Posts

Showing posts from March 22, 2020

प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के अवसर हुए कम, उत्तर प्रदेश में नौ साल बाद भी आरटीई 2009 पूरी तरह से नहीं हो सका लागू

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 उत्तर प्रदेश में नौ साल बाद भी पूरी तरह से लागू नहीं हो सका है।  प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 45625 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों का निर्धारण आरटीई के मानकों के अनुरूप नहीं है।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs इसके कारण प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के अवसर कम हो गए हैं। दो साल पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भरती मानकों के अनुरूप पैड सृजन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वह आज तक लागू नहीं हो सका है।  इस अधिनियम के अनुसार उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 बच्चों तक 3 शिक्षक अनिवार्य हैं। 100 से अधिक बच्चों पर 1 पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक का पद है। 35 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about वर्तमान में 100 बच्चों तक तो 3 अध्यापकों का पद सृजित किया गया है। 100 से अधिक बच्चों पर एक पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक का भी पद सृजित है। यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अन

कोरोना इफेक्ट : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया स्थगित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है।  विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना अपनी वेबसाइट http://www.aupravesh2020.com/Home/RegMsg.aspx पर जारी की है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्क्रमों के लिए प्रवेश फॉर्म 25 मार्च 2020 को जारी करने की घोषणा की थी लेकिन 21 दिनों की संपूर्ण बंदी के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2020 निर्धारित की गयी थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालयऔर इससे संबद्ध कॉलेजों को मिलकर सभी पाठ्यक्रमों की तकरीबन 22 हजार सीटों पर प्रवेश होना था। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर ऑनलाइन आ

जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां, 8 मई 2020 तक करें आवेदन

केंद्रीय मानव संस्थान विकास मंत्रालय के तहत आने वाले बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी- ईस्टर्न रीजन, कोलकाता) ने जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  चारों पदों पर एक-एक वैकेंसी निकाली गई हैं।  आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार www.bopter.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 8 मई 2020 है।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment कैसे करें आवेदन उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो www.bopter.gov.in पर जाकर अपलोड करने होंगे।  आवेदन के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट स्पीड पोस्ट से भेजना भी होगा। 

75 ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्तियाँ, 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020 पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर रिक्ति विवरण: ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर: 75 पद Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा ऑफिसर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन या बैचलर डिग्री इन एजुकेशन (B.Ed) के दिशा-निर्देशों के अनुसार दो वर्ष  का एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो वर्ष  का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.EI.Ed) पास होना चाहिए। और निदेशक (सार्वजनिक

IISER तिरुपति में असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन आमंत्रित, 22 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च तिरुपति (IISER तिरुपति) नौकरी की अधिसूचना: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान तिरुपति (IISER तिरुपति) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about  योग्य आवेदक 22 अप्रैल 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च तिरुपति (IISER तिरुपति) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।   महत्वपूर्ण तिथि:  ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए समापन: 22 अप्रैल 2020   इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च तिरुपति (IISER तिरुपति) सहायक रजिस्ट्रार रिक्ति विवरण: असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 01 पद Front office course ; Best career option after 12th pass   सहायक रजिस्ट्रार नौकरी के लिए पात्रता मानदंड   शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:  कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ यूजी

चुनाव नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो और TGT शिक्षकों सहित 1137 पदों पर भर्तियाँ, 22 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने चुनाव नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, मैकेनिक, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, चार्जमैन विविध, स्टोरकीपर, पर्यवेक्षक, लोहार, कार्यशाला के लिए आवेदन लिंक को सक्रिय कर दिया है।   मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हेवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर और बढ़ई इंस्ट्रक्टर पोस्ट। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  उम्मीदवार एचएसएससी भर्ती 2020 के लिए आज से 27 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 है।  शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 है। विज्ञापन संख्या 01/2020 के विरुद्ध कुल 1137 रिक्तियां उपलब्ध हैं।  कोई ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रतिलिपि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी  एचएसएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन करन

53 प्रोफेसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 27 अप्रैल 2020 तक

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER),पुडुचेरी ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 53 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार 27 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। JIPMER,पुडुचेरी जॉब्स के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या-.JIP / AIIMS (बिबीनगर) / 2020 / अनुबंध / 01 दिनांक: 26 मार्च 2020 JIPMER भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 अप्रैल 2020 JIPMER भर्ती 2020 के लिए रिक्ति विवरण: कुल पद: 53 प्रोफ़ेसर एडिशनल प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर  असिस्टेंट प्रोफेसर फैकल्टी  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment JIPMER भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: प्रोफेसर (एनाटॉमी): भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956

ईस्ट कोस्ट रेलवे में ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट के 23 पदों पर भर्तियाँ, 28 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अप्रैल 2020 ईस्ट कोस्ट रेलवे ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट रिक्ति विवरण: ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट (LDCE) - 23 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास ECoR/HQ/BBS के विभागों में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ (जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट & सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट) के तौर पर 5 वर्षों तक कर का अनुभव होना चाहिए या सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के रूप में 3 वर्षों का नियमित अनुभव होना चाहिए। Front office course ; Best career option after 12th pass अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। ईस्ट कोस्ट रेलवे ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट पदों के लिए चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। 85% वेटेज लिखित परीक्षा और 15% सर्विस रिकॉर

ग्रेजुएट और टेक्निशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी के 169 पदों पर भर्तियाँ, 25 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची में ग्रेजुएट और टेक्निशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। कुल 169 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये पद अलग-अलग विषयों के लिए अनुबंध पर भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 25 अप्रैल 2020 डाक से आवेदन करना होगा। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs ग्रेजुएट ट्रेनी, कुल पद : 116  (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) - सिविल इंजीनियरिंग            पद : 06 - कम्प्यूटर साइंस/आईटी        पद : 12 - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग        पद : 10 - इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग    पद : 06 - इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग    पद : 06 - मेकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग        पद : 55 - इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग            पद : 03 - मेटालर्जीकल इंजीनियरिंग        पद : 10 Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about योग्यता (उपरोक्त आठ पद) : संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एंड अकाउंट्स/ऑफिस मैनेजमे

इविवि प्रवेश 2020-21: दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 25 अप्रैल तक करें आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक, विधि सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।  ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे।  इविवि और इससे संबद्ध कॉलेजों को मिलकर सभी पाठ्यक्रमों की तकरीबन 22 हजार सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यूजी-पीजी में सामान्य और ओबीसी के 800 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क बैंक के माध्यम से जमा करना होगा।  वहीं, प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य एवं ओबीसी को 1600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदक को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about इन पाठ्यक्रमों के लिए होंगे प्रवेश स्नातक:  बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गृह विज्ञान, बीएफए, बीपीईएस, बीपीई (संगीत) परास्नातक: ए

लॉकडाउन में घर बैठे हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं की 100 से ज्यादा लोकप्रिय किताबें पढ़ने का मौका, ऐसे डाउनलोड करें

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। शिक्षण संस्थान बंद हैं और विद्यार्थी घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विद्यार्थियों को एक बहुत ही अच्छा विकल्प दिया है, जिसके तहत विद्यार्थी घर बैठे ही अपनी पसंदीदा पुस्तक को फ्री में डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।  इस विकल्प के तहत आप सबसे ज्यादा बिक्री वाली किताबों को फ्री में डाउनलोड करके पढ़ सके हैं। ये किताबें हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं की होंगी। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about मंत्रालय ने लोगों को घर पर रहकर पढ़ने और कोरोना वायरस से बचने के लिए यह विकल्प दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने बेस्ट सेलिंग किताबों को फ्री में डाउनलोड करने का विकल्प दिया है, ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान घर में रह सके और अपनी पसंदीदा किताबों को पढ़ सके। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about कैसे डाउनलोड कर सकते हैं किताबें? आप नेशनल बुक ट्रस्ट की वेबसाइट के जरिए बेस्ट सेलिंग किताबों को फ्री में डाउनलोड कर

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (डीईई), असम 2020 : प्रोविजनल सूची जारी, ऐसे करें चेक

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (डीईई), असम ने शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची जारी की है।  सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।  सहायक शिक्षक के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट अर्थात dee.assam.gov.in पर जा सकते हैं।  Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job ऐसे करें सूची की जांच- सूची की जांच करने के लिए नीचे दिए लिंक का पालन करें। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट अर्थात dee.assam.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर, शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 सेंट प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।  अब, उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे सूची से अपने जिले का चयन करें। जैसे ही आप ओके करेंगे, आपका डीईई असम शिक्षक अनंतिम सूची 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।  Front office course ; Best career option after 12th pass उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें। बता दें कि इस हफ्ते, केंद्रीय माध्

घर बैठे एक लाख जीतने का मौका, बस बताना होगा कोरोना वायरस से लड़ने का तरीका

कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है।  ऐसे में सरकार हर वो कदम उठा रही है, जिससे इस संकट को अपने देश से दूर किया जा सके।  इस लड़ाई में सरकार के साथ-साथ आम जानता की भी अहम भूमिका है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  घर पर रहकर अपने देश को सपोर्ट करना भी बड़ा योगदान है। इससे इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। लेकिन अब आपके लिए सरकार एक बड़ा चैलेंज लेकर आई है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे एक लाख रुपये जीत सकते हैं। आखिर कौन सा है वो चैलेंज? और कैसे जीत सकते हैं एक लाख रुपये? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे की स्लाइड में मिल जाएंगे। Top career Making Options for women in India and Abroad जरूरी तिथि- चैलेंज की शुरुआती तिथि: 16 मार्च, 2020 चैलेंज करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2020 जरूरी योग्यता- कोविड-19 यानी कोरोना वायरस सॉल्युशन चैलैंज के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। MyGov के पास अधिकार है विजेता को चुनने का। यदि किसी का सुझाव पसंद आता है तो उसका इस्तेमाल कोरोना व

AIIMS ऋषिकेश में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ, 31 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job महत्वपूर्ण तिथियाँ: AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया: 15 अप्रैल 2020  AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020 AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: असिस्टेंट प्रोफेसर - 15 पद प्रोफेसर - 2 पद Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: प्रोफ़ेसर मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: एमएड / एम.एस. के बाद उम्मीदवार के पास 14 साल का शिक्षण या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए। नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: पीएचडी प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय में चौदह साल के शिक्षण और / या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए। How to make Career in Finance? Know Course,

सैनिक स्कूल, सतारा में PGT, TGT और लेबोरेटरी असिस्टेंट पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 20 अप्रैल 2020 तक

सैनिक स्कूल, सतारा ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और लेबोरेटरी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs महत्वपूर्ण तिथियाँ: सैनिक स्कूल सतारा भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि: 24 मार्च 2020 सैनिक स्कूल सतारा भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल 2020  सैनिक स्कूल सतारा भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: पीजीटी (केमिस्ट्री) - 1 पद पीजीटी (गणित) - 1 पद पीजीटी (फिजिक्स) - 1 पद TGT (गणित) - 1 पद जीटीटी (सोशल साइंस) - 2 पद लेबोरेटरी असिस्टेंट  (केमिस्ट्री) - 1 पद Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment सैनिक स्कूल सतारा भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: पीजीटी (केमिस्ट्री) -  उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में मा