72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की कार्यवाही इसी माह ; नियमित होने का नियुक्ति पत्र एवं शिक्षक का वेतन पाने को हो जाएंगे अर्ह

               72825 शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की कार्यवाही इसी माह  शुरू होगी। इससे वह नियमित होने का नियुक्ति पत्र एवं शिक्षक का वेतन पाने के अर्ह हो जाएंगे। प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को इस संबंध में सचिव परिषद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तो उप सचिव स्कंद शुक्ल ने उन्हें यह आश्वासन दिया।
                परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के रूप में 72825 शिक्षकों की भर्ती में तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, लेकिन उन्हें अब तक नियमित नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। इससे वह शिक्षक का वेतन पाने के हकदार नहीं हो पाए हैं। इस संबंध में प्रदेश भर के प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक करके रणनीति बनाई। फिर वह सचिव से मिलने शिक्षा निदेशालय पहुंचे।
                  वहां उप सचिव ने सुजीत सिंह व मोहम्मद अली से ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि जल्द ही सारी मांगे पूरी हो जाएंगी। प्रशिक्षुओं ने यह भी बताया कि छह माह के प्रशिक्षण का पूरा मानदेय नहीं मिला है। इससे सभी आर्थिक संकट में है। इसे भी जल्द निर्गत कराया जाए।
                  अक्टूबर में द्वितीय चरण की परीक्षा : प्रशिक्षु शिक्षकों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र नीना श्रीवास्तव से मिलकर शेष साथियों की द्वितीय चरण की परीक्षा कराने का अनुरोध किया। दरअसल शिक्षक भर्ती में 72 हजार की जगह करीब 58 हजार का छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इनमें से लगभग 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा दे चुके हैं और उनका परिणाम भी आ चुका है। सचिव ने कहा कि सभी जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट मंगा रहे हैं।
                  आगामी 10 से 15 अक्टूबर के बीच द्वितीय चरण की परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर रही हैं।

Kewards ; 72825 trainee teachers,btc,sbtc,samayojan

Comments

Popular posts from this blog

यूपी शिक्षक भर्ती घोटाला : प्रशासनिक जांच से पहले तकनीकी जांच खोल देगी फर्जी शिक्षकों को पोल, विभाग ने डाटा जुटाना किया शुरू

यूपी शिक्षक भर्ती में कोरोना इफेक्ट : फंसेंगी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तीन भर्तियां

डा बीआर अम्बेडकर विवि फेक डिग्री मामला : आदेश न मानने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश -बीईओ नहीं कर रहे एफआईआर व वेतन रिकवरी के आदेश

यूपी में शिक्षकों की भर्ती : दो शिक्षक भर्तियों में एक चौथाई से अधिक पदों पर चयन लटका