Posts

Showing posts from May 31, 2020

जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया में अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। साधारण ग्रेड चालक, सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी' पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 06 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad महत्वपूर्ण तिथि: ऑफलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें- 06 जुलाई 2020 पदों का विवरण- साधारण ग्रेड चालक : 13 पद आयु सीमा (06 जुलाई 2020)- उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष तय की गई है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment आवेदन कैसे करें इच्छुक व्यक्ति 06 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के लिए   यहां क्लिक करें।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में तकनीकी अधिकारी के अनेक पदों पर भर्तियाँ, चयन 12 जून 2020 को साक्षात्कार से

Image
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और किसान कल्याण मंत्रालय में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं।   तकनीकी अधिकारी के पद आवेदन मांगे गए हैं।  छात्र वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी पा सकते हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  पात्र उम्मीदवार 12 जून 2020 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।    मुख्य तिथियों की जानकारी-  साक्षात्कार तिथि - 12 जून 2020  समय- सुबह 9:30 बजे  तकनीकी अधिकारी - 175 पद  LWO, जोधपुर (reg) - 50 पद  एलसीओ, बीकानेर (राजस्थान) - 50 पद  LCO, जैसलमेर (reg) - 55 पद  एलसीओ, पालनपुर (गुजरात) - 20 पद Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   वेतन-  रु। 3,7,000 / - प्रति माह (फॉर्मेट)   आयु सीमा:  पुरुष उम्मीदवार के लिए - अधिकतम आयु 35 वर्ष  महिला नेताओं के लिए - अधिकतम आयु 40 वर्ष  विज्ञापन पढ़ने और आवेदन करने के लिए   यहां क्लिक करें ...  Official वेबसाइट पर जाने के लिए   यहां क्लिक करें ...

लोकसभा सचिवालय में सुरक्षा सहायक के 49 पदों पर भर्तियाँ, 30 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
लोकसभा सचिवालय भर्ती 2020: लोकसभा सचिवालय में सुरक्षा सहायक (सुरक्षा सहायक) के 17 + 32 (49) पदों के लिए ओवदन आमंत्रित किए गए हैं।   लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली में सुरक्षा सहायक के पदों पर आवदेन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रक्रिया के तहत ओवदन कर सकते हैं।  भर्ती नोटिस के अनुसार, डेप्यूटेशन बेस पर सिक्यूरिटी असिस्टेंट ग्रेड- II के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाना है।   Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  इस पर उसी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत सरकार या राज्य पुलिस संस्थानों या आईबी या काउंटर सचिवालय में पहले से काम कर रहे हों।   इच्छुक उम्मीदवार 30-06-2020 तक आवेदन कर सकते हैं।   भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-  भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 02-06-2020  आवेदन की अंतिम तिथि: 30-06-2020 Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   आयु सीमा - आवेदक की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।   चयन प्रक्रिया और वेतन: योग्य उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।   लेकिन उम्मीदवारों को

69000 शिक्षक भर्ती ; शिक्षामित्र बेहाल, सैकड़ों शिक्षामित्रों को नहीं मिला वेटेज का लाभ

Image
शिक्षामित्र बेहाल हैं। 69000 शिक्षक भर्ती के लिए बड़ी मुश्किल से दो परीक्षाएं पास कीं लेकिन फिर भी वे भर्ती से दूर हैं।  मामला लगभग 120 शिक्षामित्रों का है जिन्होंने विशेष प्रक्रिया के तहत दूरस्थ बीटीसी न करते हुए अपने स्तर से बीटीसी या विशिष्ट बीटीसी की परीक्षा पास की थी इन्न्हें 69000 शिक्षक भर्ती में भारांक का फायदा नहीं दिया जा रहा। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment गोरखपुर में शिक्षामित्र संतोष का भारांक समेत शैक्षिक गुणांक 86 हैं लेकिन इन्हें इसका फायदा नहीं मिला क्योंकि उन्होंने विशिष्ट बीटीसी कर रखा है। वहीं कौशाम्बी के राजेन्द्र कुमार, रायबरेली के राकेश कुमार, आगरा के दलवीर सिंह, महारागंज के प्रदीप, फिरोजाबाद के ओमशरण व सुधीर यादव समेत 120 शिक्षामित्रों को लाभ नहीं मिला।  इन लोगों ने बीटीसी-विशिष्ट बीटीसी कर रखा है लेकिन इनका नाम भी चयन सूची से गायब है।  शिक्षामित्र निदेशालय तक का चक्कर काट रहे हैं लेकिन इन्हें कोई आश्वासन तक नहीं मिल रहा है।  सुप्रीम कोर्ट के इस भर्ती में प्रतिवर्ष 2.5 अंक अधिकतम 25 अंकों का वेटेज दिया जा रहा है। To

ECIL में 70 टेक्निकल ऑफिसर वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, जल्द करें आवेदन

Image
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) द्वारा अनुबंध के आधार पर 70 टेक्निकल ऑफिसर वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  बीई / बीटेक पास उम्मीदवार 04 जून, 2020 से 11 जून, 2020 तक ecil.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।   रिक्ति 2020 विवरण:  पद: तकनीकी अधिकारी Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   रिक्ति की संख्या: 70  वेतनमान: 23000 / - (प्रति माह)   श्रेणीवार ईसीआईएल तकनीकी अधिकारी रिक्ति विवरण  यू.आर.: 36  अन्य पिछड़ा वर्ग: 18  अनुसूचित जाति: 11  अनुसूचित जनजाति: 05  कुल: 70   योग्यता मानदंड: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कुल 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   आयुसीमा : 30 वर्ष   अनुभव : एक बड़े और प्

PGCIL में 125 अपरेंटिस रिक्तियों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Image
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा पावरग्रिड, NRTS-I में 125 अपरेंटिस रिक्तियों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  आईटीआई, डिप्लोमा, बीई / बीटेक, एमबीए 05 जून, 2020 से 26 जून, 2020 तक powergrid.in पर आवेदन कर सकते हैं।   Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment   पीजीसीआईएल रिक्ति 2020 विवरण  पद: ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल)  रिक्ति की संख्या: 25  वेतनमान: 15000 / - (प्रति माह)  पद: ग्रेजुएट (सिविल)  रिक्ति की संख्या: 05  वेतनमान: 15000 / - (प्रति माह)   पोस्ट: कार्यकारी (मानव संसाधन)  रिक्ति की संख्या: 05  वेतनमान: 15000 / - (प्रति माह)   Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   पद: डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल)  रिक्ति की संख्या: 40  वेतनमान: 12000 / - (प्रति माह)   पद: डिप्लोमा (सिविल)  रिक्ति की संख्या: 10  वेतनमान: 12000 / - (प्रति माह)   पद: आईटीआई (इलेक्ट्रिकल)  रिक्ति की संख्या: 40  वेतनमान: 11000 / - (प्रति माह)   पीजीसीआईएल भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: इलेक्ट्रिकल इंजीन

सरकारी नौकरी 2020 : 20 मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO) के पदों के लिए भर्तियाँ, 15 जुलाई, 2020 तक करें आवेदन

Image
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) द्वारा 20 मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर (MDO) वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।   ग्रेजुएट, डिप्लोमा, बीई / बीटेक, पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवार 05 जून, 2020 से 15 जुलाई, 2020 तक rgipt.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   आरजीआईपीटी रिक्ति 2020 विवरण:  पद: तकनीशियन ग्रेड I   रिक्ति की संख्या: 04  वेतनमान: L-3 (21700-69100 रुपये)   पद: असिस्टेंट ग्रेड I  रिक्ति की संख्या: 04  वेतनमान: L-3 (21700-69100 रुपये)  पद: अधीक्षक ग्रेड I  रिक्ति की संख्या: 04  वेतनमान: L-6 (Rs.35400-112400)   पद: सिस्टम सुपरिंटेंडेंट ग्रेड I  रिक्ति की संख्या: 01  वेतनमान: L-6 (Rs.35400-112400)   पद: तकनीकी अधीक्षक ग्रेड I  रिक्ति की संख्या: 01  वेतनमान: L-6 (Rs.35400-112400)   पद: असिस्टेंट सिस्टम ऑफिसर ग्रेड I  रिक्ति की संख्या: 01  वेतनमान: L-10 (Rs.56100-177500)   पद: असिस्टेंट रजिस्ट्रार  रिक्ति की संख्या: 02  वेतनमान: L-6 (Rs.35400-112400)   प

NTPC में खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख समेत कई पदों के लिए भर्तियाँ, 22 जून, 2020 तक करें आवेदन

