सहायक अभियोजन पदाधिकारी के 553 पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 21 फरवरी 2020 तक

बिहार लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
 इस परीक्षा के जरिए कुल 553 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
 हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।
 अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे।
 इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 
 इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
 पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 निर्धारित की गई है।
 पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे पढ़ें : 

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

1. वैकेंसी का ब्योरा
असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर/सहायक अभियोजन पदाधिकारी, कुल पद : 552
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

-  अनारक्षित, पद : 225
-  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 55
-  अनुसूचित जाति, पद : 88
-  अनुसूचित जनजाति, पद : 01
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 88
- पिछड़ा वर्ग, पद : 74
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पद : 22

6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money

2. योग्यता 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हो।
3. वेतनमान पे लेवल-9 के अनुसार।
4. आयु सीमा (पद/ सेवा के अनुसार) 
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष।
- बिहार के पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
- बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी।
- आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा। 
5. चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। 
6. एग्जाम पैटर्न ( APO Exam pattern)
प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप

- इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। इसके तहत सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, सामान्य भूगोल, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
- दूसरा प्रश्नपत्र विधि से संबंधित होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इसके तहत भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न होंगे।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम चयन सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।

Top career Making Options for women in India and Abroad

मुख्य परीक्षा का प्रारूप
- यह परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी। इसमें सात प्रश्नपत्र होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन, दूसरा हिन्दी भाषा और तीसरा अंग्रेजी भाषा का होगा। प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा।
- चौथा पेपर भारतीय दंड संहिता 1860, पांचवां पेपर भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872, छठा पेपर दंड प्रक्रिया संहिता 1973  और सातवां पेपर अन्य विधि का है। प्रत्येक के लिए 150 अंक निर्धारित हैं।
- सभी पेपर विवरणात्मक प्रकृति के होंगे। प्रत्येक को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
व्यक्तित्व परीक्षण
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह 100 अंक का होगा। 
7. सूचना 
- सभी विषयों के जवाब हिंदी (देवनागरी) या अंग्रेजी में दिए जा सकते हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा में पास होना जरूरी है। मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में मिले अंकों के आधार पर तैयार होगी।
8. आवेदन शुल्क
- बिहार के अनारक्षित/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
- बिहार के एससी/एसटी, दिव्यांगों और सभी वगार्ें की महिलाओं के लिए 150 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job

9. आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- सबसे पहले वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको Important Notice and Advertisement for Assistant Prosecution Officer Competitive Examination (Advt. No. 01/2020) लिंक नजर आएगा। इसमें एडवर्टाइजमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए  Instructions for filling Online Application विकल्प पर क्लिक करें। दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए अब होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें। अब नया वेबपेज खुलगा। यहां दिए गए ‘बीपीएससी ऑनलाइन एप्लिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go

-  इस तरह से ऑनलाइन से संबंधित वेबपेज खुलेगा। यहां आपको ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ और ‘लॉगइन’ टैब नजर आएंगे।  सबसे पहले ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब आवेदित पद के सामने मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन नंबर जांच लें। फिर मांगी गई व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। फिर ओटीपी के जरिए ई-मेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें। इसके बाद ‘सब्मिट रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आवेदक को एक ई-मेल प्राप्त होगा। इसमें आवेदक का यूजर नेम, पासवर्ड और लॉगइन लिंक होगा। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से ‘लॉगइन’ करें।
- आवेदन जिस दिन रजिस्ट्रेशन करेगा, उसके अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद आवेदन शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध होगा। श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
’     फिर अगले दिन 11 बजे यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।  अब यहां शेष जानकारियां दर्ज करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25 केबी) और सिग्नेचर (15 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ बटन  पर क्लिक करें। अगर फॉर्म में कुछ सुधार करना है तो कर सकते हैं। सभी जानकारियां सही होने पर अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।  इसके बाद आवेदक दोबारा लॉगइन कर यह सुनिश्चित कर लें कि डैशबोर्ड से ‘क्लिक फॉर एप्लिकेशन फॉर्म’ बटन हट गया हो।

How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about

- अब यहां मौजूद ‘डाउनलोड फॉर्म’ टैब पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपका भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 
10. महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 21 फरवरी 2020
-  शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 26 फरवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 06 मार्च 2020 
अधिक जानकारी के लिए देखें-

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

Shikshamitra adjustment ; Supreme Court updates

नौकरी पा चुके टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों में घबराहट : ओएमआर पर व्हाइटनर लगाकर उत्तर में बदलाव करने वालों की पहचान करने के कोर्ट के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश ; कहा-समय रहते करें शिक्षकों की तैनाती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ; 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू,प्रवेश परीक्षाएं 25 से 30 मई के बीच

प्रधान वैज्ञानिक के 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय मामला ; शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिला बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से

15000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में पेंच ; Sbtc 2004, 2007 और 2008 बैच के अभ्यर्थी भी पहुचें कोर्ट