Posts

Showing posts with the label Recruitment of Teachers

69 हजार अध्यापक भर्ती : नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने पर हलफनामा दाखिल करेगी सरकार

Image
प्रयागराज : राज्य सरकार 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने को लेकर शीघ्र ही शपथपत्र दाखिल करेगी।  संजय कुमार यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला दे दिया है।   अब प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा जल्द ही हलफनामा दाखिल कर आगे की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।  याचिका अधिक अंक पाकर ऊपर रहने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में न बुलाने और कम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन करने को चुनौती दी गई है।   इस मामले में इससे पहले महाधिवक्ता ने कहा था कि जो भी नियुक्तियां की गई हैं, वे अंतिम नहीं हैं।   उन्होंने यह आवश्वासन भी दिया था कि कम अंक वालों को नियुक्ति पत्र देने की बात पाई जाती है तो यह दुरुस्त किया जाएगा और अधिक योग्यता वालों को काउंसलिंग में बुलायाकर नियुक्ति दी जाएगी।  साथ ही गलत नियुक्तियां रद्द कर दी जाएंगी।

69000 शिक्षक भर्ती : बचे हुए 36590 पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग, नियुक्ति पत्र की सूचना बाद में

Image
  69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36590 पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग होगी।  नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बाद में सूचना जारी की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।  हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग से नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन 3 दिसम्बर तक एमएलसी चुनाव के नतीजे आने के साथ ही अधिसूचना खत्म हो जाएगी।  पहले चरण में नियुक्ति पत्र 16 अक्तूबर को बांटे जा चुके हैं। चूंकि काउंसलिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की जरूरत नहीं है। इसलिए विभाग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे पहले सरकार पहले चरण में 31277 पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर चुकी है और  इसमें लगभग 28,320 शिक्षक पदभार ग्रहण भी कर चुके हैं।  बाकी लगभग एक हजार से ज्यादा मामले हैं, जिनके आवेदन पत्र में काउंसलिंग के समय मामूली गलतियां पाई गईं।  वहीं कई ऐसे भी हैं जो कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे। माना जा रहा है इसमें 68500 शिक्षक भर्ती के ऐसे अभ्यर्थी होंगे जिन्होंने बेहतर जिले की चाहत में भर्ती परीक्षा दी होगी लेक...

UP TEACHERS TRANSFER : अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में चयनित शिक्षकों के स्थानांतरण पर जवाब तलब 

Image
 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों का चयन करने के बाद भी उनको चयनित विद्यालयों में स्थानांतरित नहीं करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ से जवाब तलब किया है।  उनको हलफनामा दाखिल कर बताने के लिए कहा है कि अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है।  उमेश कुमार वर्मा और नौ अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति एसडी सिंह सुनवाई कर रहे हैं।  याची के अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा का कहना था कि याचीगण प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक हैं।  उनका चयन परिषद के इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए किया गया है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित होने होने के बावजूद उनको अब तक अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया गया।  बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत सरकार ने सभी प्रकार के स्थानांतरण पर रोक लगा रखी है, इसलिए शिक्षकों को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है।  अधिवक्ता का कहना था कि 12 मई को सरकार ने स्थानांतरण पर रोक लगाई है।  इसके ...

मानव सम्पदा पोर्टल : मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव, देखें पूरा प्रोसेस

Image
 मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव  किया गया है देखे पूरा प्रोसेस: http://ehrms.upsdc.gov.in/ इससे पहले Leave Module पर क्लिक करने पर 7 ऑप्शन आता था 01-Apply Leave, 02-view balance, 03-view application status, 04- cancel leave, 05 -leave early joining,  06 -send joining request,  07-calendar,         लेकिन अब मानव सम्पदा पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है, अब leave Module पर क्लिक करने पर-- दो ओप्शन आ रहा है,  01---My Leave 02--- Other leave 01--My Leave-पर क्लिक करने पर उपर्युक्त 7ऑप्शन आएंगे(जब आपको छुट्टी लेनी हो,सेंड ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी हो तब My Leave पर क्लिक करेगे। 02--Other Leave-- इस कॉलम में उस समय आपको क्लिक करना होगा जब आपको किसी अध्यापक द्वारा रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया हो, और आपके द्वारा छुट्टी को अप्रूव करना होगा तब। Other leave--का ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि सम्भवतः अब हो सकता है की आकस्मिक अवकाश को अप्रूव करने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को ही अब रीपोर्टिंग ऑफिसर...

