241 लेक्चरर, टेक्निशियन असिस्टेंट और लाइब्रेरियन सहित अन्य कई पदों के लिए भर्तियाँ, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) ने विभिन्न श्रेणी के 241 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
इनमें लेक्चरर, टेक्निशियन असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, पीसीआर ऑफिसर, असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर, फैक्लटी पोस्ट समेत अन्य कई पद शामिल हैं।
 इन पदों को अनुबंध पर भर्तियां होंगी। 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं।

Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job

आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 है। पद, योग्यता और अन्य जानकारियां नीचे पढ़ें : 
लेक्चरर (प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी/मेकेनिकल इंजीनियरिंग/मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग), पद : 46 
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में मेकेनिकल/ केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ पॉलिमर टेक्नोलॉजी या समकक्ष विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ पॉलिमर साइंस विषय में एमएससी डिग्री के साथ न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 44,900 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग/टूलिंग/ कैड कैम/स्किल ट्रेनिंग), पद : 90
योग्यता
: मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल विषय में डिप्लोमा/डीपीएमटी/डीपीटी/ पीजीडी-पीटीक्यूसी/ पीजीडी-पीपीटी/ पीडी-पीएमडी योग्यता होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
- फिटर/ टर्नर/ मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 21,700 रुपये।

Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
लाइब्रेरियन, पद : 08
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस विषय में ग्रेजुएट हो/ लाइब्रेरी साइंस में पीजी डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 21,700 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
प्लेसमेंट एंड कस्टमर रिलेशन ऑफिसर, पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/एमबीए डिग्री के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का अनुभव हो।
वेतन : 40,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर, पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/एमबीए डिग्री के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 35,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
फैकल्टी (केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ इंग्लिश/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सिविल), पद : 60
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ इंग्लिश/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सिविल विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 35,000 रुपये।

How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about

आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
लैबोरेटरी इंस्ट्रक्टर (केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ वर्कशॉप प्रैक्टिस), पद : 08
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिस्ट्री/ फिजिक्स/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ वर्कशॉप प्रैक्टिस विषय में बैचलर डिग्री/ तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 25,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पद : 12
योग्यता :
 मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिकल एजुकेशन विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
- उक्त विषय में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ कम से कम तीन साल का अनुभव हो।
वेतन : 25,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
आवेदन शुल्क 
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

Front office course ; Best career option after 12th pass

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.cipet.gov.in) पर लॉगइन करके आवेदन करें। 
यहां होमपेज पर आपको ‘सीआईपीईटी रिक्रूटमेंट्स’ सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन के अंदर ‘कॉन्ट्रेक्चुअयल पोजिशन’ लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको शीर्षक Recruitment of Technical & Non-Technical Positions purely on Contract Basis नजर आएगा।
- इसके अंतर्गत कई सारे लिंक दिए गए हैं। सबसे पहले ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्त पदों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
- इसके बाद ‘एसेंशियल क्वालिफिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें मौजूद योग्यता और अन्य जानकारियों को पढ़ें।
- फिर ‘रूल्स’ वाले लिंक पर क्लिक करें और आवेदन से संबंधित अहम जानकारियां प्राप्त कर लें।
- इसके बाद अंत में ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- आवेदन को भरने के बाद उसे मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ संलग्न करें। फिर इन सभी को एक लिफाफे में डाल दें।
- अब इस लिफाफे को स्पीड पोस्ट से निर्धारित पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर विज्ञापन नंबर और आवेदित पद का नाम जरूर लिखें।

Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews

इस पते पर भेजें आवेदन
द प्रिंसिपल डायरेक्टर (न्यू प्रोजेक्ट्स), सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) हेड ऑफिस, टी.वी.के इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुइंडी, चेन्नई-600032
खास तारीख
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 20 मार्च 2020
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.cipet.gov.in 

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में 182 टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अनेक पदों पर भर्तियाँ, 6 मार्च 2020 तक करें आवेदन

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

सीएसआईआर- सेट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, धनबाद ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया

सेना में भर्ती रैली ; तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जानिए नई तारीखें

जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में 20 क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020

स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थी के अंक चाहे कुछ भी हों, उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है -एनसीटीई

Up ; महिला टीचर की मांग में सरेराह एक मनचने ने भर दिया सिंदूर

उत्तर प्रदेश डाक सर्कल ग्रामीण डाक सेवक का परिणाम जारी, यहाँ करें चेक

5001 TGT, PGT और क्लर्क के पदों पर भर्तियाँ, 24 मार्च 2020 तक करें आवेदन

सीबीएसई बोर्ड में 357 पदों पर बंपर भर्तियां, 16 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन