15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती : काउंसलिंग का कार्यक्रम
काउंसिलिंग 26 अक्टूबर से शुरू करने का विस्तृत कार्यक्रम 14 से 19 अक्टूबर : जिला स्तर पर जांच सूची तैयार करजिला चयन समिति से अनुमोदन होगा 20 अक्टूबर : बीएसए की ओर से सूचना जारी होगी 26 अक्टूबर : संबंधित जिले की डायट से प्रशिक्षण पाने वाले और डीएड (विशेष शिक्षा) अभ्यर्थियों को वरीयता वपहले राउंड की काउंसिलिंग 30 अक्टूबर : पहले राउंड की अनंतिम सूची जिला चयनसमिति से अनुमोदित होगी 2 नवंबर : बीएसए श्रेणीवार बची सीटों का विवरण परिषदको उपलब्ध कराएंगे 6 नवंबर : दूसरे राउंड की काउंसिलिंग और इसमें दूसरे जिले की डायट से प्रशिक्षण पाने वाले या डीएड वाले अभ्यर्थीशामिल होंगे 10 नवंबर : दूसरे राउंड की चयन सूची जारी की जाएगी। परिषद को प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का सारा रिकॉर्ड एक पखवारे पहले ही मिल चुका था। आठ दिन आवेदनों की छानबीन चली और अब काउंसिलिंग 26 अक्टूबर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि इसमें दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद अनंतिम सूची जारी क...