सेना पुलिस में महिला जवानों की भर्ती ; दसवीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, करें आवेदन 08 जून 2019 तक

सेना पुलिस में महिला जवानों की भर्ती प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है।

 सैन्य भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad

आवेदन प्रक्रिया आठ जून तक चलेगी। सेना पुलिस में अभी तक सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती हुआ करती थी। 

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कुछ समय पूर्व इसमें महिलाओं को भी भर्ती करने का ऐलान किया था। 

सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 

पद - सैनिक-सामान्य ड्यूटी

यह भर्ती सैनिक-सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) के पद पर होगी। 

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदनों की जांच के बाद भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी।

 उसमें सफल रहने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। 

Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science

रिक्तियां- 100

सेना ने अभी सौ महिला सैनिकों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला है। 

पूर्व घोषणा के तहत चरणबद्ध तरीके से कुल 800 पदों पर महिलाओं की भर्ती होनी है। 

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईमेल के जरिये उम्मीदवारों को भर्ती रैली केंद्रों पर बुलाया जाएगा उन्हें शारीरिक जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलोर तथा शिलांग में इन रैलियों का आयोजन किया जाएगा। तिथि बाद में बताई जाएगी।

Top Ways to earn money online for students


जरूरी योग्यता
भर्ती के लिए न्यूनतम आयु साढ़े सत्रह वर्ष और अधिकतम 21 साल रखी गई है। 

उम्मीदवारों के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। 

कदम 142 सेमी होना चाहिए।

 शारीरिक परीक्षा में पास होने के लिए 1.6 किमी की दौड़ 7.30 मिनट में पूरी करनी होगी।

 पूर्व सैन्यकर्मियें एवं शहीदों के परिजनों के लिए मापदंडों में कुछ छूटें दी गई हैं। 

Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired


सीमित भर्ती
 सेना में अभी तक शिक्षा, कानून, सिगनल, इंजीनियरिंग आदि शाखाओं में ही महिलाओं की भर्ती होती थी। 

महिला सैनिकों की भर्ती पहली बार शुरू हो रही है। 

सेना में महिला पुलिस की भूमिका सैन्य क्षेत्रों के भीतर पुलिस कार्य की होती है। उन्हें सैनिकों की भांति प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन युद्ध के मोर्चे पर नहीं तैनात किया जाता।

Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless

सेना में महिलाएं कम
 सेना में महिलाओं की उपस्थिति अभी बेहद कम यानी करीब चार फीसदी है। जबकि वायुसेना में यह कहीं बेहतर 13 फीसदी है। नौसेना में भी यह संख्या कम है। 

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन देने का फैसला भी किया है। 

List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money

यह कदम पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन लेने का विकल्प दिया जाएगा।

 प्रधानमंत्री मोदी ने इस कदम को भारत की बहादुर बेटियों के लिए एक उपहार बताया था।

Comments

Popular posts from this blog

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती : 6 सितम्बर तक करें आवेदन

पांच करियर अपनाएं और घर बैठे कमाएं हजारों-लाखों रुपए : महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (DRDO LRDE) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों पर भर्तियाँ, 18 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ; नॉन टीचिंग स्टाफ के 47 पदों पर आवेदन

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) द्वारा एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती

इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन

मिश्र धातु निगम लिमिटेड भर्ती ; असिस्टेंट के दस पदों पर रिक्तियां