Posts

Showing posts from February 9, 2020

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित की जा सकती है और इसका परिणाम 11 मई 2020 तक जारी किया जा सकता है।  प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले प्रतिशत को एडमिशन से पहले एक ऑफ़लाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश बीएड (उत्तर प्रदेश बीएड) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है।  Top career Making Options for women in India and Abroad यूपी बीएड जेईई 2020 (यूपी बीएड जेईई 2020), संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अभयर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय (लखनऊ विश्वविद्यालय) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन 14 फरवरी से शुरू होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2020 है।  6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money यदि आप 6 मार्च तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो आप लेट फीस के साथ 11 मार्च तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित की जा सकती है और इसका परिणाम 11 मई 2020 तक जारी किया जा सकता है।  प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन से पहले एक ऑफ़लाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।  काउंसलिंग की

प्रोफेसर के विभिन्न 78 पदों पर भर्तियाँ, 28 फरवरी, 2020 तक करें आवेदन

गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं।  प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।  इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment पोस्ट का विवरण -  एसोसिएट प्रोफेसर - 01 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर - 76 पद  मैडिकल ऑफिसर - 01 पद शैक्षणिक योग्यता -  इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।  आयु सीमा - उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs महत्वपूर्ण तिथियां-  आवेदन करने की पूर्व तिथि - 13 फरवरी, 2020  आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 फरवरी, 2020 आवेदन कैसे करें -  इच्छुक उम्मीदवार गोवा PSC की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.goa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क -  उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है।  Top career Making Options

1054 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियाँ, 2 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं।  इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मेकैनिकल इंजीनियर समेत 1054 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। दरअसल, RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर इन नौकरियों से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जिसके मुताबिक इन पदों पर 04 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  शैक्षिक योग्यता और उम्र जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर 18 से 40 साल उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs आवेदन शुल्क और आवेदन की तारीख: RSMSSB Recruitment 2020 के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2020 से शुरू होगी।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2020 है।

केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली में पीजीटी, टीजीटी और अन्य शिक्षक पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से 18 फरवरी 2020 को

KV Delhi Recruitment 2020: Kendriya Vidyalaya, NFC, Vigyan Vihar, Delhi द्वारा प्राथमिक शिक्षक (PRT), TGT, PGT, खेल प्रशिक्षक, कंप्यूटर प्रशिक्षक, गतिविधि शिक्षक, नर्स, काउंसलर, योग शिक्षक के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाता है।  अनुबंध के आधार पर विशेष शिक्षक भर्ती।  योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment प्राथमिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, कंप्यूटर प्रशिक्षक, गतिविधि शिक्षक, नर्स, काउंसलर, योग शिक्षक, विशेष शिक्षक - 18 फरवरी 2020 को सुबह 08:00 बजे से सुबह 10 बजे तक केवी एनएफसी विज्ञान विहार, दिल्ली - 110092   पीजीटी और टीजीटी - 18 फरवरी 2020 सुबह 08:00 बजे से सुबह 10 बजे तक केवी एजीसीआर कॉलोनी, दिल्ली - 110092   केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली रिक्ति विवरण: PRT  पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

पीजीटी के 3827 पदों पर भर्तियाँ, 02 मार्च 2020 तक करें आवेदन

PGT Teacher Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पीजीटी के 3827 पदों पर फिर से भर्तियां निकाली हैं।  आयोग ने कुछ सेवा शर्तों और आरक्षण में बदलाव करते हुए फिर आवेदन करने का मौका दिया है।  आयोग ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है। इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे।  अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।  Front office course ; Best career option after 12th pass रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :  1. पीजीटी, कुल पद : 3827 (अनारक्षित : 2045 ) (विषय के आधार पर रिक्तियों और योग्यता का विवरण)  बायोलॉजी, पद : 127 (अनारक्षित : 69) कैटेगरी नंबर-1 योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंस/ बायो साइंसेज/ बायो केमिस्ट्री/जेनेटिक्स/ माइकोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ प्लांट साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।  बॉटनी और जूलॉजी डिग्री स्तर पर पढ़ा हो

दिल्ली हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी) के 132 पदों पर भर्तियाँ, 11 मार्च 2020 तक करें आवेदन

दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।  इसके तहत कुल 132 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 है।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :  जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी), पद : 132 (श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) सामान्य, पद : 36  ईडब्ल्यूएस, पद : 21  ओबीसी-एनसीएल, पद : 33 एससी, पद : 26  एसटी, पद : 16  योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।  - इसके साथ ही कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment आयु सीमा  : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर होगी। - अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों क

प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती 2013 ; हाईकोर्ट के आदेश पर 606 पदों पर अब ऐसे होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2013 भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के 606 खाली पदों पर पहली बार प्रतीक्षा सूची से भर्ती की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job उप शिक्षा निदेशक रामचेत ने विभिन्न विषयों का कटऑफ जारी किया है। 18 से 22 फरवरी तक कार्यालय शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज में सुबह 10 से 2 बजे तक काउंसिलिंग होगी।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 29 दिसंबर 2013 को प्रशिक्षित स्नातक के 6028 पदों पर भर्ती शुरू की थी। 2017 में परिणाम घोषित किया गया।  विभिन्न विषयों में चयनित कई अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs इस पर कई अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची से रिक्त पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका कर दी।  हाईकोर्ट ने 28 दिसंबर 2019 और 22 जनवरी 2020 को खाली पदों पर प्रतीक्षा सूची से

सीमा सुरक्षा बल में ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां, 15 मार्च, 2020 तक करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  ये भर्तियां ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न पदों के लिए हो रही हैं। उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment पदों का विवरण -  एसआई (मास्टर) - 05 पद एसआई (इंजन ड्राइवर) - 09 पद एसआई (वर्कशॉप) - 03 पद एचसी (मास्टर) - 56 पद एचसी (इंजन ड्राइवर) - 68 पद मकेनिक (डीजल पेट्रोल इंजन) - 07 पद इलेक्ट्रीशियन - 02 पद एसी टेक्नीशियन -  02 पद इलेक्ट्रॉनिक्स - 01 पद मशीनिस्ट - 01 पद कारपेंटर - 01 पद प्लंबर - 02 पद सीटी (क्रू) - 160 पद Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs शैक्षणिक योग्यता -  इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।  आयु सीमा (15.03.2020) - उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।  महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -  15 फरवरी, 2020 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 मार्च, 2020 Top career Making

710 पीजीटी शिक्षक भर्ती 2020 : अब 22 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि पीजीटी और ईवीजीसी काउंसलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  ये भर्ती 710 पदों पर होने जा रही है।  इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2020 (रात 11 : 59 बजे) थी। लेकिन अब इस तिथि में बदलाव आया है।  उम्मीदवार अब 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।  इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment पदों का विवरण- कुल पद - 710 पीजीटी जीवविज्ञान - पुरुष - 7 पद पीजीटी जीवविज्ञान - महिला - 2 पद पीजीटी रसायन विज्ञान - पुरुष - 1 पद पीजीटी रसायन विज्ञान - महिला - 2 पद पीजीटी वाणिज्य पुरुष - 61 पद पीजीटी वाणिज्य महिला - 32 पद पीजीटी अंग्रेजी - पुरुष - 42 पद पीजीटी अंग्रेजी - महिला - 56 पद पीजीटी इतिहास - पुरुष - 22 पद पीजीटी गणित - पुरुष - 46 पद पीजीटी गणित - महिला - 26 पद Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs पीजीटी भौतिकी - पुरुष - 22 पद पीजीटी भौतिकी - महिला