Posts

Showing posts from November 18, 2018

ग्राम लेखाकार अधिकारी के कुल 61 पदों पर भर्तियां ; 12वीं पास करें आवेदन

Image
कर्नाटक सरकार में ग्राम लेखाकार अधिकारी के कुल 61 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।  इन पदों पर केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं जिसने सीबीएसई या आईसीएसई से 12वीं पास की हो।  आवेदन पत्र जमा करने की तारीख शुरू हो रही है- 14 नवंबर 2018 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018 इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए  http://hassan-va.kar.nic.in  पर क्लिक करें।                        साभार हिंदुस्तान.कॉम

डिजिटल में करियर बनाने वालों के लिए फेसबुक दे रहा है मौका, पढ़ें पूरी खुशखबर

Image
सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फेसबुक ने कहा है उसका उद्देश्य 2021 तक 50 लाख लोगों को डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।  कंपनी अपने कारोबार के विस्तार और वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाएगी। भारत को एक प्रमुख बाजार मानने वाली अमेरिकी कंपनी विभिन्न पहलों के जरिए पहले ही दस लाख लोगों को प्रशिक्षण दे चुकी है।  भारत, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए फेसबुक की सार्वजनिक नीति मामलों की निदेशक अंखी दास ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘फेसबुक छोटे कारोबारियों की वैश्विक अर्थव्यवस्था तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए हम विभिन्न संगठनों के साथ करार कर रहे हैं।  हम 2021 तक 50 लाख और लोगों को डिजिटल कौशल और वैश्विक बाजार के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा कि फेसबुक दस कार्यक्रमों के जरिए पहले ही 150 शहरों और 48,000 गांवों में 50 साझीदारों के साथ मिलकर दस लाख लोगों को प्रशिक्षित कर चुका है।  दास ने कहा, ‘फेसबुक में हम चाहते हैं कि भारत में प्रत्येक व्यक्त

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती 2018 ; जूडिशियल सर्विस के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित

Image
दिल्ली हाईकोर्ट ने जूडिशियल सर्विस के तहत 50 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 है।  पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : जूडिशियल सर्विस, कुल पद : 50 (अनारक्षित 40) योग्यता :  -भारत में विधि द्वारा स्थापित अधिवक्ता अधिनियम 1961 के प्रारूप में मान्य किसी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (व्यावसायिक)/ एलएलबी  प्रोफेशनल) की उपाधि होनी चाहिए। -एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे या परीक्षा में शामिल छात्र भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा के समय पास होने का प्रमाण पत्र देना होगा। वेतनमान :  56100-177500 रुपये। सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार। चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन तीन स्तरीय परीक्षा के जरिये किया जाएगा। -इसमें प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी शामिल है। -पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय) होगी। -दूसरे चरण में लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) हो

अध्यापकों के लिए ये एक बड़ी खबर ; स्कूल से बेहतर है ट्यूशन पढ़ाना, कमाई भी ज्यादा

Image
हाल ही मैं हुए सर्वे की बात करें तो भारत एक ऐसा देश दैं जहां के बच्चे सबसे ज्यादा मात्रा मैं ट्यूशन पढ़ते हैं।  अगर आंकड़ों की मानें तो 74 फीसदी बच्चे भारत में ट्यूशन पढ़ते हैं।  भारत के अध्यापकों के लिए ये एक बड़ी खबर है। इन आंकड़ों में कहीं न कहीं अभिभावकों का भी योगदान है।  क्योंकि वे भी अपने बच्चों को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं और इसलिए वे ट्यूशन्स का सहारा लेते हैं। ये बात भी आंकड़ों के आधार पर कही गई है।  66 फीसदी पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजते हैं। ये आंकड़े इस बात को सिद्ध करते हैं कि भारत में पढ़ाई को कितना महत्व दिया जाता है।  आपको बता दें कि इस सर्वे में भारत के अलावा 9 देश और शामिल थे जिसमें भारत ने पहला स्थान हासिल किया है।                            साभार अमरउजाला.कॉम

