प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के अवसर हुए कम, उत्तर प्रदेश में नौ साल बाद भी आरटीई 2009 पूरी तरह से नहीं हो सका लागू
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 उत्तर प्रदेश में नौ साल बाद भी पूरी तरह से लागू नहीं हो सका है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 45625 उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों का निर्धारण आरटीई के मानकों के अनुरूप नहीं है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs इसके कारण प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के अवसर कम हो गए हैं। दो साल पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भरती मानकों के अनुरूप पैड सृजन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वह आज तक लागू नहीं हो सका है। इस अधिनियम के अनुसार उच्च प्राथमिक स्कूलों में 100 बच्चों तक 3 शिक्षक अनिवार्य हैं। 100 से अधिक बच्चों पर 1 पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक का पद है। 35 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about वर्तमान में 100 बच्चों तक तो 3 अध्यापकों का पद सृजित किया गया है। 100 से अधिक बच्चों पर एक पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक का भी पद सृजित है। यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ...