Posts

Showing posts from March 24, 2019

HAL में पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, करें आवेदन 10 अप्रैल 2019 तक

Image
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने टीचर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। एचएएल ने योग्य उम्मीदवारों से पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Top 11 ways to Earn Money Online पात्र उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top ways to earn money online with typing jobs without investment ? महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 अप्रैल 2019 पद रिक्ति विवरण: • पीआरटी - 2 पद • टीजीटी - 1 पद Top15 Ways to Make Money Online Without investment पात्रता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: • पीआरटी - उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक डिग्री और बी.एड. पास होना चाहिए। • टीजीटी - मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ बी.ए. (तीन साल) ग्रेजुएशन और शिक्षण गतिविधियों में अंग्रेजी के साथ बी.एड।

बैंक में स्नातकों के लिए 800 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, 15 अप्रैल, 2019 तक करें आवेदन

Image
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने कई पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी है।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कार्यकारी और सहायक प्रबंधक पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 800 रिक्त पद भरे जाएंगे।  Top15 Ways to Make Money Online Without investment वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना में कार्यकारी और सहायक प्रबंधक के पद के लिए IDBI बैंक भर्ती 2019 के बारे में सभी जानकारी का उल्लेख किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  आईडीबीआई बैंक भर्ती 2019 के लिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर समस्त जानकारी से अवगत हो। Top ways to Make Money on FaceBook पदों का विवरणः पद का नामः                                  पद संख्या कार्यकारी अधिकारी                             300 सहायक प्रबंधक                                  500 महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन की अंतिम तिथिः 15 अप्रैल, 2019 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 15 अप्रैल, 2019 Top w

878 टीजीटी, पीजीटी, पीईटी एवं अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, 15 अप्रैल 2019 तक करें आवेदन

Image
ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS), ओडिशा सरकार ने 878 टीजीटी, पीजीटी, पीईटी एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 अप्रैल 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top Career Options After ITI Courses in India and Abroad महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल 2019 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल 2019 पदों का विवरण: प्रिंसिपल- 145 पद पीजीटी इंग्लिश- 81 पद पीजीटी फिजिक्स- 80 पद पीजीटी केमिस्ट्री- 88 पद The Best Online Part time jobs for students and Moms पीजीटी बायोलॉजी- 49 पद पीजीटी मैथमेटिक्स- 58 पद टीजीटी इंग्लिश- 59 पद टीजीटी सोशल स्टडीज- 38 पद टीजीटी ओडिया (रीजनल लैंग्वेज)- 55 पद टीजीटी मैथ्स- 48 पद टीजीटी साइंस- 58 पद पीईटी- 59 पद कंप्यूटर साइंस टीचर- 60 पद List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money शैक्षणिक योग्यता- प्रिंसिपल- कुल मिलाकर 45% अंकों के साथ मास्टर्स एवं एनसीटीई द्वारा निर्धारित कोर्स में बीएड होना चाहिए. MIL ओडिया में 10वी

69 हजार शिक्षक भर्ती ; परीक्षा के रिजल्ट मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बड़ा फैसला

Image
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के मामले में बड़ा फैसला लिया है।  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा -2019 के सम्बंध में 7 जनवरी 2019 का शासनादेश निरस्त कर दिया है।  IT Sector ; A Golden and Evergreen Career Opportunitie उक्त शासनादेश के द्वारा जनरल व रिजर्व कैटेगरी के लिए क्रमशः 65 व 60 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स घोषित किया गया था। हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने मोहम्मद रिजवान व अन्य समेत दर्जनों याचिकाओं को मंजूर करते हुए कहा कि पिछले सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की भांति क्वालिफाइंग मार्क्स तय करते हुए रिजल्ट तीन महीने में घोषित करें।  उल्लेखनी है कि 2018 भर्ती परीक्षा में 40 से 45 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स था। Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless सरकार ने 1 दिसम्बर 2018 को प्रदेश  में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की थी। इसके लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा हुई। बाद में 7 जनवरी को सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए 65 व ओ

14,580 टीचर भर्ती 2019 ; करें ऑनलाइन आवेदन, 25 अप्रैल 2019 तक

Image
CG व्यापम (छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर एवं एक्सरसाइज़ टीचर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।  वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 25 अप्रैल 2019 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Career as air Hostess ; A popular career Option Among Indian Women महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2019 पदों का विवरण: कुल पद- 14,580 लेक्चरर (ई & टी कैडर)- 3177 पद टीचर (ई & टी कैडर)- 4696 पद टीचर इंग्लिश मीडियम (ई कैडर)- 456 पद एक्सरसाइज़ टीचर्स (ई & टी कैडर)- 745 पद असिस्टेंट टीचर (ई & टी कैडर)- 4000 पद असिस्टेंट टीचर साइंस लेबोरेटरी (ई & टी कैडर)- 1200 पद असिस्टेंट टीचर इंग्लिश (ई कैडर)- 306 पद Top10 Online survey Sites that pay Quick Money शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/बीएड/समकक्ष योग्यता होना चाहिए। आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर क