आर्मी भर्ती रैली 2020 : 8वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का अवसर, ऑनलाइन करें आवेदन

आप अगर भारतीय सेना में काम करना चाहते हैं, तो इच्छुक आवेदकों के लिए गोल्डन चांस है।
 इस बार इस आर्मी रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में किया जा रहा है।
 आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money

योग्यता :
अलग-अलग पोस्ट के अनुसार इसके लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:
आवेदन शुरू हो चुका है, आप आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है।
आयु सीमा:
आवेदन का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अप्रैल 2003 (दोनो तारीखें शामिल) से पहले होना चाहिए।

Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about

चयन प्रक्रिया:
आवेदकों को रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें पुलअप, 9 फीट खाई को पार करना, जिग जैग बैलेंस बनाना आदि होगा।
 ध्यान रहे कि रैली का आयोजन समुद्र तल से 5000 फीट की ऊंचाई पर होगा। इसके अलावा रैली की साइट पर ही फिजिकल मेजरमेंट भी होगा।
इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को आगे लिखित परीक्षा के लिए वेन्यू पर ही ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

आवेदकों के लिए रैली का आयोजन:
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को 27 मई को बुलाया जाएगा।
 ध्यान रहे कि रैली में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना जरूरी है।
 रैली 27 मई से शुरू होकर 5 जून 2020 तक आयोजित की जाएगी।

Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment

आवेदन करने से पहले जानकारी को अच्छी तरह जरूर पढ़ ले। आपके पास अगर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं है, तो आपकी उम्मीदवारी कभी भी रद्द की जा सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

DSSSB में जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) सहित 536 पदों पर भर्तियाँ, 06 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

बीई, बीटेक डिग्री धारक युवाओं के लिए सरकारी भर्ती