Posts

Showing posts from June 28, 2020

UP fraud recruitment : फर्जी शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटकी तलवार, अभिलेखों की होगी जांच

Image
पीलीभीत। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र और जूनियर स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money  शिक्षामित्र और अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराने के भी आदेश दिए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1565 और बेसिक शिक्षा विभाग से 82 शिक्षामित्रों के अलावा 654 अनुदेशक जनपद में कार्यरत हैं। इनके शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।  अपर मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामित्र और अनुदेशकों का रोस्टर बनाकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस से प्रतिदिन दस-दस लोगों को बुलाकर मूल अभिलेखों की जांच की जाए।  शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेख और अन्य प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से सत्यापन कराया जाए। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELO

500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन 15 जुलाई 2020 तक

Image
फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन (IM) केरल लिमिटेड (औषधि) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस, मशीन ऑपरेटर / शिफ्ट ऑपरेटर और मेस्सर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?  योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण   तिथि : आवेदन की अंतिम तिथि - 15 जुलाई 2020 औषधि   रिक्ति   विवरण : कुल पद - 539 बॉयलर ऑपरेटर - 2 पद अप्रेंटिस - 231 पद मशीन ऑपरेटर / शिफ्ट ऑपरेटर - 300 पद Why should we choose Career opportunity in Financial Management? मेस्सर - 6 पद वेतन: बॉयलर ऑपरेटर - 12000 / - रूपये. अप्रेंटिस - 9200 रूपये. मशीन ऑपरेटर / शिफ्ट ऑपरेटर - 9600 / - रूपये. मेस्सर - 9600 / - रूपये. बॉयलर   ऑपरेटर ,  अप्रेंटिस ,  मशीन   ऑपरेटर  /  शिफ्ट   ऑपरेटर   और   मेस्सर   के   लिए   पात्रता   मानदंड : शैक्षणिक   योग्यता   और   अनुभव : बॉयलर ऑपरेटर - प्रथम श्रेणी / द्वितीय श्रेणी बॉयलर कम्पिटेंसी प्रमाण पत्र होना चाहिए.

NCERT में जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (JPF) पदों की वेकेंसी के लिए 10 जुलाई तक करें आवेदन

Image
NCERT भर्ती 2020: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग (DEE) में जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।   इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 जुलाई 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Why should we choose Career opportunity in Financial Management?  महत्वपूर्ण तिथियाँ:   आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2020  एनसीईआरटी भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:   जूनियर प्रोजेक्ट फेलो - 8 पद  जेपीएफ पदों के लिए पात्रता मानदंड: Why is The Best Career Opportunity in Rural Management? शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में पोस्टेड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।   आयु सीमा - यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार 40 वर्ष से कम।   फॉर्मिट और निश्चित मासिक वेतन - 25,000 / - रूपए (नेट पास के लिए), 23,000 / - रूपए (नॉन-नेट अकाउंट्स)) WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR? NCERT  भर्ती  2020  के   लिए   आव

राज्य सेलेक्शन बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के 136 पदों पर भर्तियाँ,

Image
राज्य सेलेक्शन बोर्ड ने दो पदों पर भर्ती के लिए 136 रिक्तियां जारी की हैं।  इसके तहत जूनियर असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्तियां होंगी।  आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money   इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए समुराई होने के साथ अन्य निर्धारित योग्यता आवश्यक है।   वेबसाइट-   www.ssbodisha.nic.in   रिक्तियां:  जूनियर असिस्टेंट- 125  जूनियर स्टेनोग्राफर- 11  कुल पदों की संख्या- 136 Why should we choose Career opportunity in Financial Management?   आयु सीमा:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।  वहीं, अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।  आयु सीमा की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर होगी।   शैक्षणिक योग्यता:  जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में रुई की डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन में बीए हो। WHY SHOULD ST

NTPC Recruitment 2020: एनटीपीसी लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कार्यपालक प्रशिक्षुओं के कुल 100 पदों पर भर्तियाँ, सीघ्र करें आवेदन

Image
NTPC Recruitment 2020: भारत सरकार की महारत्न कंपनी और भारत के सबसे बड़े बिजली समूह एनटीपीसी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कार्यपालक प्रशिक्षुओं के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly  इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है।  योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी से ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020 को समाप्त होने वाली है। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित इंजीनियरिंग कार्यपालक प्रशिक्षुओं के कुल 100 पदों में से 30 इलेक्ट्रिकल, 45 मेकेनिकल और 25 इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन विभागों में घोषित किये ये हैं।  इन सभी पदों के लिए गेट-2020 परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जानी है। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME ये हैं निर्धारित योग्यता मानदंड: एनटीपीसी भर्ती 2020 के अंतर्गत इंजीनियरिंग कार्यप

भारत सरकार टकसाल में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और सुपरवाइजर के अनेक पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 30 जुलाई 2020 तक

Image
भारत सरकार टकसाल (India Government Mint, Hyderabad - IGMH) में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की 10 और सुपरवाइजर की 1 वैकेंसी निकली हैं।  ऑनलाइन आवेदन का लिंक 3 जुलाई से एक्टिव होगा। यानी 3 जुलाई से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने और ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।  उम्मीदवारों को https://igmhyderabad.spmcil.com पर जाकर आवेदन करना होगा। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: योग्यता - कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रजेुएशन और  45 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग। एवं कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।  आयु सीमा- 18 से 28 वर्ष। एससी-एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! वेतनमान - 8350 – 20470 बी-3 लेवल के मुताबिक भत्ते सुपरवाइजर  योग्यता - ग्रेजुएशन लेवल पर इंग्लिश/हि

SKIMS में 183 टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट, कुक, स्टाफ नर्स और अन्य पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 27 जुलाई 2020 तक

Image
शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) ने टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट, कुक, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners महत्वपूर्ण तिथियाँ: ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 1 जुलाई 2020 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2020 एसकेआईएमएस भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: न्यूट्रीशनिस्ट एजुकेशनिस्ट- 3 पद जूनियर असिस्‍टेंट - 15 पद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ग्रेड 4 - 2 पद लिफ्ट मैकेनिक - 2 पद पेंटर ऑटोमोबाइल - 1 पद ड्राफ्ट्समैन - 1 पद सुपरवाइजर ग्रेड 4 - 2 पद टेक्निशियन (मैकेनिकल ग्रुप) - 24 पद टेक्निशियन (थिएटर ग्रुप) - 24 पद टेक्निशियन प्रोफेसर - 1 पद टेक्निशियन (बर्न यूनिट) - 4 पद फिजियोथेरेपिस्ट - 1 पद एनेस्थीसिया टेक्निशियन (बर्न वार्ड) - 2 पद जूनियर बेसिक फिजियोथेरेपिस्ट - 4 पद जूनियर आर्टिस्ट - 1 पद असिस्टेंट कैमरामैन - 1 पद स

कश्‍मीर केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय में लोअर डिविज़न क्लर्क, डिप्टी रजिस्ट्रार, एमटीएस / चपरासी / ऑफिस असिस्टेंट, डिप्टी रजिस्ट्रार और इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्तियां, 13 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
कश्‍मीर केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय ने लोअर डिविज़न क्लर्क, डिप्टी रजिस्ट्रार, एमटीएस / चपरासी / ऑफिस असिस्टेंट, डिप्टी रजिस्ट्रार और इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly  इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियाँ: इंटरनल ऑडिट ऑफिसर - 1 पद डिप्टी रजिस्ट्रार: 1 पद लोअर डिवीजन क्लर्क: 06 पद एमटीएस / चपरासी / ऑफिस अटेंडेंट: 03 पद JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME नॉन-टीचिंग स्टाफ पदों के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: इंटरनल ऑडिट ऑफिसर -  ऑडिट एवं अकाउंट सर्विस के ऑफिसर्स या केंद्र/राज्य सरकार के अंतर्गत समकक्ष।  PB-3 (15600-39100 रूपये) + ग्रेड पे 6,600/- पर ऑडिट एवं अकाउंट क्षेत्र में अनुरूप पद पर हों। MTS/प्यून/ऑफिस अटेंडेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आईटीआई पास या समकक्ष योग्यता। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, एलडीसी और अन्य पदों क

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती : अब पिछड़ा वर्ग आयोग ने फंसाया पेच, आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप पर यूपी सरकार को नोटिस, सात को सुनवाई

Image
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पेच फंसा दिया है। भर्ती प्रक्रिया में कथित तौर पर आरक्षण नियमों का पालन न करने के मामले में आयोग ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव और परीक्षा नियामक प्राधिकार के सचिव को सात जुलाई को तलब किया है। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students आयोग उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति इस मामले की सुनवाई करेंगे। शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर भाजपा और एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) ने मोर्चा इस अ खोल दिया था। एटा सांसद राजवीर सिंह, सीतापुर सदर विधायक राकेश राठौर और अपना दल (एस) के पूर्व समान अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने पिछले दिनों सीएम को लिखे अलग-अलग पत्र में आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  इनका कहना था कि आरक्षित वर्ग के जिन अभ्यर्थियों का कटऑफ सामान्य से ज्

SSC CGL 2019 Tier 1 Result : कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टायर-1 का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Image
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL tier 1 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया।  रिजल्ट आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।  अभ्यर्थी आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  बता दें कि इस कट ऑफ पिछली यानी साल 2018 की कट ऑफ से 10 अंक ऊपर गई है।  इस रिजल्ट की मार्कशीट एसएससी सात दिनों में जारी करेगा। Why is The Best Career Opportunity in Rural Management? एसएससी CGL 2019 Tier 1 परीक्षा की आंसर की 16 मार्च को जारी की गई थी।  21 मार्च तक इस परीक्षा की आंसर की के लिए आपत्ति मांगी गई थी।  इससे पहले आयोग ने कहा था कि नतीजे जून के अंत में जारी किए जाएंगे।  आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एसएससी ने नतीजे जारी करने में देरी कर दी थी। इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट यहां देखें  कटऑफ इसके बाद आयोग ने कहा था कि इस परीक्षा के नतीजे जून के आखिर में जारी किए जाएंगे।  मंगलवार को एसएससी ने सीजीएल की संभावित 8582 वैकेंसी भी जारी की थी।  इस वैकेंसी से जुड़ी रेगुलर अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in को चेक करें। Why should we choose Career opportun