Posts

Showing posts from April 12, 2020

ईटीटी शिक्षकों के 1664 पदों पर भर्तियां, 5 मई 2020 तक करें आवेदन

स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट पंजाब ने ईटीटी शिक्षकों के 1664 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  अब ईटीटी शिक्षक पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। How to Increase your skills to stay in your job?  स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के एजूकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड पंजाब ने ईटीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 मार्च 2020 से ऑफलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू की थी।  भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ईटीटी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 23-03-2020 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31-03-2020 कर दिया गया था।   लेकिन लॉकडाउन बढ़ने और कोरोनावायरस को प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आवेदन की आखिरी डेट एक बार फिर बढ़ाकर 05-05-2020 दी है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about   रिक्त पदों का नाम- ईटीटी टीचर   पदों की संख्या - 1664   आयु सीमा - 01-01-2020 को आवेदक की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।   आवेदन शुल्क - सामान्य के लिए 1000 रुपये, एससी / एसएसटी को 500 रुपये और पूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं। Career in Criminology:

ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) में अनेक पदों पर भर्तियां, 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ फार्मास्युटिकल्स डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स मिनिस्ट्री और मिनिस्ट्री ऑफ मिनिस्ट्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 या उससे पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020 पदों का विवरण- जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर (ऑल इंडिया) - 20 पद गुवाहाटी, असम में कार्यकारी - 1 पद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यकारी - 1 पद  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सहायक महाप्रबंधक - 1 पद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रबंधक - 1 पद Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about आयु सीमा: सहायक महाप्रबंधक - 45 वर्ष प्रबंधक - 35 वर्ष जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 30 वर्ष क

एचसी राजस्थान (HCRAJ) में 1760 जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पदों के लिए भर्तियां, 27 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

एचसी राजस्थान (HCRAJ) ने 1760 जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी की।  इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई विस्तृत जानकारी की जांच कर सकते हैं और hcraj.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!   HCRAJ भर्ती 2020 विवरण:   पद: जूनियर न्यायिक सहायक  पदों की संख्या: 268   वेतनमान : 20800 - 65900 / - स्तर 5   पद: क्लर्क ग्रेड II  पदों की संख्या: 08   वेतनमान : 20800 - 65900 / - स्तर 5 Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about   पद: जूनियर असिस्टेंट  पदों की संख्या: 18   वेतनमान : 20800 - 65900 / - स्तर 5   पद: क्लर्क ग्रेड- II (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) - नॉन-टीएसपी  पदों की संख्या: 1056   वेतनमान : 20800 - 65900 / - स्तर 5   पद: क्लर्क ग्रेड- II (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) टीएसपी  पदों की संख्या: 61   वेतनमान : 20800 - 65900 / - स्तर 5   पद: जूनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी) नॉन-टीए

नीट पीजी और एमडीएस 2020 काउंसलिंग शेड्यूल जारी हुआ, पहले राउंड की काउंसलिंग राज्यों द्वारा 20 अप्रैल से

भारत सरकार के हेल्थ सर्विसेज और मेडिकल काउंसलिंग समिति के डीजी की ओर से नीट पीजी 2020 और नीट एमडीएस 2020 काउंसलिंग शेड्यूल को लेकर एक अर्जेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs इस नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट पीजी 2020 और नीट एमडीएस 2020 (state) की पहले राउंड की काउंसलिंग राज्यों द्वारा 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी।  पहले राउंड की काउंसलिंग राज्यों में 4 मई तक चलेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य की काउंसिल प्राधिकरों से संपर्क किया जा सकता है। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about जानकारी के अनुसार, दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल के बारे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। क्योंकि ऐसे में छात्रों को इधर-उधर जाना संभव नहीं है। डीजी हेल्थ सर्विसेज की इस नोटिस के अनुसार इस संबंध में एमसीआई की वेबसाइट

लेखपाल के 5200 पदों पर भर्ती : भर्ती प्रक्रिया लॉकडाउन बाद शुरू करने की तैयारी, राजस्व परिषद ने आयोग को भेजा प्रस्ताव