Image
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आज ही पूर्ण करें।  आवेदन करने के बाद एक प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। आयु सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37, 42 व 52 पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 02 जून, 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 22 जून, 2020 Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment पदों का विवरण: पद का नाम :                                              पदों की संख्या:  उत्खनन प्रमुख/एक्जीक्यूटिव (उत्खनन)               02 पद एक्जीक्यूटिव (खदान योजन-आरक्यूपी)                02 पद खदान सर्वेक्षक

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, यहां देखें डिटेल्स

Image
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में शैक्षिक सत्र जुलाई 2020 -21 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी. डिप्लोमा, प्रमाण-पत्र एवं जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही कोविड 19 पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  सभी पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा प्रणाली पर आधारित हैं। इनमें दाखिले के बाद नियमित क्लास के बजाय साप्ताहिक काउंसलिंग होती है। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. नीराजंलि ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  सत्र जुलाई- 2020-21 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी अध्ययन केंद्रों एवं 12 क्षेत्रीय केन्द्रों प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, अयोध्या, मेरठ, झांसी, आजमगढ़ तथा गाजियाबाद में एक साथ शुरू है।  प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर ऑनलाइन एडमिशन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

DRDO भर्ती 2020 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में 167 पदों पर भर्तियाँ, 10 जूलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है।  DRDO ने कई पदों के लिए आवेदन निकाले हैं।  जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जूलाई है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad पदों का विवरण : पदों का नाम :      पदों की संख्या : वैज्ञानिक बी            167 आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु- 28 वर्ष ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु- 31 वर्ष एससी / एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु- 33 वर्ष डीआरडीओ के नियमानुसार निर्धारित कि गई है। महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई, 2020 Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर उसे पढ़ें। दिए गए दिशा-निर्दे

CDAC में 13 प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 12 जून 2020 तक

Image
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC), मोहाली ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 12 जून 2020 तक या पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   महत्वपूर्ण तिथियां:  आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2020   सीडीएसी मोहाली भर्ती 2020 रिक्ति:  प्रोजेक्ट इंजीनियर - 11 पद  प्रोजेक्ट मैनेजर - 2 पद   सीडीएसी, मोहाली भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:  शैक्षणिक योग्यता:  परियोजना अभियंता- बीई / बीई / बीए या प्रासंगिक क्षेत्र में समकक्ष डिग्री के साथ एक वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन का अनुभव होना चाहिए। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   प्रोजेक्ट मैनेजर- बीई / बीई / बीएसए या समकक्ष डिग्री के साथ प्रासंगिक डिसिप्लिन में कम से कम 11 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।  शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वि

178 फ़ॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों की वेकेंसी के लिए, करें आवेदन 15 जुलाई 2020 तक

Image
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने फ़ॉरेस्ट रेजर और असिस्टेंट फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।   पदों के लिए चयन CGPSC वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा 2020 के माध्यम से किया जाएगा।   आयोग CGPSC वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   उम्मीदवार जो सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर 16 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।   महत्वपूर्ण तिथियां:  ऑफलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि - 16 जून 2020  ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2020  सीजीपीएससी वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 20 सितंबर 2020  सीजीपीएससी वन सेवा परीक्षा 2020 रिक्ति:  फ़ॉरेस्ट रेजर - 157 पद  असिस्टेंट डायरेक्टर - 25 पद Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! वेतन:  फ़ॉरेस्ट रेजर - 38,100 रुपये।  असिस्टेंट डायरेक्टर - Rs.56,100   CGPSC वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए पात्रता मानदंड:  शैक्षणिक योग्यता:  फ़ॉरेस्ट

बिहार सरकार में खनिज विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की भर्तियां, अब 11 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई खनिज विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।   पहले ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 मई थी जिसे अब बढ़ाकर 11 जून कर दिया गया है।  अब परीक्षा शुल्क का भुगतान 18 जून तक ऑफ़लाइन मोड से किया जा सकता है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  ऑफ़लाइन आवेदन 25 जून 2020 तक पूरी तरह भरा जा सकता है।  सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में भर्ती करने की अंतिम तिथि 30 जून (शाम 5 बजे) है।  इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।   बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में खाली पड़े खनिज विकास पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए ये भर्तियां निकाली गई।]  कुल वैकेंसी की संख्या 20 है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment   शैक्षणिक योग्यता:  ज्योलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में कम से कम सेकेंड क्लास से। की डिग्री।  या ज्योति विज्ञान में एमटेक या मेनिंग इ

