69 हजार शिक्षक भर्ती : बेसिक शिक्षा परिषद ने मांगा ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
 लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए सभी 75 जिलों का विकल्प भरेंगे।
परिषद की ओर से सभी जिलों में विकल्प भरने का नियम पहली बार लागू किया गया है।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती में बेसिक शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों के मनपसंद जिलों का विकल्प भरने को कहा गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना के अनुसार 18 मई से छह जून तक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर खाली पदों का विवरण उपलब्ध होगा। 

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

सफल अभयर्थी 18 से 26 मई की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  कहा गया कि अभयर्थी 75 जिलों में विकल्प भरें और अपने गुणांक, भारांक और रेटिंग और निर्धारित जिले में तीन से छह जून 2020 के बीच होने वाली काउंसलिंग में भाग लें।
  सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि काउंसलिंग में भाग लेने का यह मतलब नहीं है कि नियुक्ति के पात्र हैं।

Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home

 शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यताओं के सत्यापन के बाद अभ्यर्थी को आवंटित जिले में नियुक्ति दी जाएगी।
  काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेख, उसके दो प्रमाणित सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार कोड साइज फोटोग्राफर और सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से निर्धारित आवेदन पत्र सामान्य, ओबीसी के लिए 500।  , एससी-एसटी के लिए 200 का बैंकड्राफ्ट के बारे में काउंसलिंग में भाग लेंगे जबकि विकलांगों के लिए कोई शुल्क नहीं एल  गया है।

Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment

  अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in को लगातार देखते रहें, जिससे उन्हें शिक्षक भर्ती की जानकारी मिलती रहे।
 सभी जिलों के लिए एक आवेदन मान्य:
 सहायक अध्यापक की इस भर्ती में भी अभ्यर्थी की ओर से भरा गया एक ऑफलाइन आवेदन पत्र सभी जिलों में मान्य होगा।

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

 साथ ही शुल्क आदि भी यथावत रखा गया है। 
अभी प्रदेश में लॉकडाउन को देखते हुए काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थी दूसरे जिलों में कैसे पहुंचेंगे इसको लेकर संशय जरूर है।  इस संबंध में जल्द शासन निर्देश दे सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

ESIC Recruitment 2018 ; सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

Recruitment in army from July 21 to 30 in Ambala city