Posts

Showing posts from March 15, 2020

IIT रुड़की में विशेष शिक्षक के अनेक पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 06 अप्रैल 2020 तक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) नौकरी अधिसूचना: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) ने विशेष शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व्यक्ति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) भर्ती 2020 के लिए 06 अप्रैल 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad   महत्वपूर्ण तिथि:  ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 अप्रैल 2020   भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) विशेष शिक्षक रिक्ति विवरण:  विशेष शिक्षक: 03 पद Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about   विशेष शिक्षक की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:  उल्लिखित विषयों में से किसी के साथ विशेष शिक्षा और स्नातक में बी.एड. / डिप्लोमा।  कंप्यूटर से संबंधित कोई भी प्रासंगिक पाठ्यक्रम / डिग्री।  आयु सीमा: अधिकतम।  35 साल।   वेतन : 15,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की मासिक वेतन चयनित आवेदकों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर दी जा

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में ग्रेजुएट और डिप्लोमा के 229 पदों पर भर्तियाँ, 3 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए 229 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs पदों के बारे में: ग्रेजुएट अप्रेंटिस डिप्लोमा अप्रेंटिस क्या है योग्यता: ग्रेजुएट अप्रेंटिस: जनरल / ओबीसी के लिए न्यूनतम 70% अंकों के साथ संबंधित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (B.E. / B.Tech) की डिग्री ली हो। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment डिप्लोमा अप्रेंटिस: AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, टेक्निकल अप्रेंटिस में डिप्लोमा लिया हो। उम्र सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 14 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। आवेदन फीस: इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। Career i

NALCO में ग्रेजुएट इंजीनियर के 120 पदों पर भर्तियाँ, 09 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने ग्रेजुएट्स इंजीनियर के 120 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। हम आपको नालको भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफेकेशन के मुताबिक जानकारी दे रहे हैं। Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go  इच्छुक उम्मीदवार तय अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पदों का विवरण: NALCO ने ग्रेजुएट इंजीनियर के 120 पदों पर जो वैकेंसी निकाली हैं, उसमें सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about शैक्षणिक योग्यता: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने ग्रेजुएट्स इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है। आयु सीमा एवं अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।  इन पदों पर आवेदन जम

OSCB में 786 बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर पदों के लिए सरकारी नौकरियां, 15 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

ओडिशा राज्य सहकारी बैंक (OSCB) ने बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर पदों के लिए 786 नौकरियां निकाली हैं।  इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी हर हाल में 15 अप्रैल तक अपने आवेदन कर दें क्योंकि इसके बाद आपके हाथ से यह सुनहरा मौका निकल जाएगा। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs पोस्ट-  असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2 वैकेंसी की संख्या-  267 पे स्केल- 9300 – 34800/-             पोस्ट-  बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2 पदों की संख्या-  485 पे स्केल - 5200 – 20200 रुपये ग्रेड पे- 2000 रुपये पोस्ट-  सिस्टम मैनेजर पदों की संख्या-  34 पे स्केल-  9300 – 34800 रुपये ग्रेड पे-  4200 रुपये Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment इन नौकरियों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।  अभ्यर्थी की उम्र सभी पदों के लिए 21 से लेकर 32 साल के बीच होनी चाहिए।  असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2 के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।  बैंकिंग असिस्टेंट के लिए एमसीए और कंप्यूटर साइंस में बीटेक होना चाहिए।

स्नातकों और डिप्लोमा धारियों के 229 पदों के लिए सरकारी नौकरियां, 3 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

मध्यप्रदेश में 229 पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने स्नातकों और डिप्लोमा धारियों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।  इन नौकरियों के लिए आवेदक के पास बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।  इन नौकरियों के लिए जनरल अभ्यर्थी के 70 फीसदी अंक होने चाहिए। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about    पोस्ट- ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों की संख्या- 138 वजीफा-  9000 प्रति महीना पोस्ट- डिप्लोमा अपरेंटिस पदों की संख्या-91 वजीफा- 8000 प्रति महीना कैटिगिरी के हिसाब से वैकेंसी की जानकारी ग्रुजेएट अपरेंटिस जनरल- 69 ओबीसी- 36 एसी- 23 एसटी- 10 Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs डिप्लोमा अपरेंटिस जनरल- 46 ओबीसी- 13 एसी- 14 एसटी-18 इन नौकरियों के लिए आवेदक की उम्र सीमा 14 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए।  आवेदन के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home wit

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट / इंजीनियर, टेक्निशियन-बी के पदों पर भर्तियाँ, 3 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) - अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिस्ट / इंजीनियर, टेक्निशियन-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 3 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad महत्वपूर्ण तिथियाँ: • इसरो एसएसी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 14 मार्च 2020 • इसरो एसएसी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 अप्रैल 2020 ISRO SAC  भर्ती  2020  रिक्ति विवरण: • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एसडी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 2 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (फिजिक्स) - 1 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (कंप्यूटर) - 2 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (कंप्यूटर) - 1 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 7 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (मैकेनिकल) - 6 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (स्ट्रक्चरल) - 1 पद • साइंटिस्ट / इंजीनियर-एससी (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद Career in Geography: Courses, Skills, Ce

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट अकाउंटेंट सहित कुल 629 पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 22 अप्रैल 2020 तक

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट अकाउंटेंट सहित कुल 629 पदों पर  भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए  22 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते है। डीडीए भर्ती 2020के अंतर्गत पदों पर आवेदन करने का युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए DDA में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के सपने को साकार कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से आरंभ  होगी और 22 अप्रैल 2020 तक आवेदन कि जा सकती है। कुल मिलकर 629 पदों के लिए घोषित होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर होगी। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  सूत्रों के अनुसार डीडीए भर्ती 2020 के अंतर्गत जारी होने वाली अधिसूचना के अनुसार पदों कि संख्या निम्न प्रकार से होगी- डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम)-02 पद डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग)-05 पद असिस्टेंट

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) में 215 पदों पर भर्तियाँ, 17 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने 215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  इस वैकेंसी के तहत सेक्शन इंजीनियर समेत 11 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  आदेवन के लिए आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2020 है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  MMRDA Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा में पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा है। नौकरी का स्थान महाराष्ट्र के मुंबई में होगा।  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment भर्ती के पद नाम, संख्या और वेतनमान पद नाम वैकेंसी वेतनमान स्टेशन मैनेजर 06 41800 – 132300/- चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर 04 41800 – 132300/- सीनियर सेक्शन इंजिनियर 25 47600 – 151100/- सेक्शन इंजिनियर 113 41800 – 132300/- सीनियर सेक्शन इंजिनियर (सिविल) 04 47600 – 151100/- सेक

रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2792 पदों के लिए अब 4 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फिर से आवेदन का मौका दिया है।  पूर्वी रेलवे (पूर्व रेलवे) ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ा दी है। Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go   अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।  भारतीय रेलवे (भारतीय रेलवे) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले साथ जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए यह  सुनहरा मौका है।   पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about   आयु सीमा:  इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है।  वहीं, अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? शैक्षिक योग्यता:  इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्रा