कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 10 अगस्त 2020 तक

सरकारी नौकरी की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिेए एक बेहद
खुशखबर सामने आई है।
दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राज्य सरकार के कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 जो उम्मीदवार आरपीएससी एएसओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in

पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आरपीएससी एएसओ अप्लीकेशन 2020 प्रॉसेस आगामी 10 जुलाई से आरंभ होना है और आयोग द्वारा आरपीएससी एएसओ अप्लाई ऑनलाइन 2020 के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखे (important dates):
– आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 10 अगस्त 2020
-इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख – 10 अगस्त 2020
– आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख – 10 अगस्त 2020

योग्यता(eligibility):
– उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से मैथमेटिक्स या स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या आईएआरएस, नई दिल्ली से एग्रीकल्चरल स्टैटिस्टिक्स में एमएससी डिग्री प्राप्त की होना अनिवार्य है।

– योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

आवेदन शुल्क (application fees):
– सामान्य – 350
-ओबीसी – 250
-एससी / एसटी- 150

पदों की संख्या(no of posts):
– कुल पद – 11

आयु सीमा (age limit):

– इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिये।
– विभन्न वर्गों के लिए अलग- अलग आयु सीमा रखी गई है आधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

चयन प्रक्रिया (selection process):
– इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन (how to apply)?

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा