रेलवे में नौकरी के लिए करें रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा
रेलवे में नौकरी के लिए करें ये कोर्स रेलवे में नौकरी देश के बहुत से नौजवानों का सपना है। दुनिया की सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था से जुड़कर लाखों लोग सरकारी नौकरी का लाभ उठा रहें है। आईये जानें कि भारतीय रेलवे में किस प्रकार से सरकारी नौकरी का लाभ उठाया जा सकता है। जानें कौन कौन से वे कोर्सेस है जो भारतीय रेलवे में नौकरी दिलवा सकने में सहायक है। रोजगार समाचार हिंदी डेस्क की रिपोर्ट को इस रिपोर्ट को देखें- रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा एक वर्ष की अवधि वाले इस रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा में दाखिला अप्रैल से मई माह में होता है। इस डिप्लोमा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। क्या है पाठ्यक्रम में रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा के इस पाठ्यक्रम में ग्यारह पेपर होते हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इकोनोमिक्स, मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट्स, पर्सनल मैनेजमेंट,ऑपरेटिंग मैनेजमेंट, सिविल इंजीनियरिंग, मेटेरियल...