सेना में भर्ती रैली ; तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जानिए नई तारीखें
फैजाबाद में होने वाली सेना भर्ती रैली की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब छह नवम्बर से 20 नवम्बर 2017 तक रैली चलेगी। जबकि पहले यह 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक चलने वाली थी। इतना ही नहीं भर्ती रैली के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर 26 अगस्त से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। सेना में भर्ती हेतु पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या लिंक करवाना अनिवार्य है । बिना आधार संख्या डाले कोई भी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाएगा। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले तेरह जनपदों- इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, फैजाबाद, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर एवं सुल्तानपुर के अभ्यर्थी इस सेना भर्ती में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण नहीं करवाने वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे। SABHAR ; amarujala.c...