Posts

Showing posts from May 24, 2020

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती, चयन सूची रविवार रात या सोमवार सुबह होगी जारी

Image
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची रविवार रात या सोमवार सुबह जारी होगी।  बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 17 मई को जारी टाइमटेबल के अनुसार 31 मई को जिलेवार आवंटन सूची जारी होनी थी लेकिन बाद में मोबाइल नंबर संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ने से थोड़ी देर हो सकती है।  एनआईसी की टीम आवेदन करने वाले 1,36,621 अभ्यर्थियों का पहले बैकअप लेगी फिर जिलेवार सूची तैयार की जाएगी। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms काउंसिलिंग में सामाजिक दूरी का रखें ध्यान: सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश भेजे हैं। सचिव विजय शंकर मिश्र ने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सेनिटाइजर आदि के इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। काउंसिलिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! काउंसिलिंग में जमा कराए जाएंगे मू

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में अनेक पदों पर भर्तियां, 19 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। चीफ जनरल मैनेजर के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री रहै वे आवेदन कर सकते हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 19 जून 2020 या उससे पहले nhai.gov.in पर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 20 मई 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 19 जून 2020 दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2020 पदों का विवरण- मुख्य महाप्रबंधक - 1 पद शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान की डिग्री होनी जरूरी है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms अनुभव - उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए 5 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा - उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीद

कोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी के आवेदन में मानवीय भूल सुधारने पर विचार कर निर्णय लेने का आदेश दिया

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी के आवेदन में मानवीय भूल सुधारने पर विचार कर निर्णय लेने का आदेश दिया है।  कोर्ट ने कहा कि याची के मामले में आदेश की प्रति मिलने के तीन सप्ताह के अंदर विचार कर नियमानुसार निर्णय लिया जाए। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने राकेश कुमार की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है।  एडवोकेट सीमांत सिंह के मुताबिक राकेश कुमार ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में सफल होने के बाद ऑन लाइन आवेदन में अपने स्नातक वाले कॉलम में पूर्णांक 1800 की बजाय 11800 लिख दिया। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  बाद में त्रुटि का पता चलने पर उसने सचिव परीक्षा नियमानक प्राधिकारी और सचिव ब‌ेसिक शिक्षा परिषद से इसे सुधारने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया।  कहा गया कि याची की काउं‌सलिंग तीन से छह जून के बीच होनी है। Top 10 Data Entry Onli

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) में SRF और वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक / क्षेत्र कार्यकर्ता पदों के लिए भर्तियाँ, 12 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU / IGKV) नौकरी अधिसूचना: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU / IGKV) ने SRF और वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक / क्षेत्र कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व्यक्ति 12 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU / IGKV) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  03 रिक्त पदों को भरने के लिए IGAU भर्ती 2020।  शिक्षा संगठन एसआरएफ और वैज्ञानिक प्रशासनिक सहायक / फील्ड वर्कर पदों के लिए M.Sc, NET योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है।   ये रिक्तियां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU / IGKV) रायपुर, छत्तीसगढ़ में "जीनोमिक भविष्यवाणियों के माध्यम से varietal विकास में मुख्यधारा के चावल की विविधता" नामक एक परियोजना पर हैं: चावल के जीन बैंक संग्रह का एक बड़े पैमाने पर उपयोग।  IGAU जॉब्स 2020 के लिए नौकरी के आवेदन 12 जून 2020 से पहले संलग्न आवेदन प्रारूप के अनुसार स्वीकार किए जाएंगे।

ICFRE में 38 वन संरक्षक (CF) और उप वन संरक्षक (DCF) के 38 पदों पर भर्तियाँ, 15 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
ICFRE भर्ती 2020: इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन (ICFRE) ने कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (CF) और डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (DCF) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  सीएफ पोस्ट 7 वीं सीपीसी के पे मैट्रिक्स के लेवल 13 और 13 ए में थिरुघ्घ आईएफएस अधिकारी भरे जाने हैं, जबकि डीसीएफ पोस्ट लेवल 10, 11, 12 और 13 में भारतीय वन सेवा / राज्य वन सेवा के अधिकारियों के माध्यम से भरे जाने हैं। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  पात्र अधिकारी 15 जुलाई 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।   महत्वपूर्ण तिथि:  आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2020 Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students   ICFRE रिक्ति विवरण: Institute/Centre CF DCF JCFRE (Hqr.)/Forest Research Institute Dehra Dun 12 4 Forest Research Centre for Eco-Rehabilitation, Prayagraj 1 2 Tropical Forest Research Institute, Jabalpur 1 3 Forest Research Centre for Skill Development, Chhindwara