कलकत्ता उच्च न्यायालय भर्ती 2018 ; ग्रुप-बी और सी श्रेणी के पदों के लिए आवेदन

Image
कलकत्ता भर्ती उच्च न्यायालय में अनेक पदों के लिए आवेदन निकले हैं।  भर्तियां कुल 50 पदों के लिए हो रही हैं।  इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 निर्धारित की गई है। पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।  समूह शिक्षा योग्यता- समूह-बी और सी श्रेणी में सभी पदों के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए और कम से कम एक मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर प्रशिक्षण में एक प्रमाणपत्र और कंप्यूटर ऑपरेशन पारित किया होना आवश्यक है। (i) एलडीसी के लिए अंग्रेजी में टाइप-लेखन का ज्ञान बेहतर होना जरूरी है। (ii) अंग्रेजी आशुलिपिक (मूल ग्रेड) के लिए नीचे वाली स्लाइड में दिए लिक पर क्लिक कर देख सकते हैं। (iii) बंगाली आशुलिपिक (बेसिक ग्रेड) के लिए, एक सुगम पांडुलिपि से न्यूनतम टाइपिंग गति 10 मिनट @ 20 w.p.m. बंगाली में और न्यूनतम गति @ 60 w.p.m. बंगाली शॉर्टैंड में और कंप्यूटर ऑपरेशन में ज्ञान की आवश्यकता है और जानकारी के लिए विज्ञापन देखें। आयु सीमा-  उम्मीदवार आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर

लेखाकार अधिकारी के 61 पदों पर आवेदन ; अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018

कर्नाटक भर्ती सरकार में अनेक पदों के लिए आवेदन निकले हैं।   कुल 61 पदों के लिए ये भर्तियां हो रही हैं  लेखाकार अधिकारी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 20 दिसंबर जो कि अंतिम तिथि है उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।  पदों का नाम                   पदों की संख्या               वेतन ग्राम लेखाकार अधिकारी                 61                       ₹ 21,400 - 42,000 /- शिक्षा योग्यता- केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं जिसने सीबीएसई या आईसीएसई से 12वीं पास की हो। महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन पत्र जमा करने की तारीख शुरू हो रही है- 14 नवंबर 2018 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018 ऐसे करें आवेदन- पात्र उम्मीदवार 14 नवंबर 2018 से 20 दिसंबर 2018 तक हसन जिला की वेबसाइट (http://hassan-va.kar.nic.in/) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।     नौकरी स्थान:   हसन, कर्नाटक       चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार पर आधारित होगा। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए   यहां क्लिक करें... सीधे आवेदन करने के लिए   यहां क्लिक करें... ऑफिशियल वेबसाइट के लिए  यहां क्लिक करें...

सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के 197 पदों पर सीधी भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 05 जनवरी

राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने राजस्थान न्यायिक सेवा के तहत सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के 197 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख  05 जनवरी है। आवेदन वर्ष 2018 और 2019 के लिए संयुक्त रूप से मंगवाए गए हैं। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।  पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार है : सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुल पद 197 (अनारक्षित 103) वर्ष के आधार पर रिक्तियों का विवरण : वर्ष 2018 के लिए रिक्तियां इस प्रकार हैं : सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुल पद 86 (अनारक्षित 45) वर्ष 2019 के लिए रिक्तियां इस प्रकार हैं : सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुल पद 111 (अनारक्षित 58) सूचना :  उपरोक्त कुल 197 पदों में से 55 पद श्रेणी के अनुसार महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शैक्षणिक योग्यताः -भारत में विधि द्वारा स्थापि

दिल्ली टीचर भर्ती 2018 ; असिस्टेंट टीचर, टीजीटी एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली, समाज कल्याण विभाग ने असिस्टेंट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर एवं ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  मूक बधिर विद्यालयों, मानसिक रूप से मंद बच्चों एवं दृष्टिहीन विद्यालयों में टीचर के 92 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।  इन पदों पर नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए किया जायेगा।  योग्य उम्मीदवार 7 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2018, शाम 5 बजे तक पदों का विवरण: कुल पद- 92 बधिर एवं गूंगे स्कूल- असिस्टेंट टीचर (AT)- 44 पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 23 पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 14 पद मानसिक रूप से मंद बच्चों के स्कूल- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 2 पद दृष्टिहीन स्कूल- असिस्टेंट टीचर (AT)- 3 पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 4 पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 2 पद शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट टीचर (AT)- 12वीं पास होने के साथ स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा।