Posts

Showing posts from November 1, 2020

डीएलएड 2019 : गणित की परीक्षा निरस्त, देखें डिटेल्स

प्रयागराज। डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में गणित एवं सामाजिक विज्ञान का पर्चा आउट होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को प्रदेश के सभी केंद्रों की गणित की परीक्षा निरस्त कर दी है।  इसके अलावा मऊ के एक केंद्र से सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा बाहर होने की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उस केंद्र की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है।

UCO Bank में 91 सिक्योरिटी ऑफिसर, सीए, आईटी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियाँ, 17 नवंबर, 2020 तक करें आवेदन

Image
  UCO Bank Recruitment 2020: यूको बैंक में कई पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए UCO Bank ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।  जो अभ्यर्थी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आपको बता दें कि ये भर्तियां सिक्योरिटी ऑफिसर, सीए, आईटी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर हो रही हैं।  इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्तूबर से शुरू होगी।  पदों का विवरण (Vacancy Details) : पद का नाम-                       सिक्योरिटी ऑफिसर, सीए, आईटी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों    -    कुल 91 पद महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) : रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि : 27 अक्तूबर, 2020 रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 17 नवंबर, 2020 आयु सीमा (Age Limit) - सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य सभी पदों पर 21 से 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।  शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) - उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।   आवेदन प्रक्रिया (How to Apply) :

SPSC द्वारा प्रिंसिपल पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 दिसंबर 2020 से पहले करें आवेदन

Image
सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC) द्वारा 01 प्रिंसिपल वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।   पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी।  संबंधित विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 04 दिसंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।   एसपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2020 विवरण:  पोस्ट: प्रधान  रिक्ति की संख्या: 01  वेतनमान: स्तर 19   SPSC प्रधान भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:  उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / कला / मानविकी / वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री, 55% अंकों के साथ एमएड (एमए) (शिक्षा) और क्रमशः 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बीएड होना चाहिए।   पीएच.डी.  शिक्षा या संस्थान में किसी भी शैक्षणिक विषय की पेशकश की।  उम्मीदवार को किसी भी राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए और सिक्किम के रीति-रिवाजों के साथ बातचीत करनी चाहिए  आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष  आवेदन शुल्क: वीज़ा मास्टर कार्ड द्वारा क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।  सभी उम्मीदवारों के लिए: 150 / -  ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 04 दिसंबर, 2020  आवेदन कैसे करें: इच्छ

यूपी में 28 क्षेत्रीय निरीक्षक (तकनीकी) पदों के लिए भर्तियाँ, 10 वीं, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी 03 दिसंबर, 2020 से पहले करें आवेदन

Image
 यूपीपीएससी द्वारा 28 क्षेत्रीय निरीक्षक (तकनीकी) रिक्ति के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।   10 वीं, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी 03 दिसंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।  चयन लिखित परीक्षा (पेपर I और II) और मोटर वाहनों पर व्यावहारिक परीक्षण पर आधारित होगा।  ऑनलाइन आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे, जब शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तक बैंक में निर्धारित शुल्क जमा किया गया हो।   यदि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि के बाद बैंक में शुल्क जमा किया जाता है, तो उम्मीदवार का ऑन-लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और किसी भी हालत में बैंक में जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।   यूपीपीएससी क्षेत्रीय निरीक्षक रिक्ति 2020 विवरण:   पद: क्षेत्रीय निरीक्षक (तकनीकी)  रिक्ति की संख्या: 28  वेतनमान: 44900 - 142400 / - लेवल -7   पात्रता मापदंड:  उम्मीदवार ने हाई स्कूल (10 वीं) परीक्षा पास और ऑटोमोबाइल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो और कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।   आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष   आवेदन शुल्क: परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग य

68500 अध्यापक भर्ती : सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पोर्टल खोलने मांगी अनुमति

Image
68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनमूर्ल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएंगी।  बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य सरकार से आन लाइन पोर्टल खोलने एवं काउंसलिंग की अनुमति मांगी गई है। जो सरकार के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 2० को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है।  न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की।  याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह एवं चार अन्य की याचिका पर दिया है।

SSC CHSL 2020-21: कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन 06 नवंबर से होंगे शुरू

Image
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 06 नवंबर 2020 को कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करेगा।   कर्मचारी चयन आयोग (SSC) SSC CHSL 2020-21 के लिए शुक्रवार यानी 06 नवंबर 2020 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2020 को या उससे पहले SSC CHSL भर्ती 2020-21 के लिए आवेदन कर सकेंगे।   आयोग 06 नवंबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2020-21 के लिए अधिसूचना भी जारी करेगा।  यह परीक्षा लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO) के पद के लिए अपने मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए आयोजित की जाएगी। SSC CHSL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली है।  जो अभ्यर्थी SSC CHSL टियर 1 में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें SSC CHSL टियर 2 2021 के लिए बुलाया जाएगा, जो एक डिस्क्रप्टिव टाइप पेपर है।   टियर 2

स्कालरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Image
केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर योजना के तहत दी जाने वाली स्कालरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।  यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 390 या अधिक अंकों के साथ पास होने वाले मेधावी सालाना 80 हजार रुपये की इस ड्रीम स्कालरशिप के लिए वेबसाइट www.online-inspire.gov.in पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 17 से 22 साल के छात्र-छात्राएं जिन्होंने 2020 में 12वीं पास की है और नैचुरल व बेसिक साइंस के नियमित पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है, वही आवेदन कर सकते हैं।  गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस-वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले ही आवेदन के लिए अर्ह है।

सेना भर्ती रैली होगी 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच, जानें योग्यता समेत अहम बातें

Image
  हरियाणा में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। ये भर्ती रैली रेवाड़ी जिले के राव तुला राम स्टेडियम में होगी।   joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती रैली में हरियाणा के हिसार, जिंद, फतेहाबाद और सिरसा जिले के युवा योग्य होंगे।  ये भर्ती भारतीय में सिपाही ट्रेड्समैन कैटेगरी में की जा रही है।  नोटिफिकेशन के मुताबिक रैली में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 16 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 नवंबर से जारी किए जाएंगे।  एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर पहुंचना होगा। 

69000 भर्ती के प्रथम चरण में प्रयागराज को मिले 830 शिक्षक

Image
  69000 सहायक अध्यापक भर्ती के प्रथम चरण 31277 के तहत जिले को 830 शिक्षक मिले हैं।  शनिवार को 248 और रविवार को 582 शिक्षकों का पदस्थापन परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में किया गया है।  जिले में रिक्त 990 पदों के सापेक्ष 12 अक्तूबर को जारी सूची में 979 अभ्यर्थियों का नाम था। इनमें से 830 अंतिम रूप से नियुक्ति पत्र पाने में सफल रहे। रविवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में पुरुष शिक्षकों के विद्यालय आवंटन पत्रों का वितरण 12 से 4 बजे तक विकासखंडवार अलग-अलग टेबल लगाकर किया गया।  कुल 582 में से 572 पुरुष शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन पत्र प्राप्त कर लिया।  बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नवनियुक्त शिक्षकों को 3 नवंबर तक कार्यभार ग्रहण करवाने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी करछना संतोष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एमडीएम राजीव कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक सुनीता चौधरी आदि के सहयोग वितरण हुआ।  अर्जुन सिंह ने बताया कि अवशेष जो शिक्षक विद्यालय आवंटन पत्र नहीं ले सके हैं, वे सोमवार को कार्यालय समय में प्रा