संविधान का अनुच्छेद 21 शिक्षामित्र समायोजन का एक प्रमुख संरक्षक और सुरक्षा कवच है। संविधान के अनुच्छेद 21 को आधार बना कर शिक्षामित्र समायोजन केस में कुछ बीएड और बीटीसी बेरोजगार लगातार लेख लिख कर बिन सर पैर की उड़ाते रहते हैं। अभी 27 जुलाई को भी शिक्षामित्रों और बीटीसी बीएड धारकों के नेताओं द्वारा माननीय न्यायधीश महोदय द्वारा अनुच्छेद 21 व 21क पर टिप्पणी किये जाने को लेकर एक भयाक्रान्त वातावरण बनाने की कोशिश की गई। जबकि ये शिक्षामित्रों के समायोजन और नौकरी को सुरक्षित रखे जाने का एक प्रमुख आधार स्तम्भ है। बल्कि शिक्षामित्रों का समायोजन बनाये रखने में अनुच्छेद 21 और 21क ही एक अभेद्य सुरक्षा कवच है। "मिशन सुप्रीम कोर्ट" के वर्किंग ग्रुप के रबी बहार, केसी सोनकर और साथी* इस पर अपने वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोन्साल्विस से विस्तृत चर्चा कर चुके हैं। आइये आप को भी बताते हैं:- आजीविका का अधिकार जीने के अधिकार में शामिल है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति आजीविक...
सचिव साहब ने बताया की अभी NIC से डेटा नहीं आया है जो संभवतः कल शाम तक आ जायेगा।। उसके बाद 3 या 4 दिन में 16448 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।। सचिव् साहब ने स्पष्ट किया फिलहाल भर्ती पर कोई रोक नहीं है । और शीघ्र अतिशीघ्र आप लोग संभवतः इसी माह के अंत तक विद्यालयों में होंगे।। फिर भी काउंसलिंग के सर्कुलर को जारी करवाने के लिए 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन 1 और 2 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है।। निदेशालय में हुयी मीटिंग में यह तय किया गया की इस भर्ती को हर हाल में शिक्षामित्रों की अगली सुनवाई 24 अगस्त से पहले पूरा करवाया जाए।।। दूसरी बात TET 2015 के सर्टिफिकेट को लेकर PNP में नीना श्रीवास्तव जी से मुलाकात हुयी ।। जिसमे उन्होंने कहा की आपका ही काम चल रहा है जल्द ही इस समस्या को सुलझाया जायेगा।। आज बस इतना ही संभवतः अगस्त के पहले ...
इलाहाबाद हाईकोर्ट लाइव अपङेट अभी मिली जानकारी के अनुसार बी टी सी 2013 बैच पर फैसला आ चुका है ............. 2013 बैच भर्ती प्रक्रिया से पूर्ण रूप से बाहर.......... मिल रही सूचनाओं के अनुसार 2013 बैच 16448 शिक्षक भर्ती की दौड़ से बाहर। याचिका हुई ख़ारिज ।। बाकी जानकारी ऑफिसियल कन्फर्मेशन मिलने के बाद। धन्यवाद हाई कोर्ट इलाहाबाद Keywords : teachers,tet,btc2013,16448 recruitment
सुप्रीम कोर्ट : 27 जुलाई को सुनवाई 2 बजे की बेंच निर्धारित हो चुकी हैं..TET केश की सुनवाई के लिए मा० दीपक मिश्रा जी व मा० आर०के०अग्रवाल जी की बेंच बैठेगीl अपना केस सुना जाएगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हैं. आने वाली सप्लीमेंट्री लिस्ट का इंतजार करे.. यदि उसमें मामला हुआ तो सुनवाई निश्चित हैं, सप्लीमेंट्री लिस्ट आज या सोमवार को आ जायेगीl Keywords : SM,TET,Samayojan,teachers,upgovt
आजकल कुछ नेता के द्वारा छोड़े गए flunkies लगातार अपनी पैरवी का दम भरकर दूसरों को बेवक़ूफ़ मान रहे हैं जबकि हक़ीक़त में केस याचिकाओं और तथ्यों के आधार पर लड़े जाते हैं नाकि facebook पर डाली जाने वाली पोस्ट्स से | ज्ञात हो शिक्षा मित्र मुद्दे पर जब पूरा प्रदेश सुप्तावस्था में था, ७२८२५ शिक्षक भर्ती अपने अंतिम चरम पर थी और प्रदेश के नौनिहाल न चाहते हुए भी एक ऐसे तबके से पढ़ने को मजबूर थे जो कैसे भी मानकों से सहायक अध्यापक के पद के लायक नहीं थे और प्रदेश सरकार अपनी चुनावी योजना में सफल हो रही थी तब आपकी ये टीम न ही समाजवादी शिक्षकों की स्कीम को साफ़ करने में लगी थी वरन समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्तियों के लिए आरटीई एक्ट के इतिहास की सबसे पहली परमादेश याचिका प्रदान की तत्पश्चात शिक्षा मित्रों के विरुद्ध लगातार सफलतम प्रयास इसी टीम के द्वारा किया गया है जिसके लिए शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग को अवैध कराने के लिए २-२ स्वीक्रत याचिकाएँ भी इसी टीम की हैं | ...