72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : एकेडमिक अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट मे डाली पुनर्विचार याचिका

               लखनऊ - माननीय सुप्रीम कोर्ट से  टी.ई.टी. मेरिट को नियम के विपरीत होने के बाद भी भर्ती को रद्द ना करने पर एकेडमिक अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट मे पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया है । उनका कहना है की वो एकेडमिक मेरिट से भर्ती के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक अपनी वात तार्किक ढंग से रखी लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा टी.ई.टी. मेरिट को गलत मानने के बावजूद इसे रद्द नही किया जिससे इनके हितों की हानि हुई है  । इनकी लड़ाई अब वृहद कोर्ट तक  चलेगी ।
                839 यचिओ को भी आधार बनाया गया है की 82 अंक पाने वाला नौकरी पा गया और 114 अंक वाला बेरोजगार है ।
                 वही टी.ई.टी. पास शिक्षा मित्रों ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर ली है इनका भी कहना है की जब 72825 भर्ती की टी.ई.टी. गलत होने पर भी छोड़ दिया गया तो टी.ई.टी. पास शिक्षा मित्रों को भी सहायक अध्यापक पद पर बने रहना देना चाहिये था ।
आभार ।







Keywords ; teachers,tet,shikshamitra,samayojan

Comments

Popular posts from this blog

परिषदीय स्कूलों में निर्धारित फॉर्मेट से छुट्टी लेने का आदेश जारी ; देखें फॉर्मेट