राज्य परिषद में लेखपाल के 5200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के बाद तुरंत शुरू करने की तैयारी है। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! भर्ती प्रक्रिया को लेकर संसय की स्थिति साफ हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्तियों की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व परिषद ने आयोग को इस संबंध में भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। एक साल से लटकी है भर्ती राजस्व परिषद में लेखपाल के कुल 30837 पद हैं। इसमें से 24000 पद भरे हुए हैं। शेष पद खाली हैं।  लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। वजह, राजस्व परिषद लेखपालों की भर्ती करता रहा है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  राज्य सरकार ने समूह ग तक के पदों पर भर्ती का अधिकार दे दिया है। कुछ अधिकारी चाहते थे कि राजस्व परिषद के पास ही लेखपालों की भर्ती का अधिकार रहे। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से ही भर्ती कराने पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके बाद एक साल से लटकी भर्ती प्रक्

शिक्षकों के 2182 पदों पर भर्तियां, 5 मई 2020 तक करें आवेदन

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान के तहत मास्टर/मिस्ट्रेस कैडर में 2182 वैकेंसी निकली हैं।  इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 5 मई कर दिया गया है।  ऐसे में अगर अभी तक आपने सर्व शिक्षा अभियान मास्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन नहीं किया तो आप एसएसए की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई थी। शिक्षकों की भर्तियां मैथ्स, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश, सोशल साइंस और पंजाब भाषाओं के अध्यापन कार्य के लिए की जाएंगी। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about पद व रिक्तियां: मास्टर कैडर - 2182 पद विषय इंग्लिश- 880 पद साइंस - 700 पद मैथ्स - 450 पद पंजाबी- 60 पद सोशल स्टडीज - 52 पद हिन्दी - 40 पद Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष आवेदन फीस : जनरल व ओबीसी - 1000 रुपये एससी, एसटी - 500 रुपये एक

ONGC में मेडिकल ऑफिसर-फील्ड ड्यूटी के पदों पर भर्तियाँ, चयन ऑनलाइन साक्षात्कार से 24 अप्रैल 2020 को

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने मेडिकल ऑफिसर-फील्ड ड्यूटी के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।  योग्य उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 या उससे पहले ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। Top Career Options After ITI Courses in India and Abroad   अधिसूचना विवरण:  विज्ञापन संख्या: HRD / R & P / Medics / 1/2020   ONGC  डॉक्टर महत्वपूर्ण तिथियाँ :  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 24 अप्रैल 2020 (शुक्रवार)   ONGC रिक्ति विवरण: अनुबंध चिकित्सा अधिकारी-फील्ड ड्यूटी - 4 पद Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about   ओएनजीसी डॉक्टर का वेतन:  रुपये।  75,000 / -   ओएनजीसी डॉक्टर जॉब्स 2020 के लिए पात्रता मानदंड:  एमसीआई / राज्य चिकित्सा परिषद के साथ वैध पंजीकरण के साथ एमबीबीएस Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   ओएनजीसी डॉक्टर जॉब्स 2020 के लिए चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीदवारों को स्काइप या व्हाट्सएप या जूम के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार क

CBSE- Central board of secondary examination : कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के पाठ्यक्रम को छोटा करने की तैयारी

वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सीबीएसई केंद्र य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- Central board of secondary examination) छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम में बदलाव कर सकता है। List of Top Online Survey Sites that pay Real Money ये बदलाव कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए हैं। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए एनसीईआरटी द्वारा ने एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया है।  इस कैलेंडर के मुताबित बच्चे क्या करेंगे? कैसे पढ़ाई करेंगे? क्या उनका रूटीन होगा? ये सब कैलेंडर के मुताबिक होगा। पर 9वीं से 12वीं तक कक्षा के छात्रों के लिए अभी हालात ऐसे ही है। List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money  सीबीएसई इन कक्षाओं की समीक्षा कर रहा है।  ऐसे में इस पर भी विचार किया जा रहा है कि 9 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए सिलेबस छोटा होगा या नहीं। लॉकडाउन के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- Central Board of Secondary Education) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे स्कूल की फीस और शिक्षकों के वेतन के मुद्दे पर विचार करें। Top Caree

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 22 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने हैं।  बीओबी ने चीफ रिस्क ऑफिसर (CRO) के पदों पर नौकरी पाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।  जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about पदों का विवरण : पद का नाम :                           पद की संख्या: चीफ रिस्क ऑफिसर (CRO)           01 पद आयु सीमा (13 अप्रैल 2020 तक): इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about महत्वपूर्ण तिथि :  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 22 अप्रैल, 2020 शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त / अनुमोदित, सरकार निकाय / एआईसीटीई) किसी भी स्ट्रीम में स्नातक / परास्नातक होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। Career in Food Science: Learn about food science courses, syl

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, इस तरह की पढ़ाई शुरू करने वाला यूपी पहला राज्य

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है।  बेसिक शिक्षा विभाग ने यूनिसेफ की मदद से तैयार मोबाइल एप से बच्चों को पढ़ाने की रणनीति बनाई है। विभाग का दावा है कि देश में सबसे पहले यूपी में इस एप से बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।  बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि लॉकडाउन में परिषदीय स्कूलों के बच्चों में टॉप पैरेंट मोबाइल एप से भाषा ज्ञान की नींव मजबूत की जा रही है।  बच्चों के होमवर्क में अभिभावकों की सहभागिता भी बनाई जा रही है। चिम्पल मोबाइल एप से बच्चे खेल, पहेली, कहानी के जरिए पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं। मै मस्ती मोबाइल एप से रोचक तरीकों से न सिर्फ बच्चों में गणित का डर दूर किया जा रहा है, बल्कि बच्चों में गणित की नींव भी मजबूत की जा रही है। बोलो गूगल एप से बच्चों में हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने की क्षमता का विकास किया जा रहा है।    दूरदर्शन और आकाशवाणी की भी लेंगे मदद  विजय किरन ने बताया कि जो बच्चे स्मार्टफोन एवं दीक्षा पोर्टल से नहीं जुड़ सकते हैं या सामग्री प्राप्त नहीं कर सकते हैं उनके लिए विभाग उप्र. दूरदर्शन पर एक से दो घंट

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के 339 पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 15 मई, 2020 तक

कर्नाटक वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के पद पर आवेदन मांगे गए हैं।  इन पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास 15 मई, 2020 तक का समय है।  इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews पदों का विवरण : पदों का नाम :               पदों की संख्या : फारेस्ट गार्ड                        339 आयु सीमा : इन पदों के लिए उम्मीदवाराें की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide महत्वपूर्ण तिथियां:  आवेदन पत्र जमा करने की पूर्व तिथि: 16 मार्च, 2020  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मई, 2020   शैक्षिक योग्यता:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार योग्यताओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई अधिकारिक अधिसूचना देखें। Top Success mantras for college students and young professionals आवेदन प्रक्रिया:  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा 629 पदों के लिए 10 वीं / 12 वीं / शिक्षा पास युवाओं के लिए भर्तियां, 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

अगर आप 10 वीं / 12 वीं / शिक्षा पास युवा हैं तो डीडीए भर्ती 2020 के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर आपके पास है ... जी हां दोस्तों, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा घोषित 629 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू  है और सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए डीडीए भर्ती 2020 किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  डीडीए भर्ती 2020 के तहत आवेदन कर आप डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट अकाउंटेंट आदि पदों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।  डीडीए भर्ती 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2020 से शुरू हो गई है जिसके तहत उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   उल्लेखनीय है कि डीडीए भर्ती 2020 के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about  पिछले दिनों दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुद्धिपत्र जारी किया है जिसके तहत 629 पदों के लिए घोषित अधिसूचना है जिस

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली सरकार ने बस चालकों की भर्ती के लिए एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।  डीटीसी भर्ती 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 06 जून 2020 या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।  10 वीं कक्षा में डीटीसी चालक भर्ती 2020 के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड।   उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  डीटीसी बस भर्ती 2020 के अधिक विवरण इस लेख में नीचे दिए गए हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about डीटीसी बस चालक महत्वपूर्ण तिथि:  आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 जून 2019   डीटीसी बस चालक 2020 रिक्ति विवरण:  बस ड्राइवर पोस्ट   डीटीसी बस चालक पदों के लिए पात्रता मानदंड 2020  शैक्षिक योग्यता और अनुभव:  उम्मीदवार 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए  हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about   आयु सीमा:  50 साल  अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना की जाँच करें   डीटीसी बस ड्राइवर पदों के

आर्मी भर्ती रैली 2020 : 8वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का अवसर, ऑनलाइन करें आवेदन

आप अगर भारतीय सेना में काम करना चाहते हैं, तो इच्छुक आवेदकों के लिए गोल्डन चांस है।  इस बार इस आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में किया जा रहा है।  आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money योग्यता  : अलग-अलग पोस्ट के अनुसार इसके लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन शुरू हो चुका है, आप आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है। आयु सीमा: आवेदन का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 (दोनो तारीखें शामिल) से पहले होना चाहिए। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about चयन प्रक्रिया: आवेदकों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें पुलअप, 9 फीट खाई को पार करना, जिग जैग बैलेंस बनाना आदि होगा।  ध्यान रहे कि रैली का आयोजन समुद्र तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। इसके अलावा रैली की साइट पर ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को आगे लिखित परीक्षा के लिए वेन

नाल्को में 120 इंजीनियर के पदों पर भर्तियाँ, अब 02 मई 2020 तक करें आवेदन

Image
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने इंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।   जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण यह फैसला लिया गया है।  नए नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल निर्धारित की गई थी।  नाल्को ने 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  इसके तहत सिविल, नाज़िल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती की जाएगी।  इन पदों के लिए एसजी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार अपलाई कर सकते हैं। Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get?  नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने ग्रेजुएट्स इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एसजी या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 3

राजस्व विभाग में विलेज अकाउंटेंट के 34 पदों पर भर्तियाँ, 12वीं पास 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

राजस्व विभाग, हसन ने विलेज अकाउंटेंट  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राजस्व विभाग, हसन भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students राजस्व विभाग में निकली विलेज अकाउंटेंट पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020 राजस्व विभाग, हसन विलेज अकाउंटेंट  रिक्ति विवरण: विलेज अकाउंटेंट : 34 पद Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! विलेज अकाउंटेंट की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा: उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास किया हो. आयु सीमा: 18 वर्ष से 35 वर्ष। वेतन: 21,400 से 42,000 रुपया प्रति माह। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about आवेदन कैसे करें: इच्छुक व्यक्ति 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राजस्व विभाग, हसन भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।  व्यक्तियों को आवेदन करने से पहले राज

घर बैठे मिलेगी डिग्री, 12वीं के बाद IGNOU से कर सकते हैं ये कोर्स

अगर आप 12वीं पास हैं और आगे की पढ़ाई घर बैठे करना चाहते हैं तो इग्नू के डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विभिन्न डिस्टेंस प्रोग्राम में एडमिशन देता है।  इग्नू में स्नातकोत्तर, स्नातक (ग्रेजुएट), डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन दो सत्रों में यानी कि जुलाई और जनवरी माह में किया जाता है।  जनवरी 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about  लेकिन स्टूडेंट्स के पास जुलाई सत्र में एडमिशन लेने का मौका है। इग्नू के बैचलर्स प्रोग्राम की लिस्ट नीचे दी गई है। इग्नू डिस्डेंस लर्निंग बैचलर्स प्रोग्राम लिस्ट बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (Bachelor Preparatory Programme (BPP)शिक्षा में स्नातक (Bachelor of Education (BEd) बैचलर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) (Bachelor of Arts (Hindi) बैचलर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेज़ी) (Bachelor of Arts (English) बैचलर ऑफ आर्ट्स (उर्दू) (Bachelor of Arts (Urdu) बैचलर ऑफ आर्ट्स (पर्यटन अध्ययन) (Bachelor of Arts (Tourism St

भारतीय सर्वेक्षण विभाग में मोटर ड्राइवर-कम- मैकेनिक 14 पदों पर भर्तियाँ, 30 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

भारतीय सर्वेक्षण विभाग (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  ये भर्तियां मोटर ड्राइवर-कम- मैकेनिक के पदों पर की जा रही हैं। इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 थी। जिसे अब  बढ़ा दिया गया है। पदों का विवरण :  पद का नाम :                            पदों की संख्या : मोटर ड्राइवर-कम- मैकेनिक            14 पद आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित है। महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2020 शैक्षिक योग्यता :  आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा में उर्त्तीण होना आवश्यक है। अन्य डिग्री व डिप्लोमा की जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। आवेदन की प्रक्रिया: चरण 1 : सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट या आगे दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। चरण 2 : सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्व पढ़ें, अब दिए गए दिशा-निर्देशो

यूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास : कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से शुरू होगी

यूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी।  इसके लिए दीक्षा पोर्टल व माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट व वीडियो को पहले डाउनलोड करना होगा। पढ़ाई के तरीके व अन्य निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से शुरू होगी।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।  अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए सबसे पहले डीआईओएस के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें सब तय करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान कितना पाठ्यक्रम पूरा करना है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-बुक व दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षकों को उपलब्ध कराना होगा। स्कूल को समयसारिणी बनानी होगी और सुबह 8 से 2 बजे तक डेढ़ से दो घण्टे के पीरियड में पढ़ाई करवानी होगी। सभी विषय शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों के साथ अलग व्हाट्सग्रुप बनाना होगा। समय सारिणी सभी व

स्कॉलरशिप : 75 हजार रुपये जीतने का मौका, देखें डीटेल्स

स्कूल और कॉलेज के 10 से 24 साल तक के छात्र आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स कॉम्पिटिशन 2020 में हिस्सा ले सकते हैं।  ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (एआईसीटीएसडी) ने इस कॉम्पिटिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।  इसका मुख्य उद्देश्य ग्रेट टेक्नॉलजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2020 के लिए प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करना है।  चुने हुए छात्रों को 75,000 रुपये तक पुरस्कार मिलेगा।  इसके अलावा भी उनको कई अन्य लाभ मिलेंगे जिनके बारे में विस्तार से नीचे जान सकते हैं ... Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment योग्यता: इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता का विवरण नीचे दिया गया है। * आवेदक किसी स्कूल या कॉलेज का छात्र हो या उसे राष्ट्रीय स्तर पर अपने गणित के कौशल का प्रदर्शन करने और टेक्नॉलजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2020 बनने का शौक हो। * इसके लिए 10 से 24 साल आयु वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about क्या लाभ मिलेगा? * 75,000 रुपये तक पुरस्कार की राशि। * एआईसीटीएसडी क

IGNOU assignment writing and submission guidelines: जानें, कैसे लिखना है असाइनमेंट

लॉकडाउन के बीच इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने स्टूडेंट्स को काफी राहत दी है।  असाइनमेंट लिखने, जमा करने के तरीके से लेकर जून में होने वाले टीईई (IGNOU June TEE 2020) तक में। इन तीनों के बारे में आपको यहां बताया जा रहा है। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने को लेकर पहले ही एक सूचना जारी की थी। इसमें कहा गया था कि देशभर के सभी स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इग्नू के रीजनल सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ रीजनल सेंटर से संबंधित ई-मेल आईडी लें और अपना असाइनमेंट उस पर भेज दें। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about कैसे बनाना है असाइनमेंट अब इग्नू ने बताया है कि स्टूडेंट्स अपना असाइनमेंट किस तरह बना सकते हैं।  दरअसल, इस संबंध में ट्विटर पर एक स्टूडेंट ने इग्नू से सवाल पूछा था।  स्टूडेंट ने लिखा कि 'मेरे पास असाइनमेंट पेपर्स नहीं हैं। क्या मैं अपने नोटबुक में असाइनमेंट लिख सकती हूं? क्योंकि लॉकडाउन में