डा बीआर अम्बेडकर विवि फेक डिग्री मामला : आदेश न मानने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश -बीईओ नहीं कर रहे एफआईआर व वेतन रिकवरी के आदेश
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयबेसिक शिक्षा विभाग में शासन
तक का आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी भी नहीं मानते। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह सामने आया है।
Top10 Online survey Sites that pay Quick Money
सुश्री कुमार डा बीआर अम्बेडकर विवि की फर्जी डिग्री मामले की समीक्षा रोजाना मंडलवार कर रही हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि निर्देशों के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
Why should we choose Career opportunity in Financial Management?
निर्देशों का पालन न करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव निदेशालय से मांग लिया गया है। 29 जून से शुरू हुई इस समीक्षा में रेणुका कुमार आधा दर्जन मंडलों से बात कर चुकी हैं। इस विवि से फेक व टेम्पर्ड डिग्री लेकर 2823 अभ्यर्थी शिक्षक बने हैं।
Use Top 5 Tips to Crack JEE Examination 2019 Very Easily
इसकी जांच 2018 से चल रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के लचर रवैये के कारण इस पर कार्रवाई धीमी है। विभागीय निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्देशों के बाद भी चिह्नित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर करने और उनसे वेतन रिकवरी करने में कोताही बरत रहे हैं।
WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?
यदि निर्देशों के बाद भी यह स्थिति है तो ये स्वीकार्य नही हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में तुंरत एफआरईआर दर्ज तक वेतन रिकवरी के लिए आरसी 3 जुलाई तक जारी की जाए।
ऐसा न करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव निदेशालय भेजा जाए।
तक का आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी भी नहीं मानते। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह सामने आया है।
Top10 Online survey Sites that pay Quick Money
सुश्री कुमार डा बीआर अम्बेडकर विवि की फर्जी डिग्री मामले की समीक्षा रोजाना मंडलवार कर रही हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि निर्देशों के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
Why should we choose Career opportunity in Financial Management?
निर्देशों का पालन न करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव निदेशालय से मांग लिया गया है। 29 जून से शुरू हुई इस समीक्षा में रेणुका कुमार आधा दर्जन मंडलों से बात कर चुकी हैं। इस विवि से फेक व टेम्पर्ड डिग्री लेकर 2823 अभ्यर्थी शिक्षक बने हैं।
Use Top 5 Tips to Crack JEE Examination 2019 Very Easily
इसकी जांच 2018 से चल रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों के लचर रवैये के कारण इस पर कार्रवाई धीमी है। विभागीय निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अवगत कराया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्देशों के बाद भी चिह्नित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर करने और उनसे वेतन रिकवरी करने में कोताही बरत रहे हैं।
WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?
यदि निर्देशों के बाद भी यह स्थिति है तो ये स्वीकार्य नही हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में तुंरत एफआरईआर दर्ज तक वेतन रिकवरी के लिए आरसी 3 जुलाई तक जारी की जाए।
ऐसा न करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव निदेशालय भेजा जाए।

Comments
Post a Comment