Posts

Showing posts from April 19, 2020

ICRISAT में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्तियाँ, सीघ्र करें आवेदन

Image
  इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, पोस्ट-हार्वेस्ट स्पेशलिस्ट, अकादमिक लाइब्रेरियन / सीनियर डिजीटल लाइब्रेरियन, रेजिडेंट कंसल्टेंट, साइंटिफिक ऑफिसर, रिसर्च टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियाँ: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पद के लिए अंतिम तिथि - 15 मई 2020 हार्वेस्ट स्पेशलिस्ट और एसोसिएट साइंटिस्ट के लिए - 30 अप्रैल 2020 एकेडेमिक लाइब्रेरियन / सीनियर एकेडेमिक लाइब्रेरियन- 05 मई 2020 रेजिडेंट कंसल्टेंट पदों के लिए अंतिम तिथि - 10 मई 2020 साइंटिफिक ऑफिसर और रिसर्च टेक्निशियन के लिए अंतिम तिथि - 07 मई 2020 Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about फील्ड असिस्टेंट के लिए अंतिम तिथि - 26 अप्रैल 2020 ICRISAT भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: साइंटिफिक / मैनेजरियल और इंटरनेशनल भर्ती:

सिटी मैनेजर के 163 पदों पर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2020 से शुरू

बिहार शहरी विकास और आवास विभाग में सिटी मैनेजर के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं।  वैकेंसी की कुल संख्या 163 है। भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी।  ये वैकेंसी बिहार कंबाइंड एन्ट्रेंस कम्पटीटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीसीईबी) की ओर से निकाली गई हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  इन पदों के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एआर या टाउन मैनेजर / प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में पोस्टेड डिग्री है।  उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।  इच्छुक उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in पर 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी।   इसके अलावा 29 मई से 3 जून तक आवेदन फॉर्म में भी बदलाव किए जा सकते हैं।  उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about  ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट

अब योगी सरकार ने भी शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया झटका, DA पर लगाई रोक

Image
यूपी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए नहीं मिलेगा।  कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता बंद रहेगा। केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को झटका लगा है।  कोरोना संकट के चलते बने आर्थिक संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगाने का फैसला किया है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about यूपी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भी भत्ते नहीं मिलेंगे. यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है।  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए नहीं मिलेगा। कर्मचारियों का 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता बंद रहेगा। महंगाई भत्ते पर रोक का आदेश यूपी से पहले केंद्र सरकार भी महंगाई भत्ते पर रोक लगा चुकी है।  इसे लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को निशाना बना चुकी है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता पर रोक लगाए जाने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment राहुल गांधी जता चुके हैं विरोध बता द

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में 120 ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर भर्तियाँ, 2 मई, 2020 तक

Image
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने 120 ग्रेजुएट इंजीनियर पोस्ट के पदों की भर्ती प्रक्रिया का समापन किया।  इच्छुक उम्मीदवारों के पास बीई / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day   नाल्को भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:  पद: ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET)  पदों की संख्या: 120   वेतन : 40000 / - (प्रति माह)  रिक्ति विवरण:  मैकेनिकल: 45  विद्युत: 29  यंत्र: १५  रासायनिक: 09  धातुकर्म: 13  दीवानी: 05  खनन: 04 Top career Making Options for women in India and Abroad   नाल्को भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में कम से कम 65% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।   आयुसीमा : 30 वर्ष   आवेदन शुल्क: परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।  जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: 500 / -  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों के लिए: 100 / -  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू: 20 मार्च, 2020 Online Transcription Jobs : Top sites and a

BHU में स्टाफ नर्स के अनेक पदों पर भर्तियां, 10 मई 2020 तक करें आवेदन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बाल रोग विभाग, IMS, BHU, वाराणसी में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 10 मई 2020 या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 मई 2020 शाम 05:00 बजे तक लिखित परीक्षा की तिथि और समय: 14 मई 2020 सुबह 10:00 बजे लिखित परीक्षा का स्थान - न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस, बीएचयू कौशल परीक्षा की तिथि - 14 मई 2020 को दोपहर 02:00 बजे पदोंं का विवरण- स्टाफ नर्स - 5 पद - सामान्य- 4 पद - OBC- 1 पोस्ट आयु सीमा: उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया- चयन एक लिखित और कौशल आधारित परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें ।

HRRL में इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग में 72 पदों पर भर्तियाँ, अब 10 मई 2020 तक करें आवेदन

Image
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग में 72 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।  पहले यह 20 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया था। लेकिन एक बार अब इसे और बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about एचपीसीएल एचआरआरएल में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 10 मई तक hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। HRRL Recruitment 2020 भर्ती विवरण- कुल पदों की संख्या -72 फाइनेंस में खाली पद - 02 एचआर - 02 इफॉर्मेशन सिस्टम - 01 लीगल विभाग - 01 Make Money Online: Earn Rs5000 to Rs10000 Weekly Online, know How? शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है। इंजीनियर के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्याल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4 साल का फुल टाइइ रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स होना जरूरी है।  इसी प्रकार फाइनेंस के लिए सीए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ और एचआर के लिए सं

ILBS दिल्ली में 81 नर्स, जूनियर नर्स, स्टाफ असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव नर्स, जूनियर एग्जीक्यूटिव नर्स और अन्य पदों पर भर्तियाँ, 30 मई 2020 तक करें आवेदन

Image
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS), दिल्ली ने नर्स, जूनियर नर्स, स्टाफ असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव नर्स, जूनियर एग्जीक्यूटिव नर्स और अन्य पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार 30 मई 2020 तक नवीनतम आईएलबीएस के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad   ILBS दिल्ली भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मई 2020   ILBS दिल्ली भर्ती 2020 रिक्ति विवरण   पद का नाम: पदों की संख्या  कुल रिक्तियों- 81 पद सीनियर प्रोफेसर - 01  वरिष्ठ सलाहकार - ०१  प्रोफेसर - 05  अतिरिक्त प्रोफेसर - 03  एसोसिएट प्रोफेसर - 12  असिस्टेंट प्रोफेसर - 12  सलाहकार - 08  सीनियर रेजिडेंट - 18  जूनियर रेजिडेंट - 12  आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी - 03  निवासी चिकित्सा अधिकारी - 05 Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job  पाठक - ०१  हेड ऑपरेशन - 01  उप प्रमुख संचालन - 01  हेड नर्सिंग केयर सर्विसेस - 01  उप प्रबंधक - 01  प्रबंधक - 02  उप प्रबंधक - 01  सहायक प

ICMR में 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 27 अप्रैल 2020 से

Image
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर रिसर्च फैलोशिप अधिसूचना- 2020 जारी की है।   जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 27 मई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students  उल्लेखनीय है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR), नई दिल्ली द्वारा 12 जुलाई 2020 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित की जाती है।  आईसीएमआर बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (NCR), गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, श्रीनगर (J & K) और वाराणसी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा। Front office course ; Best career option after 12th pass पात्रता मानदंड:  शैक्षणिक योग्यता:  कम से कम सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के 55% अंक और एसएससी / एसटी के उम्मीदवारों को 50% अंक के साथ मास्टर्स / और न्यूनतम डिग्री होनी चाहिए।  वैसे उम्मीदवार जो 2019-2020 सेशन के पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष में हैं, वे भी

यूपी सरकार भी लगा सकती है महंगाई भत्ता व पेंशनरों के महंगाई राहत पर रोक, कर्मचारियों व पेंशनरों को झटका

Image
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार भी केंद्र की तरह अपने कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों के महंगाई राहत रोकने का एलान कर सकती है। Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science ऐसा हुआ तो प्रदेश के 16 लाख से अधिक कर्मचारियों व 11.82 लाख पेंशनरों को झटका लगेगा।  जानकार बताते हैं कि प्रदेश सरकार केंद्र के फैसले पर हर संभव अमल का प्रयास करती है। IT Sector ; A Golden and Evergreen Career Opportunitie विधायकों व मंत्रियों के वेतन भत्ते व विधायक निधि में कटौती व स्थगन से लेकर सरकारी दफ्तरों को खोलने से जुड़े सभी निर्णय इसकी बानगी हैं। Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना कर रही सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत पर फैसला भी जल्दी ही ले सकती है। यदि डेढ़ वर्ष का डीए व डीआर रोका जाता है तो 9 से 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।

865 एएनएम (एग्जुलरी नर्स मिडवाफरी) के पदों पर भर्तियाँ, अब 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में एएनएम (एग्जुलरी नर्स मिडवाफरी) के पदों पर निकली 865 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च थी।  जिसे बढ़ाकर पहले 9 अप्रैल और अब 30 अप्रैल कर दिया गया है। Career in Food Technology ; The Most popular career Option for youths in India and abroad आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1. योग्यता : एएनएम के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन होना भी अनिवार्य है। 2. सैलरी :  11500 Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired 3. पदों का आरक्षण: अनारक्षित- 225, एमबीसी - 97, एमबीसी (एफ) - 58, एससी - 86, एससी (एफ) - 52, बीसी - 69, बीसी (एफ) - 35, एसटी - 6, एसटी (एफ)- 3, डब्ल्यूबीसी- 26 4.  आयु सीमा :  37 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर

DU के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में गेस्ट फैकल्टी के 28 पदों के लिए भर्तियाँ, 15 मई, 2020 तक करें आवेदन

Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के तहत गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आज ही इस प्रक्रिया को पूरा करें। Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless पदों का विवरण : पद का नाम :      पदों की संख्या : गेस्ट फैकल्टी         28 पद आयु सीमा :  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमानुसार निर्धारित की गई है। Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 21 अप्रैल, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मई, 2020 शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Career in Food Technology ; The Most popular career Option for youths in India and abroad आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ज

12वीं पास के लिए 1767 पदों पर बंपर भर्तियां, अब 30 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) में कई रिक्त  पदों के लिए बपंर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां अमीन के पदों पर की जा रही हैं।  इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।  इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक  इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की नई महत्वपूर्ण तिथियां - रजिस्ट्रेशन/ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रांरभिक तिथि - 24 अप्रैल, 2020 ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल, 2020 Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired शैक्षिक योग्यता-  उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कंप्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) के नियमानुसार निर्धारित की गई है। Copy paste jobs ; The bes

हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस, प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर और प्रिंसिपल के अनेक पदों पर भर्तियाँ, अब 1 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने कोरोनोवायरस (COVID-19) की बढ़ती स्थिति के कारण हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस, प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर और प्रिंसिपल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।   पीपीएससी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2020 तक बढ़ा दिए गए हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 8 जून तक जमा किया जा सकता है। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about  इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 थी।  महत्वपूर्ण तिथियाँ:  PPSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की व्यवस्था: 24 मार्च 2020  पीपीएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 1 जून 2020  आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 8 जून 2020 Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!   पीपीएससी भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:  हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस - 311 पद  प्रिंसिपल - 158 पद  प्राथमिक शिक्षा अधिकारी - 75 पद   पीपीएससी भर्ती 2020 हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस, प्रिंसिपल और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता:   ह

ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के 75 पदों पर भर्तियाँ, अब 1 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर की वेकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  अब उम्मीदवार 1 जून 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन करेंगे।  उल्लेखनीय है कि पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   लेकिन अब इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 जून 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि:  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020   पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर रिक्ति:  ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर: 75 पद Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment   प्राथमिक शिक्षा अधिकारी की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:  शैक्षणिक योग्यता:  उम्मीदवारों को न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंक के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।  इसके साथ ही किस

एनआईसीपीआर में टेक्निकल ऑफिसर-टी के लिए 87 पदों पर भर्तियाँ, सीघ्र करें आवेदन

एनआईसीपीआर में विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकली हैं। यहां टेक्निकल ऑफिसर-टी, टेक्निकल ऑफिसर -ए से लेकर डाटा एंट्री एवं मल्टी-टास्किंग स्टाफ तक के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली हैं।  इन नौकरियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च ने आवेदन मांगे हैं। Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about  एनआईसीपीआर में टेक्निकल ऑफिसर-टी के लिए 87 पदों पर रिक्तियां निकली हैं।  खास बात है कि इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थी को हर महीने  45,000 रुपये का वेतन मिलेगा।  टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मॉर्डन बायोलॉजी/बायोलॉजिकल साइंस, माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोकैमेस्ट्री में बीएससी की डिग्री मांगी गई है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about इसी तरह से टेक्निकल ऑफिस-ए पद के लिए तीन रिक्तियां निकली हैं। इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को भी हर महीने 45 हजार रुपये का वेतन मिलेगा।  इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।  अभ्यर्थी के पास

बनाएं नर्सिंग में करियर, लाखों में पैकेज, विदेश में भी जॉब के मौके

मानवता की सेवा के लिए नर्सिंग की जॉब को सबसे बेहतर माना जाता है।  अगर आप में भी सेवाभाव, सहनशीलता और छापन जैसे गुणों के साथ रोगियों और दुखियों की सेवा करने का जुनून है तो नर्सिंग आपके लिए करीबी करियर है।  तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी लम्बे समय तक काम करने की क्षमता रखने वालों के लिए यह सबसे अच्छा है।  आइए जानते हैं कि नर्सिंग में करियर कैसे बना सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment ऐसी शुरुआत:  नूर (परिवृत्त) बनने के इच्छुक लोग विभिन्न स्तरों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।  आप सहायक नर्सरी मिडवाइफ / हेल्थ वर्कर (एएनएम) कोर्स से शुरू कर सकते हैं।  इस कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है और न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है।  इसके अलावा आप जनरल नर्स मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स भी कर सकते हैं जो कि साढ़े तीन साल का होता है।  इसके लिए न्यूनतम योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिक, रासायनिक और जीव विज्ञान में बारहवीं उत्तीर्ण होना है।  एएनएम व जीएनएम के अलावा देश भर में फैले हुए विभिन्न नर्सिंग स्कूलों-कॉलेजों से नर्सिंग में स्नातक भी किया जा सकता है।  इसके लिए