SSC CGL 2019 Tier 1 Result : कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टायर-1 का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL tier 1 2019 का रिजल्ट
जारी कर दिया।
 रिजल्ट आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
 अभ्यर्थी आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 बता दें कि इस कट ऑफ पिछली यानी साल 2018 की कट ऑफ से 10 अंक ऊपर गई है।
 इस रिजल्ट की मार्कशीट एसएससी सात दिनों में जारी करेगा।

Why is The Best Career Opportunity in Rural Management?

एसएससी CGL 2019 Tier 1 परीक्षा की आंसर की 16 मार्च को जारी की गई थी।
 21 मार्च तक इस परीक्षा की आंसर की के लिए आपत्ति मांगी गई थी।
 इससे पहले आयोग ने कहा था कि नतीजे जून के अंत में जारी किए जाएंगे।
 आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एसएससी ने नतीजे जारी करने में देरी कर दी थी।
यहां देखें कटऑफ
इसके बाद आयोग ने कहा था कि इस परीक्षा के नतीजे जून के आखिर में जारी किए जाएंगे।
 मंगलवार को एसएससी ने सीजीएल की संभावित 8582 वैकेंसी भी जारी की थी।
 इस वैकेंसी से जुड़ी रेगुलर अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in को चेक करें।


ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिश‍ियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दिए गए कॉलम Result पर क्ल‍िक करें।
स्टेप 3: यहां आप दाहिनी ओर दिए CGL 2019 Tier 1रिजल्ट के लिंक पर क्ल‍िक करें।
स्टेप 4: इस पर क्ल‍िक करते ही एक PDF फाइल खुल जाएगी।
स्टेप: यहां अभ्यर्थी अपना रोलनंबर तलाशें, रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं।


सीजीएल 2019 टायर 1 परीक्षा ( CGL 2019 Tier 1 examination ) का आयोजन इस वर्ष 2 मार्च से 11 मार्च के बीच हुआ था।
 इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टि‍यर-2 परीक्षा में बैठना होगा।
 CGL टियर- II परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है।

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन