डीएलएड 2019 : गणित की परीक्षा निरस्त, देखें डिटेल्स
प्रयागराज। डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में गणित एवं सामाजिक विज्ञान का पर्चा आउट होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को प्रदेश के सभी केंद्रों की गणित की परीक्षा निरस्त कर दी है। इसके अलावा मऊ के एक केंद्र से सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा बाहर होने की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उस केंद्र की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है।