Posts

Showing posts from August 13, 2017

शिक्षामित्रों पर विशेष आप सभी लोग इसको पढ़े

C/P 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥    शिक्षामित्रों पर विशेष आप सभी लोग इसको पढ़े और अधिक से अधिक शेयर करें           🔥क्रांति स्थल कानपुर से🔥                 💢💢💢💢💢                     1:- पहला प्रश्न न्याय व्यवस्था से भरोसा उठा आइए देखते हैं क्यों 👉 शिक्षामित्र याची बना तो सड़कों पर 72825 बने तो कोई दिक्कत नहीं सब सही है जो भी उनमें कमियां थी वह सब सही है क्योंकि वह हाईकोर्ट के कहने पर हुई थी 👉 कुछ लोग 8 साल से स्टे पर चल रहे थे जिनको बिना ट्रेनिंग के छोड़ दिया जाता ह यह कहकर यह लोग इस स्टे पर थे 14 जुलाई 2017 को आखिर ऐसा क्यों 👉 उत्तर प्रदेश में आज से 30 वर्ष पूर्व 40 जिला जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित किया जिसे जिसे वैधता प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने 20 वा संविधान संशोधन किया 👉 मुंबई की डांस बार बालाओं को सुप्रीम कोर्ट ने रोजी-रोटी वास्ते डांस बार पुनः खोलने का फैसला दिया 👉 अनुभव के आधार पर देश में वकील माननीय न्यायाधीश बन सकते हैं कॉलेजियम सिस्टम से 👉 10 जुलाई 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले पर मोहर लगाते हुए कहा कि ज

मा0अखिलेश जी अब पछताए होत का जब चिड़ियां चुग गयीं खेत।

*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव को अब आरक्षण की याद आ रही है आबादी के हिसाब से आरक्षण मांगने के उनके बयान पर लोगों को तरस व हंसी आ रही है साथियो जैसा कि आपको विदित है कि मा0अखिलेश यादव जी व इनके पिताश्री जिस आरक्षण रूपी डाल पर बैठे थेउसे ही दोनों हाथों से पूरी ताकत के साथ काटने में लगे थे।आपके पिता मुलायम सिंह जी ने जिस तरह लोक सभा मे पदोन्नति में आरक्षण विधेयक को फड़वाकर आरक्षण का सबसे बड़ा विरोधी होने का सबूत पेश किया वहीं आप स्वंय उ0प्र0 में आरक्षित वर्गों का भारी नुकसान करने के बाद आरक्षण विरोधियों से राजस्थान में अपना सम्मान करवा रहे थे उनके साथ जश्न मना रहे थे व राजस्थान सरकार को सलाह भी दे रहे थे कि हमने देश भर में पदोन्नति में आरक्षण सबसे पहले खत्म किया अब राजस्थान सरकार  भी शीघ्र खत्म करे। महोदय उस वक्त आप अपने आप को सत्ता के मद में भूल गए थे और और आप इस मुगालते मे थे कि कि आपके आरक्षण का जबरजस्त विरोध करने से सवर्ण जातियां खुश होकर सपा को वोट कर देंगी। और आपकी सत्ता में पुनः वापसी हो जाएगी।लेकिन आपको नहीं भूलना चाहिये कि जिस किसी ने आ