IGNOU ADMISSIONS - 2020-21: इग्नू में ऑनलाइन प्रोग्राम और स्वंय कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू, करें अप्लाय

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने विभिन्न ऑनलाइन
प्रोग्राम और स्वंय कोर्सेस के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी है।
 इन कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms
 यूनिवर्सिटी ने इस बार दस नए ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत की है।
 इस बारे में इग्नू के वीसी, प्रो नागेश्वर राव ने फेसबुक लाइव सेशन के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सेस की शुरुआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भारत पढ़े ऑनलाइन मुहिम के तहत की गई है।
Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!
दस नए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू
इन दस नए ऑनलाइन कोर्सेस में एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लेंग्वेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट शामिल हैं।
 इग्नू ने स्वयं पोर्टल पर अपने 24 और कोर्सेस भी जोड़ दिए है। जिसके अब स्वयं पोर्टल पर इग्नू के उपलब्ध कोर्स की संख्या 45 तक पहुंच गई है।
Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad
 इन कोर्सेस में आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल के अलावा समर्थ पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, स्वयं कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को https://swayam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

ESIC Recruitment 2018 ; सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

Recruitment in army from July 21 to 30 in Ambala city