सभी 75 जिलों का विकल्प भरेंगे। परिषद की ओर से सभी जिलों में विकल्प भरने का नियम पहली बार लागू किया गया है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों के मनपसंद जिलों का विकल्प भरने को कहा गया था। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना के अनुसार 18 मई से छह जून तक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर खाली पदों का विवरण उपलब्ध होगा।  Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms सफल अभयर्थी 18 से 26 मई की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  कहा गया कि अभयर्थी 75 जिलों में विकल्प भरें और अपने गुणांक, भारांक और रेटिंग और निर्धारित जिले में तीन से छह जून 2020 के बीच होने वाली काउंसलिंग में भाग लें।   सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि काउंसलिंग

69000 शिक्षक भर्ती : भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, पांच जिलों में दो हजार से अधिक पद

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शासन की ओर से जिलेवार रिक्त पदों का विवरण जारी कर दिया गया है।  विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना में सबसे अधिक 2500 पदों पर सीतापुर जिले में भर्ती होगी। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  इसके अलावा हरदोई में 2450, जौनपुर में 2270, कुशीनगर में 2220, बदायूं और लखीमपुर खीरी में 2100 पद और गाजीपुर में 1920, बलिया में 1600, आजमगढ़ में 1550, कन्नौज में 1500 पदों के साथ गाजियाबाद में सबसे कम कुछ पदों पर भर्ती होने वाली हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  शासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में दो हजार से अधिक और 31 जिलों में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।  लखनऊ में 150, नोएडा में 140, प्रयागराज में 990, गोरखपुर में 1250 पदों पर भर्ती की जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 रिक्त पदों पर भर्ती : निदेशालय ने भर्ती के लिए भेजा दूसरा रिमाइंडर, निदेशालय पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने का दबाव

प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पड़े ३९०० पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने शासन को दूसरा रिमांडर भेज दिया है।  रिमांडर में कहा गया है कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाना है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  जल्द ही इस बारे में शासन स्तर से कोई दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा, ताकि भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के ३९०० रिक्त पद चिह्नित किए हैं और लॉक डाउन से पहले इन पदों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है।  रिक्त पदों पर भर्ती तभी शुरू होगी, जब उच्च शिक्षा निदेशालय इन पदों का अधिचायन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजेगा। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day  शासन से मंजूरी मिलने के इंतजार में भर्ती फंसी हुई है।  रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद डेढ़ साल से चल रही है लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से भर्ती अटक जा रही है। डेढ़ साल पहले उच्च शिक्षा निदेशालय ने ५३४ पदों पर भर्ती के लिए

यूपी पीसीएस-PCS परीक्षा 2020 : विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए अब 04 जून, 2020 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-PCS ) परीक्षा 2020 के तहत एक अधिसूचना जारी की गई है।  यह भर्तियां सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए निकाली गई हैं।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास एक और मौका है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या आगे दी गई विज्ञप्ति को जरूर पढ़ें। पदों का विवरण : पदों का नाम :  सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी आयु सीमा:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad शैक्षिक योग्यता:  उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इस प्रकार हैं-  किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना व अन्य पूछे गए डिग्री का होना अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।   महत्वपूर्ण तिथियां:  ऑफ़लाइन आवेदन पत

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR) में अनेक पदों पर भर्तियां, 22 मई 2020 तक करें आवेदन

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  पैरामेडिकल स्टाफ (स्टाफ नर्स / नर्सिंग अधीक्षक), फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल अटेंडेंट (लेवल -1) और कॉन्ट्रैक्ट प्रैक्टिशनर (जीडीएमओ) की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home  अपनी आधिकारिक वेबसाइट Eastcoastrail.indianrailways.gov.in के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार 22 मई 2020 तक या उससे पहले ईमेल द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं। पदों का विवरण- नर्सिंग अधीक्षक - 255 पद फार्मासिस्ट - 51 पद ड्रेसर / ओटीए / अस्पताल परिचारक (स्तर -1) - 255 पद कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर (GDMO) - 102 पद Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment आयु सीमा: नर्सिंग अधीक्षक - 20 से 38 वर्ष फार्मासिस्ट - 20 से 35 वर्ष ड्रेसर / ओटीए / अस्पताल परिचारक (स्तर -1) - 18 से 33 वर्ष जीडीएमओ - 53 वर्ष Top career Making Options for women in India and Abroad आवेदन कैसे करें- योग्य उम्मीदवार 22 मई 2020 को या उससे पहले ईमेल आईडी srdmohkur@gmail.com

Get paid to watch $400 to $500/ Month Watching Movie Previews

Between all the different ways to earn extra money from home, this is not really talked about.  But despite its popularity (or lack thereof), it is actually a gold mine.   So let me get you on this secret: there are companies that will gladly pay you to watch only short videos.  You can easily make up to $400 -$ 500 for this simple task.  And no matter where you live, you can get a piece of the action. Get Paid to watch real movies!   Believe it or not, you can find movies to watch- real movies!  This is called theater check, when companies pay regular people to attend movie premieres or shows.   Movie studios and theaters need to collect data on the types of viewers who visit their movie premieres.   Number of ticket buyers in early days;  Which screening times are most popular;  What previews are being shown.  All these questions need to be answered, and they should be done by a regular person like you.   You are basically a secret shopper, but for movies.   If this sou

Tata मेमोरियल सेंटर (TMC) में अनेक पदों पर भर्तियां, 14 जून, 2020 तक करें आवेदन

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) नौकरी की अधिसूचना: Tata मेमोरियल सेंटर (TMC) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 14 जून, 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad  पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे दिए जा रहे हैं। आयु सीमा: अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 जून 2020 Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 14 जून 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए   यहां क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट के लिए   यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें ...

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल, जूनियर कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट और चीफ कंसल्टेंट के अनेक पदों की भर्तियाँ, 15 जून, 2020 तक करें आवेदन

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रशिक्षण ईकाई के तहत यंग प्रोफेशनल, जूनियर कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट और चीफ कंसल्टेंट के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।  पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले यानी 15 जून, 2020 (06:00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  उम्मीदवार महत्वपूर्ण तिथि, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि से अवगत होकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करें। महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन पत्र जमा करने की प्रांरभिक तिथि : 13 मई, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जून, 2020 (06:00 बजे) तक आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा के लिए आवेदक आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs पदों का विवरणः पदों का नामः       यंग प्रोफेशनल, जूनियर कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट और चीफ कंसल्टेंट के पद पदों की संख्या: कुल 50 पद शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षिक योग्यताएं पदों के अनुसार अलग अ

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में अनेक पदों पर भर्तियां, 22 जून 2020 तक करें आवेदन

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), माइनिंग मेट-सी, बॉयलर-कम-कंप्रेसर अटेंडेंट-ए, विंडिंग इंजन ड्राइवर-बी, ब्लास्टर-बी, अपरेंटिस (माइनिंग मेट) और अपरेंटिस (प्रयोगशाला सहायक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  योग्य उम्मीदवार 18 मई से 22 जून 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 18 मई 2020 सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जून 2020 Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad पदों का विवरण- ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) - 4 पद खनन मेट-सी - 52 पद बॉयलर-कम-कंप्रेसर अटेंडेंट-ए - 3 पोस्ट विंडिंग इंजन ड्राइवर-बी - 14 पद ब्लास्टर-बी - 4 पद अपरेंटिस (खनन मेट) - 53 पद अपरेंटिस (प्रयोगशाला सहायक) - 6 पद Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home आयु सीमा: ग्रेजु

यूपी पीसीएस भर्ती 2020 : UPPSC PCS की आवेदन तिथि 2 जून तक बढ़ी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ एवं एनईओ परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  प्रतियोगी छात्र लॉकडाउन की वजह से तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।  परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया कि अब इसके लिए दो जून तक शु्ल्क जमा किया जा सकेगा।  दो जून तक बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी चार जून तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।  पूर्व में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित थी।  परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोरोना की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन को देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है।  पीसीएस, एसीएफ एंड नैनो 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से शुरू हुआ था।  इसकी परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  प्रतियोगी छात्रों के संगठन भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की ओर से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी।  मोर्चा से जुड़े लोगों ने कहा था कि आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।  सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस