सिक्योरिटी स्क्रीनर्स के 372 पदों पर मौका ; अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018

एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) ने सिक्युरिटी स्क्रीनर्स के पदों पर कुल 372 रिक्तियां निकाली हैं।

 ये नियुक्तियां तीन साल के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएंगी। 

इन पदों पर नियुक्तियां देश में स्थित विभिन्न स्टेशनों के लिए होंगी।

 केवल वे उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे, जो उस राज्य के निवासी हैं जहां स्टेशन स्थित है। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

 डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है। 

सिक्योरिटी स्क्रीनर्स , कुल पद : 372
(स्टेशन के अनुसार पदों का विवरण)

मदुरई, पद : 32        तिरुपति, पद : 20
रायपुर, पद : 20        उदयपुर, पद : 20
रांची, पद : 20           वडोदरा, पद : 20 
इंदौर, पद : 38          अमृतसर, पद : 52
मंगलौर, पद : 38      भुवनेश्वर, पद : 38
अगरतला, पद : 22    पोर्ट ब्लेयर, पद : 22
चंडीगढ़, पद : 30    

योग्यता (उपरोक्त पद) : किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही नए पैटर्न वाला एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस ) का 12 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
- हिन्दी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान हो। साथ ही स्थानीय भाषा की भी जानकारी हो। 

आयु सीमा : 01 दिसंबर 2018 को अधिकतम 45 वर्ष। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान : 25,000 से 30,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : एविएशन सिक्योरिटी सर्टिफिकेट धारकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
- बिना एविएशन सिक्योरिटी सर्टिफिकेट वाले योग्य उम्मीदवारों का फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 500 रुपये।  एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। 
- डीडी, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
- डीडी के पीछे आवेदक अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। 
आवेदन प्रक्रिया : 
 
- वेबसाइट (https://aaiclas-ecom.org) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘कॅरियर’ सेक्शन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक ENGAGEMENT OF SECURITY SCREENERS PAN INDIA-ENDING 01 DEC 18 लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- विज्ञापन में संलग्न आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।  
- अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।  
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें।  फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें। 
- अब भरे हुए आवेदन को जांच लें। इसे जरूरी दस्तावेजों सेल्फ अटेस्टेड कॉपियों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ संलग्न करें। 
- तैयार आवेदन को एक लिफाफे में डालें। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिख कर डाक से तय पते पर भेजें।

यहां भेजे आवेदन

चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड एयरलाइन अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड, एएआई कॉम्प्लेक्स, दिल्ली फ्लाइंग क्लब रोड, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110003

महत्वपूर्ण तिथि :

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2018

वेबसाइट : https://aaiclas-ecom.org








                      साभार हिंदुस्तान.कॉम

Comments

Popular posts from this blog

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती : 6 सितम्बर तक करें आवेदन

पांच करियर अपनाएं और घर बैठे कमाएं हजारों-लाखों रुपए : महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (DRDO LRDE) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों पर भर्तियाँ, 18 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ; नॉन टीचिंग स्टाफ के 47 पदों पर आवेदन

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) द्वारा एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती

इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन

मिश्र धातु निगम लिमिटेड भर्ती ; असिस्टेंट के दस पदों पर रिक्तियां