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : अपने ही साथियों से जूनियर हो गए एलटी ग्रेड शिक्षक, विवादों के चलते देरी से हो पाई नियुक्ति

Image
 एक साथ परीक्षा देने के बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थी अन्य विषयों के चयनित अभ्यर्थियों से जूनियर हो गए।  इसके बाद भी विवाद थमा नहीं है।   अब हिंदी में चयनित अभ्यर्थियों की अर्हता को लेकर विवाद शुरू हो गया है।   बृहस्पतिवार को एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले अभयर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रदर्शन किया और आयोग के मीडिया प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।  एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।   यह भर्ती 15 विषयों में थी।  इनमें से 13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिली है, लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञापन विषय के 3287 पदों का परिणाम पेपर लीक मामले में अटका हुआ था।   विवाद दूर होने के बाद आयोग ने इन दोनों विषयों का रिजल्ट जारी किया।  हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।   हिंदी और...

डीएलएड 2019 : गणित की परीक्षा निरस्त, देखें डिटेल्स

प्रयागराज। डीएलएड 2019 दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में गणित एवं सामाजिक विज्ञान का पर्चा आउट होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को प्रदेश के सभी केंद्रों की गणित की परीक्षा निरस्त कर दी है।  इसके अलावा मऊ के एक केंद्र से सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा बाहर होने की सूचना पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उस केंद्र की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है।

SPSC द्वारा प्रिंसिपल पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 दिसंबर 2020 से पहले करें आवेदन

Image
सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC) द्वारा 01 प्रिंसिपल वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।   पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी।  संबंधित विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 04 दिसंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।   एसपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2020 विवरण:  पोस्ट: प्रधान  रिक्ति की संख्या: 01  वेतनमान: स्तर 19   SPSC प्रधान भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:  उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / कला / मानविकी / वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री, 55% अंकों के साथ एमएड (एमए) (शिक्षा) और क्रमशः 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बीएड होना चाहिए।   पीएच.डी.  शिक्षा या संस्थान में किसी भी शैक्षणिक विषय की पेशकश की।  उम्मीदवार को किसी भी राज्य की भाषा का ज्ञान होना चाहिए और सिक्किम के रीति-रिवाजों के साथ बातचीत करनी चाहिए  आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष  आवेदन शुल्क: वीज़ा मास्टर कार्ड द्वारा क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।  सभी उम्मीदवारों के लिए: 150 / -  ऑनला...

68500 अध्यापक भर्ती : सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पोर्टल खोलने मांगी अनुमति

Image
68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनमूर्ल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएंगी।  बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य सरकार से आन लाइन पोर्टल खोलने एवं काउंसलिंग की अनुमति मांगी गई है। जो सरकार के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 2० को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है।  न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की।  याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह एवं चार अन्य की याचिका पर दिया है।

69000 भर्ती के प्रथम चरण में प्रयागराज को मिले 830 शिक्षक

Image
  69000 सहायक अध्यापक भर्ती के प्रथम चरण 31277 के तहत जिले को 830 शिक्षक मिले हैं।  शनिवार को 248 और रविवार को 582 शिक्षकों का पदस्थापन परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में किया गया है।  जिले में रिक्त 990 पदों के सापेक्ष 12 अक्तूबर को जारी सूची में 979 अभ्यर्थियों का नाम था। इनमें से 830 अंतिम रूप से नियुक्ति पत्र पाने में सफल रहे। रविवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में पुरुष शिक्षकों के विद्यालय आवंटन पत्रों का वितरण 12 से 4 बजे तक विकासखंडवार अलग-अलग टेबल लगाकर किया गया।  कुल 582 में से 572 पुरुष शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन पत्र प्राप्त कर लिया।  बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नवनियुक्त शिक्षकों को 3 नवंबर तक कार्यभार ग्रहण करवाने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी करछना संतोष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एमडीएम राजीव कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक सुनीता चौधरी आदि के सहयोग वितरण हुआ।  अर्जुन सिंह ने बताया कि अवशेष जो शिक्षक विद्यालय आवंटन पत्र नहीं ले सके हैं, वे सो...

