Posts

Showing posts from November 25, 2018

टीजीटी, एलडीसी एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट पदों के लिए करें आवेदन ; अन्तिम तारीख 22 दिसंबर 2018

Image
सैनिक स्कूल चित्तौरगढ़ ने टीजीटी, एलडीसी एवं लेबोरेटरी असिस्टेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (22 दिसंबर 2018) के भीतर आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (22 दिसंबर 2018) के भीतर रिक्ति विवरण: टीजीटी- 1 पद एलडीसी- 1 पद लेबोरेटरी असिस्टेंट- 3 पद पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता- टीजीटी- जियोग्राफी एवं पोलिटिकल साइंस/इकोनॉमिक्स/सोशियोलॉजी/हिस्ट्री में से किसी एक विषय के साथ से ग्रेजुएट एवं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयसे सोशल साइंस से बीएड एवं सीटेट. एलडीसी- मैट्रिकुलेशन एवं कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड. आयु सीमा: टीजीटी/लेबोरेटरी असिस्टेंट- 21 से 35 वर्ष एलडीसी- 18 से 50 वर्ष आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती ; आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2019

Image
जम्मू एवं कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन संख्या- 02 of 2018 महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2019 रिक्ति विवरण: प्रोफेसर- 3 पद एसोसिएट प्रोफेसर- 6 पद असिस्टेंट प्रोफेसर- 8 पद पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता- प्रोफेसर- सम्बन्धित विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 10 वर्षों का अनुभव। एसोसिएट प्रोफेसर-  सम्बन्धित विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 8 वर्षों का अनुभव। असिस्टेंट प्रोफेसर- सम्बन्धित विषय में कम से कम 55% अंकों से मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 3 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा: 21 से 50 वर्ष (एससी/एसटी/

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

Image
सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन संख्या: 07/2018-ओपी महत्वपूर्ण तिथि: •  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि: 3 दिसंबर 2018 •  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 जनवरी 201 9 •  ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान की अंतिम तिथि: 3 दिसंबर से 3 जनवरी 2019 पद रिक्ति विवरण: •  ऑफिसर: 28 पद योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: •  ऑफिसर (लीगल): सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ (नियमित पाठ्यक्रम) में डिग्री। •  ऑफिसर (आईटी): सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए / प्रथम श्रेणी बी टेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग / आईटी)। •  ऑफिसर (फाइनेंस एंड अकाउंट): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए / सीएमए / फाइनेंस के साथ प्रथम श्रेणी फुल टाइम एमबीए / फाइनेंस के साथ प्रथम श्रेणी 2 वर्ष की अवधि का फुल टाइम पोस्ट ग्रेज

भारतीय डाक विभाग में नौकरी, मौका हाथ से जाने न दें

Image
भारतीय डाक में मोटर व्हीकल और वेल्डर के अनेक पदों पर भर्तियां हो रही हैं।   ये भर्तियां 15 पदों पर हो रही हैं।  उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में टेक्निकल प्रमाण पत्र एवं अन्य निरेधैरित की गई है।  केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। IP:  कुशल कारीगरों के लिए रिक्तियां कंपनी का नाम-  भारतीय डाक वेबसाइट  का नाम- www.indiapost.gov.in पदों का विवरण -  मोटर व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर इत्यादि के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। कुल पद  - आवेदन के लिए 15 पदो रिक्त हैं। शैक्षणिक योग्यता - पदों कि लिए संबंधित ट्रेड में टेक्निकल प्रमाण पत्र एवं अन्य योग्यता निर्धारित की है। आयु सीमा -  न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रियाः  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फार्म के प्रारूप को डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक भरें। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ वांछनीय दस्तावेजों को संलग्न करके निर्धारित पते पर भेज दें। पत्राचार का प

मिश्र धातु निगम लिमिटेड भर्ती ; असिस्टेंट के दस पदों पर रिक्तियां

Image
मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट के दस पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं।  ये नियुक्तियां एक वर्ष के अनुबंध पर की जाएंगी।  योग्यता :  न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।  अधिकतम आयु :  35 वर्ष।  आवेदन शुल्क :  कोई शुल्क नहीं। वॉक-इन-टेस्ट की निर्धारित  तिथि : 10 दिसंबर 2018 वेबसाइट :  midhani-india.in                    साभार हिंदुस्तान.कॉम

यूपी पुलिस भर्ती 2018 : राज्य पुलिस में 3,000 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य पुलिस में 3,000 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है।  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर को शुरू होगी और 28 दिसंबर, 2018 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 12 पास प्रमाणपत्र या उसके समकक्ष होने की आवश्यकता है।  कुल 3,740 रिक्तियां हैं, जिनमें से 3,012 पद जेल वार्डर (पुरुष) के लिए हैं, 626 पद जेल वार्डर (महिला) के लिए हैं, और 102 पद हॉर्समैन के लिए हैं। यूपी पुलिस भर्ती 2018: रिक्ति विवरण कुल रिक्तियों:  3,740 पोस्ट वार रिक्ति विवरण जेल वार्डर (पुरुष):  3,012 जेल (वार्डर) महिला : 626 घुड़सवार:  102। शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास प्रमाणपत्र होना चाहिए। आयु सीमा: पुरुष उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष नहीं होनी चाहिए। पुरुष और महिला उम्मीदवारों की निचली आयु सीमा 18 वर्ष है। नौकरी से संबंधित विज्ञापन देखने के   लिए क्लिक करें... ऑफिशियल व

यंग प्रोफेशल्स (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती ; अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2018

Image
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यंग प्रोफेशल्स (फाइनेंस) के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं।  इसके तहत कुल 70 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2018 है।  रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : यंग प्रोफेशनल्स (फाइनेंस), पद : 70 (अनारक्षित-37)  योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स/अकाउंट में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा  - आईसीएआई/आईसीडब्ल्यूएआई/एमबीए (फाइनेंस) किया हो।  - इसके साथ ही फाइनेंशियल अकाउंटिंग/बजटिंग/ऑडिट/कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट/फंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यानुभव होना चाहिए।   आयु सीमा :  - अधिकतम 32 वर्ष। आयु की गणना 11 दिसंबर 2018 के आधार पर की जाएगी।  - आयु में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।  वेतन :  60,000 रुपये।  अनुबंध की अवधि :  दो वर्ष।  आवेदन शुल्क :  इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) के कुल 519 पदों पर भर्ती ; 15 दिसंबर 2018 तक करें आवेदन

Image
सीआईएसएफ (CISF) ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) के कुल 519 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  इन पदों के लिए आवेदन करने की निम्नतम योग्यता ग्रेजुएट है।  15 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।  उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पद का नाम-  असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों की संख्या-  कुल 519 पद निम्नतम योग्यता-  ग्रेजुएट उम्र सीमा-  आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। चयन का आधार-  उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट पर Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।  इसके बाद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।  अब अपना आवेदन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीआईजी को भेजें। जैसे- डीआईजी (NZ-1) नई दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई आदि। ज्यादा जानकारी एवं आवेदन करने के लिए    यहां क्लिक

सिक्योरिटी स्क्रीनर्स के 372 पदों पर मौका ; अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018

Image
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) ने सिक्युरिटी स्क्रीनर्स के पदों पर कुल 372 रिक्तियां निकाली हैं।  ये नियुक्तियां तीन साल के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएंगी।  इन पदों पर नियुक्तियां देश में स्थित विभिन्न स्टेशनों के लिए होंगी।  केवल वे उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे, जो उस राज्य के निवासी हैं जहां स्टेशन स्थित है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।  डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है।  सिक्योरिटी स्क्रीनर्स , कुल पद : 372 (स्टेशन के अनुसार पदों का विवरण) मदुरई, पद : 32        तिरुपति, पद : 20 रायपुर, पद : 20        उदयपुर, पद : 20 रांची, पद : 20           वडोदरा, पद : 20  इंदौर, पद : 38          अमृतसर, पद : 52 मंगलौर, पद : 38      भुवनेश्वर, पद : 38 अगरतला, पद : 22    पोर्ट ब्लेयर, पद : 22 चंडीगढ़, पद : 30     योग्यता (उपरोक्त पद) :  किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही नए पैटर्न वाला एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस ) का 12 दिन क