टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती 2016 : टीजीटी के आठ, पीजीटी के 19 विषयों का विद्यालय आवंटन जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के आठ और प्रवक्ता (पीजीटी) के 19 विषयों का विद्यालय आवंटन जारी कर दिया। Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक भर्ती के आठ विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 मार्च और 21 मई जबकि प्रवक्ता के 19 विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 व 19 मार्च को जारी हुआ था। उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक टीजीटी उर्दू, सिलाई, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, बांग्ला, वाणिज्य और कृषि विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थाओं के नाम सहित सूची जारी कर दी गई है। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students पीजीटी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, उर्दू, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, कृषि, संगीत गायन, संगीत वादन, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, तर्कशास्त्र एवं गृह विज्ञान का विद्यालय आवंटन घोषित क...