TGT प्रवक्ता के 15000 पदों पर भर्तियाँ इसी महीने, जल्द होगी नई शिक्षक भर्ती की घोषणा

Image
 प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए नई शिक्षक  भर्ती की घोषणा जल्द होने वाली है। भर्ती में टीजीटी व चयन बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।  टीजीटी एवं प्रवक्ता के लगभग 15 हजार पदों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी चयन बोर्ड को भेजे गए अधियाचन खाली 15 हजार पदों का डीआईओएस एवं जेडी के माध्यम से सत्यापन भी पूरा कराया जा चुका है।  बीएड बेरोजगारों को 2016 के बाद से शिक्षक भर्ती के लिए पदों का इंतजार है।   चार वर्ष बाद शुरू हो रही टीजीटी, प्रवक्ता भर्ती को विवाद से बचाने के लिए चयन बोर्ड ने टीजीटी कला सहित दूसरे अन्य विषयों की अर्हता में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।  इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जीआईसी के लिए एलटी ग्रेड कला की भर्ती में अलग अर्हता और चयन बोर्ड की टीजीटी कला की अलग अर्हता होने को लेकर सवाल खड़ा किया था। ब्यूरो

बेसिक शिक्षा शिक्षक भर्ती : विभाग के एडेड स्कूलों में हुई नई नियुक्तियों की निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

Image
बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी एडेड स्कूल में पढ़ाने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों पर भी जांच की तलवार लटक गई है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के बीएसए से उनके जिले के सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का विवरण मांगा है।  Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students जिसके बाद विभाग ने 2015 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण उजागर होने के बाद लगातार शिक्षकों और नवनियुक्त कर्मचारियों की जांच की जा रही है।  बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिषदीय विद्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच लगातार जारी है। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses अब विभाग ने एडिड स्कूलों में पढ़ाने वाले कर्मचारियों का विवरण भी विभाग से मांग लिया है।  बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आद...

UP TEACHERS RECRUITMENT : शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को समय से मिलेगी नियुक्ति

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित होने के बाद अब नियुक्ति के लिए भटकना नहीं होगा। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses  विद्यालयों की आवंटन सूची अब शासन और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी भेजी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया पर शासन की निगरानी होगी।  साथ ही नियुक्ति के दौरान अक्सर होने वाले विवादों में भी कमी आएगी। इस बाबत अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को पत्र जारी किया गया है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से शिक्षकों के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन की सूची केवल जिला विद्यालय निरीक्षकों और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को ही प्रेषित की जाती है, जबकि शासन और शिक्षा निदेशक को यह सूची नहीं भेजी जाती है।  ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में नियुक्ति मिली या नहीं, शासन स्तर पर इसका अन...

टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती 2016 : टीजीटी के आठ, पीजीटी के 19 विषयों का विद्यालय आवंटन जारी

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 के आठ और प्रवक्ता (पीजीटी) के 19 विषयों का विद्यालय आवंटन जारी कर दिया। Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक भर्ती के आठ विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 मार्च और 21 मई जबकि प्रवक्ता के 19 विषयों का पैनल 28 फरवरी, 18 व 19 मार्च को जारी हुआ था। उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक टीजीटी उर्दू, सिलाई, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, बांग्ला, वाणिज्य और कृषि विषयों के लिए सफल अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थाओं के नाम सहित सूची जारी कर दी गई है।  Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students पीजीटी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, उर्दू, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, कृषि, संगीत गायन, संगीत वादन, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, तर्कशास्त्र एवं गृह विज्ञान का विद्यालय आवंटन घोषित क...

UP fraud recruitment : फर्जी शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटकी तलवार, अभिलेखों की होगी जांच

Image
पीलीभीत। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र और जूनियर स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money  शिक्षामित्र और अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराने के भी आदेश दिए गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1565 और बेसिक शिक्षा विभाग से 82 शिक्षामित्रों के अलावा 654 अनुदेशक जनपद में कार्यरत हैं। इनके शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।  अपर मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षामित्र और अनुदेशकों का रोस्टर बनाकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस से प्रतिदिन दस-दस लोगों को बुलाकर मूल अभिलेखों की जांच की जाए।  शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेख और अन्य प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से सत्यापन कराया जाए। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A C...

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती : अब पिछड़ा वर्ग आयोग ने फंसाया पेच, आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप पर यूपी सरकार को नोटिस, सात को सुनवाई

Image
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पेच फंसा दिया है। भर्ती प्रक्रिया में कथित तौर पर आरक्षण नियमों का पालन न करने के मामले में आयोग ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव और परीक्षा नियामक प्राधिकार के सचिव को सात जुलाई को तलब किया है। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students आयोग उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति इस मामले की सुनवाई करेंगे। शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर भाजपा और एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) ने मोर्चा इस अ खोल दिया था। एटा सांसद राजवीर सिंह, सीतापुर सदर विधायक राकेश राठौर और अपना दल (एस) के पूर्व समान अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने पिछले दिनों सीएम को लिखे अलग-अलग पत्र में आरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  इनका कहना था कि आरक्षित वर्ग के जिन अभ्यर्थियों का कटऑफ सामान्य स...

डा बीआर अम्बेडकर विवि फेक डिग्री मामला : आदेश न मानने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश -बीईओ नहीं कर रहे एफआईआर व वेतन रिकवरी के आदेश

Image
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयबेसिक शिक्षा विभाग में शासन तक का आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी भी नहीं मानते। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह सामने आया है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money  सुश्री कुमार डा बीआर अम्बेडकर विवि की फर्जी डिग्री मामले की समीक्षा रोजाना मंडलवार कर रही हैं।  बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि निर्देशों के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं। Why should we choose Career opportunity in Financial Management?  निर्देशों का पालन न करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव निदेशालय से मांग लिया गया है। 29 जून से शुरू हुई इस समीक्षा में रेणुका कुमार आधा दर्जन मंडलों से बात कर चुकी हैं। इस विवि से फेक व टेम्पर्ड डिग्री लेकर 2823 अभ्यर्थी शिक्षक बने हैं। Use Top 5 Tips to Crack JEE Examination 2019 Very Easily  इसकी जांच 2018 से चल रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के लचर रवैये के कारण इस पर कार्रवाई धीमी है। विभागीय निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहा...

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में असिस्टेंट प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ, 31 जुलाई तक करें आवेदन

Image
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने असिस्टेंट प्रोफसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर वेकेंसी का नया नोटिफिकेशन (01/ 2020-21) जारी कर दिया है।  इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  यूनिवर्सिटी ने कुल 479 पदों पर वेकेंसी जारी की है। 31 जुलाई तक इन पर एप्लीकेशन दी जा सकती है। बीएचयू देश की तीसरी सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी है। इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचिंग पाॅजिशन पर जाॅब का ये शानदार मौका है।  आप bhurac.ucanapply.com के जरिए एप्लाई कर सकते हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  बीएचयू को Institutions of Eminence का दर्जा प्राप्त है, जिसके चलते इन पदों पर 25 फीसदी नियुक्तियां IOC दर्जा प्राप्त यानि ओवरसीज सिजिटन ऑफ इंडिया के लिए भी रखी गई हैं। एप्लीकेशन के तहत जनरल, ओबीसी और आर्थिक पिछड़ों के लिए 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस है।  बाकी केटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है। एप्लीकेशन फाॅर्म 31 जुलाई तक भरे जाएंगे।  फीस भ...

SCHOOL EDUCATION : स्कूलों में आएगा नया सिलेबस, बदलेंगी किताबें, सरकार ने दिया ये आदेश

Image
स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) में 15 साल बाद नए बदलाव होने जा रहे हैं।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस पर आदेश देते हुए NCERT को नया सिलेबस तैयार करने के लिए कहा है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money कोरोना संक्रमण काल ​​के दौरान ही सरकार ने स्कूली शिखा में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है।   15 साल बाद स्कूली शिक्षा में ये बदलाव आ रहा है।  अब नए सिलेबस के साथ एनसीईआरटी से पूरा पाठ्यक्रम तैयार करने को कहा गया है।  बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) में 15 साल बाद बदलाव किए जा रहे हैं।   इस नई सेटिंग का नई दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।  वहीं, नए साल के अगले साल मार्च तक तैयार हो जाने की संभावना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि स्कूली शिक्षा के लिए नए पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। Why is The Best Career Opportunity in Rural Management?  एनसीईआरटी (एनसीईआरटी) से उम्मीद है कि नए पाठ्यक्रम के मुताबिक किताबों ...

CTET EXAM 2020 : 5 जुलाई को होने जा रही CTET परीक्षा टली, HRD मंत्री ने किया ट्वीट

Image
पांच जुलाई को देश भर में आयोजित होने जा रही CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 परीक्षा को फिलहाल सीबीएसई ने स्थगित कर द‍िया है।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में ट्वीट किया।  ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को वर्तमान में स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank @DrRPNishank वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी । @cbseindia29 ...