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, DU work from home internship के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के छात्र कर सकते हैं आवेदन

Image
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रहा है।   सेंट्रल स्पोर्ट्स सेल, 'इंटर्नशाला' की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  इच्छुक और योग्य छात्र 12 जून या उससे पहले internshala.com पर इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।  पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से मुक्त है।   छात्र प्रबंधन, मीडिया, ला, डिजाइन आदि में अपनी इंटर्नशिप के क्षेत्र चुन सकते हैं।  छात्र 1 से 3 महीने तक इंटर्नशिप चुन सकते हैं।   इस इंटर्नशिप में छात्रों को 6000 से अधिक सैलरी दी जाएगी।  इसी के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students कौन कर सकता है आवेदन: दिल्ली विश्वविद्यालय की इस इंटर्नशिप के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के छात्र आवेदन कर सकते हैं। DU work from home internship- जानें- कैसे करना है आवेदन: स्टेप 1- सबस

69000 सहायक अध्यापक भर्ती : लॉकडाउन बढ़ने पर अध्यापक भर्ती की चयन सूची में नाम ही अभ्यर्थियों के लिए पास,

Image
लॉकडाउन बढ़ने पर 31 मई को जारी होने वाली 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की चयन सूची में नाम ही अभ्यर्थियों के लिए पास का काम करेगा। इसके लिए शासन की ओर से जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अफसरों को जल्द निर्देश भेजे जाएंगे।  Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students उन्हें अपने आवंटित जिले में काउंसिलिंग के लिए जाने से नहीं रोका जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद यात्रा की अनुमति मिलेगी। 28 मई की रात 12 बजे आवेदन पूरे होने के साथ ही अभ्यर्थियों की चिंता काउंसिलिंग को लेकर बढ़ गई है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms सबके मन में एक ही सवाल है कि रास्ते में कहीं रोक तो नहीं दिए जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।  सूत्रों के अनुसार 3 जून को काउंसिलिंग से एक दिन पहले महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।  Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners फॉर्म

DU में UG, PG, M. Phil और Phd. में आवेदन की तारीख घोषित, यहां देखें डिटेल्स

Image
DU प्रवेश २०२०: दिल्ली विश्वविद्यालय में एजमिशन का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है।   दिल्ली ग्राफिक्सडायल ने 8 जून से 30 जून तक यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए संभावित पंजीकरण करने की ता पंजीकरणीख निर्धारित कर दी है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   डीयू ने प्रवेश परीक्षा कराने के लिए भी संभावित तिथि 27 जुलाई से 10 अगस्त तक तय की है।  इस साल डीयू की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजिकेट करेगी।  डीयू ने दास में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन तारीखों की घोषणा की है।   दिल्ली विश्वविद्यालय का मानना ​​है कि पीजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम 14 अगस्त तक जारी हो जाएंगे।   ऐसे में पीजी छात्रों के लिए नए शैक्षणिक सत्र सितंबर, 2020 से शुरू हो सकते हैं।   दिल्ली स्क्रीनशॉटडाय में दो तरह से एजमिशन होता है- पहला मैरिट के आधार पर और दूसरा एंट्रेंस के आधार पर।  आइए दोनों की अगल-अलग तिथियों के बारे में जानते हैं। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   यूजी मेरिट के आधार प

इंडियन ऑयल कोर्प लिमिटेड (IOCL) में टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्तियाँ, 21 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
इंडियन ऑयल कोर्प लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  इसके अलावा, IOCL ने पश्चिमी भारत (महाराष्ट्र और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दादरा और नगर हवेली के केंद्र) में अपने स्थानों पर रिक्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए 600 कर दी है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IOCL अप्रेंटिस पदों के लिए 22 मई से 21 जून 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं।  IOCL अप्रेंटिस अधिसूचना 22 से 28 फरवरी 2020 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी।  जो उम्मीदवार IOCL पश्चिमी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आवश्यक पात्रता नियमों को पूरा करना चाहिए। IOCL पश्चिमी क्षेत्र भर्ती 2020 पर अधिक जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, रिक्ति विवरण लेख में नीचे दिए गए हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   महत्वपूर्ण तिथियां:  ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने

केन्द्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) में तकनीकी सहायक के 23 पदों पर भर्तियाँ, 25 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
केन्द्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर) धनबाद ने तकनीकी सहायक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, तकनीकी सहायक ग्रुप-III (1) पद हेतु उत्साही भारतीय नागरिक से आपेक्षित योग्यता, अनुभव और उच्च स्तर की प्रेरणा के साथ आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।   Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   आगे देखें पदों और भर्ती प्रक्रिया का विवरण- महत्वपूर्ण भर्ती तिथियां- भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि- 28 मई 2020 आवेदन की आखिरी तारीख - 25 जुलाई 2020 पद का नाम और संख्या-  तकनीकी सहायक, कुल पद- 23   Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! मूल वेतन - 35400 (पे मैट्रिक्स-6 के अनुसार) आयु सीमा- 28 साल शैक्षिक योग्यता : चूंकि यह भर्ती अगल-अलग ट्रेड के लिए है इसलिए भर्ती संबंधि ट्रेड जैसे- जियोलॉजी, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, माइंनिंग इंजीनियरिंग आदित में मान्यता प्राप्‍त संस्थान से स्नातक  डिग्री होना आवश्यक है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad भर्ती प्रक्र

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद में क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य कई पदों पर भर्तियाँ, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद यानि आईसीसीआर ने क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य कई पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।  उम्मीदवार अब 06 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई थी। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms पदों का विवरण : पदों का नाम :                      पदों की संख्या : कार्यक्रम अधिकारी                       08 सहायक कार्यक्रम अधिकारी           10 सहायक                                     07 सीनियर आशुलिपिक                   02  जूनियर आशुलिपिक                    02 एलडीसी                                    03 Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 17 मार्च, 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :06 जून, 2020 आयु सीमा : एलडीसी - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष जूनियर आशुलिपिक - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investme

69000 शिक्षक भर्ती : 9439 ने नहीं भरा शिक्षक भर्ती का फार्म, मेरिट 31 मई को हो सकती जारी

Image
69000 शिक्षक भर्ती में कुल 136621 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।  शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 146060 अभ्यर्थियों ने पास की थी।  9439 ने शिक्षक भर्ती का फार्म नहीं भरा।  दूसरी ओर, जिलों में काउंसिलिंग की तैयारियां की जा रही हैं।  शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  माना जा रहा है कि भर्ती छोड़ने वालों में वे अभयर्थी शामिल हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पा चुके थे लेकिन बेहतर जिला पाने की कोशिश में शामिल भी थे।  68500 शिक्षक भर्ती 2018 में हुई थी और कई चक्रों में भर्ती और चौंकाने वाले होने के कारण मेरिट वाले अभ्यर्थी मनचाहे जिलों से वंचित रह गए और कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले मिल गए।   Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  ऐसी अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा भी दी थी लेकिन समकक्ष पद की एनओसी न मिलने के नियम के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।  वहाँ ये बीएड या बीकॉम के वे छात्र भी शामिल हो सकते हैं जिनके बाद में आए थे।  इस प्रक्रिया में एनआईसी के सर्वर से ही अटिक

आर्मी रैली भर्ती 2020 : भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्ती भर्तियां, करें ऑनाइन पंजीकरण 2 जून से 16 जुलाई 2020 तक

Image
भारतीय आर्मी 1 अगस्त से 13 अगस्त 2020 के बीच पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है।  ये भर्ती रैलियां फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला जिलों के 10 वें 12 वीं पास युवाओं के लिए होगी।  रैली पटियाला के 1 एडीएसआर ग्राउंड्स (अपोजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड) आयोजित किया जाएगा।   Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि पर तड़के 3 बजे से सुबह 8 बजे के बीच पहुंचें।  गेट रोजाना इसी दौरान खुले रहेंगे।  रैली में पहुंचने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना भी बेहद जरूरी है जो कि 2 जून से 16 जुलाई के बीच खुला रहेगा।   रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 जुलाई से 26 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे।   पद व योग्यता का ब्योरा-   सिपाही जनरल ड्यूटी:  - 17 - से 21 वर्ष  - जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ  - 45 फीसदी अंक के साथ 10 वीं पास Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   सिपाही तकनीकी:  - 17 - से 23 वर्ष  - जन्म 01 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 क

पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियाँ, 22 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
कर्नाटक सरकार ने 4000 से ज्यादा पदों पर पुलिस की भर्ती निकाली है।   इस भर्ती के लिए 12 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है।   योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के आधार पर तय समय से पहले आवेदन कर सकते हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती 2020 के तहत पुलिस कांस्टेबल (सिविल) पदों के लिए 2565 भर्ती निकाली गई है और पुलिस कांस्टेबल (परीक्षा) के पदों के लिए 1449 भर्ती निकाली गई है।   नौकरियां:   पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (एचके) के लिए 558 पदों पर भर्ती की जाएगी   पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (NHK) के लिए 2007 पदों पर भर्ती की जाएगी   सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल) (एचके) के लिए 444 पदों पर भर्ती की जाएगी   सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल) (NHK) के लिए 1005 पदों पर भर्ती की जाएगी Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 21400-42000 रुपये प्रति माह होगा।  इस