UP fraud recruitment : फर्जी शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटकी तलवार, अभिलेखों की होगी जांच

पीलीभीत। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र और जूनियर स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money शिक्षामित्र और अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराने के भी आदेश दिए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1565 और बेसिक शिक्षा विभाग से 82 शिक्षामित्रों के अलावा 654 अनुदेशक जनपद में कार्यरत हैं। इनके शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामित्र और अनुदेशकों का रोस्टर बनाकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस से प्रतिदिन दस-दस लोगों को बुलाकर मूल अभिलेखों की जांच की जाए। शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेख और अन्य प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से सत्यापन कराया जाए। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A C...