69 हजार शिक्षक भर्ती के बाद अब एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति भी लटकने की राह पर

Image
बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती के बाद अब लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी लटकती हुई नजर आ रही है।  आयोग ने 15 में से 13 विषयों के लिए सहायक अध्यापक के लिए चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन पूरा करने के बाद नियुक्ति की संस्तुति के साथ इनकी पत्रावली शिक्षा निदेशालय को भेजी है।   Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  चयनित अभ्यर्थी इस भरोसे में थे कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद निदेशालय उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।  लॉकडाउन -5 में मिली रियायत के बाद अभ्यर्थी एलटी समर्थक प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान के साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर निदेशालय गए।   निदेशालय के अफसरों ने बताया कि लोक सेवा आयोग ने जो चयन संस्तुति भेजी है, उसमें कहा गया है कि पहले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का संबंधित शैक्षिक संस्थाओं से सत्यापन करवाया जाएगा फिर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।  अफसरों का कहना है कि इस कारण से वे नियुक्ति की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं कर पा रहे हैं। Make Eas

CTET EXAM 2020 : परीक्षा 5 जुलाई को दो शिफ्ट में, CBSE जल्द ही ADMIT CARD करेगा जारी,

Image
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है।   कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार के कारण हुए लॉकडाउन के कारण कई प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया था।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  लेकिन CTET 2020 निर्धारित तिथि के अनुसार 5 जुलाई, 2020 को आयोजित किया जाएगा।   यह परीक्षा पूरे देश में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।  पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   90 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र मेंं  वहीं, बोर्ड जल्द ही CTET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार CTET की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।   साथ ही दिए गए केंद्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।  उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनकी परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र

IGNOU ADMISSIONS - 2020-21: इग्नू में ऑनलाइन प्रोग्राम और स्वंय कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू, करें अप्लाय

Image
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम और स्वंय कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी है।  इन कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  यूनिवर्सिटी ने इस बार दस नए ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत की है।  इस बारे में इग्नू के वीसी, प्रो नागेश्वर राव ने फेसबुक लाइव सेशन के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की शुरुआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भारत पढ़े ऑनलाइन मुहिम के तहत की गई है। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! दस नए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू इन दस नए ऑनलाइन कोर्सेस में एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लेंग्वेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट शामिल हैं।  इग्नू ने स्वयं पोर्टल पर अपने 24 और कोर्सेस भी जोड़ दिए है। जिसके अब स्वयं पोर्टल पर इग्नू के उपलब्ध कोर्स की संख्या 45 तक पह

69 हजार शिक्षक भर्ती : अब 142 प्रश्नों पर 20 हजार से अधिक आई आपत्ति, सिर्फ चार प्रश्नों पर विवाद नहीं

Image
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को हुई लिखित परीक्षा के सिर्फ चार प्रश्नों पर विवाद नहीं है।  परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा के बाद 8 जनवरी 2019 को अंतरिम उत्तरकुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी थी। THE BEST PAID TO CLICK (PTC) WEBSITES FOR 2019  कुल 150 में से 142 प्रश्नों पर 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ ई-मेल से आपत्ति दर्ज कराई थी।  हालांकि कटऑफ को लेकर विवाद के कारण संशोधित उत्तरकुंजी जारी नहीं हो सकी। छह मई को कटऑफ मामले का निपटारा होने के बाद 9 मई को संशोधित उत्तरमाला जारी हुई। जिसमें हिन्दी के तीन प्रश्नों को पाठ्यक्रम से बाहर का मानते हुए सभी अभ्यर्थियों को तीन-तीन अंक समान रूप से देकर 12 मई को परिणाम घोषित कर दिया गया।  रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने चार प्रश्नों के उत्तर के खिलाफ याचिका दायर कर दी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बुधवार को पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी। ONLINE TUTOR JOB ; THE MOST ACCESSIBLE JOB FOR EDUCATES AND JOBLESS हाईकोर्ट ने अंतरिम उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों की ओर से

पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) के नॉर्थ ईस्ट रीजन में 137 अपरेंटिस पदों के लिए भर्तियाँ, 30 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
PGCIL पॉवरग्रिड रिक्रूटमेंट 2020: पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जैसे असिस्टेंट (ह्यूमन रिसोर्स), एग्जीक्यूटिव (ह्यूमन रिसोर्स, ITI (इलेक्ट्रिकल), सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अप्रेंटिस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अपरेंटिस  सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और उत्तर पूर्व क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (सिक्किम को छोड़कर उत्तर पूर्व के सभी राज्यों को कवर)। List  of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com 30 जून 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।   पावरग्रिड पीजीसीआईएल अपरेंटिस महत्वपूर्ण तिथियां पीजीसीआईएल को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2020 List of Top Online Survey Sites that pay Real Money   पावरग्रिड पीजीसीआईएल अपरेंटिस रिक्ति विवरण:  सहायक (मानव संसाधन) - 5  कार्यकारी (मानव संसाधन - 10  आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) - 35  सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अपरेंटिस - 25  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में

यूपी सरकार में भर्तियाँ : बेरोजगारों के लिए मजाक बन गए परीक्षाओं के गलत प्रश्न

Image
भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाने वाले गलत प्रश्न बेरोजगारों के लिए नासूर बन गए हैं।  पहले तो कोई भर्ती जल्दी शुरू नहीं होती और किसी तरह शुरू हो भी जाए तो उनमें पूछे जाने वाले गलत प्रश्न उसे जल्दी पूरा नहीं होने देते।  बात चाहें प्राइमरी स्कूल में शिक्षक भर्ती की हो या फिर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, हर भर्ती में प्रश्नों का विवाद बना रहता है। List of Top Online Survey Sites that pay Real Money  सवाल है कि ये संस्थान विशेषज्ञ कहां से लाती है जो उस परीक्षा में पूछे जाने वाले 100-150 सवाल सही नहीं पूछ पाते। इन विवादों का सबसे अधिक नुकसान प्रतियोगी छात्रों को उठाना पड़ता है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 और 2018 में विवादित प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं की थी। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक पद पर भर्ती करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग की शायद ही कोई ऐसी भर्ती हो जिसमें प्रश्नों का विवाद न हुआ हो और बाद में परिणाम संशोधित न करना पड़ा हो। The  Best Online Part time j

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

Image
69000 शिक्षक भर्ती में प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का कारण बन सकता है।  वैसे तो अभ्यर्थियों ने 12 प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति की थी लेकिन उनमें से चार प्रश्नों को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी। यदि इन चार प्रश्नों के उत्तर बदलते हैं तो एक जून को जारी जिला आवंटन की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। Copy  paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless  सैकड़ों अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होकर शिक्षक भर्ती की रेस में शामिल हो जाएंगे जबकि सैकड़ों अन्य चयन सूची से बाहर भी होंगे। जिला आवंटन में नाम आने के बाद हजारों अभ्यर्थी बुधवार से काउंसिलिंग कराने के लिए रातों रात अपने आवंटित जिले की ओर निकल पड़े थे। कोई उधार लेकर काउंसिलिंग कराने भागा तो कोई छोटे बच्चे को घर पर छोड़कर निकल गया।  List  of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money अब परिणाम बदलने के बाद जो अभ्यर्थी बाहर होंगे उनके ऊपर दु:खों का पहाड़ ही टूट पड़ेगा। जानकारों का मानना है कि एक जून को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट का रुख देखने के बाद जिला आवंटन रोक देते तो आज हजारों लोगों को परेशानी न उठानी पड़ती।

राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी (आरयूएचएस) द्वारा 2000 मेडिकल ऑफिसर (एमओ) वेकेंसी के पदों के लिए भर्तियाँ, 30 जून, 2020 तक करें आवेदन

Image
राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी (आरयूएचएस) द्वारा 2000 मेडिकल ऑफिसर (एमओ) वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  एमबीबीएस पास उम्मीदवार आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए ruhsraj.org पर 08 जून, 2020 से 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment   आरयूएचएस भर्ती 2020 विवरण:  पद: चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा)  रिक्ति की संख्या: 2000  वेतनमान: 15600 - 39100 / - स्तर 14   आरयूएचएस भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:  उम्मीदवार ने MBBS किया होगा और राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।   आयु सीमा: 22 से 47 वर्ष Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   आवेदन शुल्क: ई-मित्र / सीएससी कियोस्क सेंटर के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: 5000 / -  राजस्थान राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए: 2500 / -  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू: 08 जून, 2020   ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून, 2020  शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: