69 हजार अध्यापक भर्ती : नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने पर हलफनामा दाखिल करेगी सरकार

प्रयागराज : राज्य सरकार 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले


में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने को लेकर शीघ्र ही शपथपत्र दाखिल करेगी।

 संजय कुमार यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला दे दिया है।

  अब प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा जल्द ही हलफनामा दाखिल कर आगे की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

 याचिका अधिक अंक पाकर ऊपर रहने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में न बुलाने और कम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन करने को चुनौती दी गई है। 

 इस मामले में इससे पहले महाधिवक्ता ने कहा था कि जो भी नियुक्तियां की गई हैं, वे अंतिम नहीं हैं। 

 उन्होंने यह आवश्वासन भी दिया था कि कम अंक वालों को नियुक्ति पत्र देने की बात पाई जाती है तो यह दुरुस्त किया जाएगा और अधिक योग्यता वालों को काउंसलिंग में बुलायाकर नियुक्ति दी जाएगी।  साथ ही गलत नियुक्तियां रद्द कर दी जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

केनरा बैंक पीओ के 800 पदों पर भर्ती : आवेदन की प्रक्रिया शुरू

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा