Posts

Showing posts with the label PGT bharti

UP TGT PGT BHARTI 2020 : डीआईओएस के खेल में कभी नहीं भरते शिक्षकों के पूरे पद

Image
प्रयागराज : जिला विद्यालय निरीक्षकों के खेल में प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के पद कभी पूरे नहीं भर पाते हैं।   पिछले दो दशक में हुई भर्तियों के गौरव तो तो बार बार स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के वैज्ञानिक पदों की तुलना में कम चयन हो गए हैं।  डीआईएसओ पहले तो रिक्त पदों की सूचना भेज देते हैं लेकिन उसके बाद से स्कूल जाने से साठगांठ कर किसी न किसी बहाने पद भरने की अनुमति देते हैं और चयन बोर्ड को पत्र भेजकर सत्यापन निरस्त करने को कहते हैं।   इसी का नतीजा है कि चयनित शिक्षक तैनाती के लिए अर्से तक दर-दर की ठोकरें खाते हैं।  टीजीटी-पीजीटी 2016 के 125 से अधिक चयनित शिक्षकों को तैनाती नहीं मिल सकी है।   समायोजन की मांग के बारे में इन चयनित शिक्षक स्कूल प्रबंधक, डीआईओएस कार्यालय, शिक्षा निदेशालय से लेकर चयन बोर्ड तक भटक रहे हैं।  पूर्व में सुप्रीम कोर्ट भी चयन बोर्ड को फटकार चुका है।   कब-किस भर्ती में भरे कितने पद  2013 के टीजीटी में मनोवैज्ञानिक 6028 पदों से 4795 और पीजीटी के 1117 म...

टीजीटी भर्ती 2013 : अभ्यर्थियों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिलकर नियुक्ति की लगाई गुहार , 10 से 15 जुलाई के बीच नियुक्तिपत्र जारी करने का मिला आश्वासन

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी 2013 के परिणाम में अवशेष पैनल में शामिल अभ्यर्थियों ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिलकर नियुक्ति की गुहार लगाई है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money अभ्यर्थियों का कहना है कि निदेशक विनय कुमार पांडेय की उपस्थिति में जब उन लोगों ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मुलाकात की तो उन्होंने 10 से 15 जुलाई के बीच नियुक्तिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया। टीजीटी 2013 में खाली पदों पर नियुक्ति देने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से 18 से 22 फरवरी के बीच अवशेष पैनल में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई थी। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?  काउंसलिंग के तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया।  अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग का परिणाम जारी करने के साथ नियुक्तिपत्र जारी करने की मांग की है। Top15 Ways to Make Money Online Without investment काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय की ...

सैनिक स्कूल भर्ती 2020 : सैनिक स्कूल कपूरथला में टीजीटी और लैब सहायक पदों के लिए भर्तियाँ, 18 जुलाई 2020 तक करें अप्लाई

Image
सैनिक स्कूल कपूरथला नौकरी अधिसूचना: सैनिक स्कूल कपूरथला ने टीजीटी और लैब सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व्यक्ति सैनिक स्कूल कपूरथला भर्ती 2020 के लिए 18 जुलाई 2020 या उससे पहले दिए गए प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly  सैनिक स्कूल भर्ती 2020 में 03 (तीन) रिक्त पदों को भरने के लिए।  स्कूल संगठन टीजीटी और प्रयोगशाला सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है जिसमें स्नातक, स्नातक, बीए योग्यता वाले पात्र व्यक्ति हैं।  ये पोस्ट रेगुलर बेसिस पर पंजाब के सैनिक स्कूल कपूरथला में हैं। महत्वपूर्ण तिथि:  ऑफलाइन जमा करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्र: 18 जुलाई 2020  सैनिक स्कूल कपूरथला टीजीटी और लैब सहायक रिक्ति विवरण:  टीजीटी (कंप्यूटर साइंस): 01 पद  टीजीटी (पंजाबी): 01 पद  प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान): 01 पद BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  टीजीटी और लैब सहायक नौकरी के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता और आयु...

आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) AWES 2020 PGT / TGT / PRT भर्ती: परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, रिक्तियों और अन्य अधिसूचनाओं की जाँच करें

Image
  आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) AWES 2020 PGT / TGT / PRT भर्ती: 2020 में, आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) AWES पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs) और प्राइमरी टीचरों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।  PRTs)।  2019 में, कुल 8000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए अक्टूबर के महीने में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME   इस लेख में, हम आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) AWES PGT / TGT / PRT 2020 से संबंधित सभी संबंधित जानकारी साझा करने जा रहे हैं।  आर्मी पब्लिक स्कूल AWES 2020 PGT TGT PRT भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना इस साल जल्द ही जारी होगी।  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs) और प्राइमरी टीचर्स (PRTs) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।   आर्मी पब्लिक स्कूल AWES 2020 PGT TGT PRT भर्ती इस साल जल्द ही जारी होगी।  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ने अभी तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।   जैसे ...

UPPSC(लोक सेवा आयोग) : पांच विषयों के 27 प्रवक्ता पदों का परिणाम घोषित

Image
लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पांच विषयों के 27 पदों पर चयन के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया।  प्रवक्ता जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भूगोल और समाजशास्त्र का परिणाम घोषित किया गया है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms आयोग के उप सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक प्रवक्ता जीव विज्ञान के सात पदों के लिए 23 जून को इंटरव्यू हुआ था। इसके लिए प्रीति माला, स्वस्ती श्रीवास्तव, अनीता राय, ऋचा अग्रवाल, स्मिता मिश्रा, रीता तिवारी और डिम्पल कुमारी को चुना गया है। प्रवक्ता वाणिज्य के पांच पदों के लिए जितेंद्र यादव, शेख मो. अफसर, विमलेश वर्मा, सच्चिदानंद और रमेश कुमार को चुना गया है। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME प्रवक्ता गणित के नौ पदों के लिए प्रतिभा भदौरिया, प्रिन्सी सिंह, शालिनी शर्मा, स्वेता कुमारी, आफरीन अख्तर, विभा सिंह, दीपिका चयनित हुई हैं। प्रवक्ता भूगोल के पांच पदों के लिए सुजीत पाठक, भगवान दास पाल, रोहित सिंह, कन्हैया प्रसाद और मनीष कुमार तो प...

प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016: सामान्य श्रेणी में चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से मांगा विकल्प

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 के तहत मेरिट के आधार पर सामान्य वर्ग में चयनित आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एससी व एसटी) के अभ्यर्थियों से संस्था की अधिमानता के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे है। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly  उपसचिव नवल किशोर की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम चयन परिणाम में आरक्षित श्रेणी के कुछ अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में चयनित हुए हैं लेकिन कॉलेज का विकल्प सामान्य श्रेणी की बजाय आरक्षित श्रेणी का भरा था। जिसके कारण उनका विकल्प शून्य हो गया।  अब ऐसे अभ्यर्थियों से 23 से 30 जून तक सामान्य श्रेणी का विकल्प ऑनलाइन भरने को कहा गया है। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME इसका लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है। टीजीटी शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों को छोड़कर उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन, सिलाई, कृषि, वाणिज्य, बांग्ला, गणित एवं गृह विज्ञान जबकि प्रवक्ता उर्दू, मनोविज...

आर्मी पब्लिक स्कूल, मथुरा में PRT, TGT, PGT और अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 03 जुलाई 2020 तक

Image
सेना पब्लिक स्कूल, मथुरा कैंट, उत्तर प्रदेश ने संविदा/एडहोक के आधार पर पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर, हेड क्लर्क, एलडीसी, अकाउंटेंट, आईटी सुपरवाइजर, नर्सिंग असिस्टेंट, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, ग्राउंड मैन और चपरासी (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियाँ: संविदा के आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जून 2020 एडहॉक बेसिस पर भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि - 03 जुलाई 2020 आर्मी पब्लिक स्कूल मथुरा रिक्ति विवरण: BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस- TGT:  (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, म्यूजिक, कंप्यूटर साइंस और संस्कृत) PRTs: PRT (शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर) एडहॉक बेसिस पर TGT  : (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, व...

प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 : विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साक्षात्कार और 15 दिन के लिए स्थगित

Image
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साक्षात्कार और 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण बढ़ने पर 20 मार्च को 23 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रस्तावित साक्षात्कार स्थगित कर दिए थे। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day  लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति का आंकलन, यातायात के साधनों के संचालन एवं अन्य पहलुओं पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 12 जून को हुई बैठक में विचार किया गया और पाया गया कि अभी स्थगित साक्षात्कार को फिर से शुरू करने की स्थिति नहीं बन पा रही है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 15 दिन बाद फिर से स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  इसके अलावा टीजीटी हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और कला विषयों का पूरा साक्षात्कार बचा है।  इसी प्रकार प्रवक्ता पीजीटी 2016 के भी कई विषयों का साक्ष...

ARMY PUBLIC SCHOOL BAREILLY REQUIRES TEACHING / NON TEACHING STAFF, 30 जून 2020 तक करें आवेदन

Image
आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली में संविदा / एडहॉक, बेसिस पर निम्नलिखित पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।   पोस्ट पीजीटी- भौतिकी, अंग्रेजी  रसायन विज्ञान   हिंदी में भूगोल TGTS- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक अध्ययन, भौतिकी, chamistry & संस्कृत TGT कंप्यूटर साइंस हेल्थ वेलनेस टीचर Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   काउंसलर - TGT ग्रेड (साइकोलॉजी गिस्ट पसंद) असिस्टेंट लाइब्रेरियन स्पेशल एजुकेटर (डिस्लेक्सिया और अन्य धीमी गति से सीखने में असमर्थता के लिए)  भागों (तदर्थ)  कंप्यूटर लैब तकनीशियन एलडीसी रिसेप्शनिस्ट (अधिमानतः महिला) केमिस्ट्री लैब अटेंडेंट   Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  नोट: कृपया हमारे स्कूल की वेबसाइट www.armypublicschoolbly.com शैक्षिक योग्यता और आयु मानदंड आदि के लिए देखें या किसी भी प्रश्न के लिए 0800h से 1400h तक स्कूल के कार्यालय का रुख करें।  2. स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन करें।  3...

प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक विवादों में फंसीं भर्तियां, कोर्ट में तारीख पर तारीख का सिलसिला जारी

Image
परिषदीय विद्यालयों में ६९ हजार शिक्षक भर्ती को लेकर पहले सवालों का विवाद सामने आया और अब नकल कराए जाने का मामला पकड़ा गया है। इसमें पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।  पुलिस की कार्रवाई के बाद भर्ती पर संकट बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के ३७३ पदों पर भर्ती विवादों के कारण फंसी हुई है। विज्ञापन संख्या ४७ के तहत ३५ विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के ११५० पदों पर भर्ती होनी थी।  उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की ओर से ३३ विषयों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इनमें से ३१ विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है जबकि दो विषयों हिंदी और राजनीति विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जल्द जारी होने वाला है लेकिन समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र विषय की भर्तियों में विवाद के कारण मामला कोर्ट में है। समाजशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के २७३ और शिक्षाशास्त्र में १०० पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थी आरोप लगा रहे हैं कि यूपीएचईएससी की ओर से कोर्ट में ठीक से पैरवी न किए जाने के कारण इन दोनों विष...

GIC प्रवक्ता भर्ती : 12 विषयों के अभ्यर्थियों से मांगे गए आवेदन पत्र, स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए 16 जून 2020 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जीआईसी प्रवक्ता की चार साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 में शामिल अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे हैं। Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners  समस्त शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों के साथ आवेदन उन्हीं अभ्यर्थियों को करना है, जो स्क्रीनिंग परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर आठ गुना की मेरिट में आते हैं।  आवेदन के लिए 16 जून अंतिम तिथि है। इस चेतावनी के साथ कि इस तिथि के बाद आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।  आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजना है, अभ्यर्थी चाहें तो आयोग मुख्यालय के काउंटर पर इसे हाथों-हाथ भी जमा कर सकते हैं।  Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! जीआईसी में रिक्त 12 विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र के 58 प्रवक्ता पदों के लिए 14 जुलाई 2015 को विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए गए थे। इसके लिए स्क्रीन...

नवोदय विद्यालय समिति(NVS) शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें direct link

नवोदय विद्यालय समिति ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  अभ्यर्थी एनवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।  नवोदय विद्यालय समिति ने संगीत, कला, पीईटी-पुरुष, पीईटी-महिला शिक्षक आदि पदों के लिए परीक्षा कराई थी।  जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home  गौरतलब है कि यह परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, और इसका रिजल्ट अब जारी हुआ है। क्या है एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट? नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in है।  एनवीएस ने यह परीक्षा पिछले साल तीन अक्टूबर को कराई थी। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को इसके बाद अब साक्षात्कार देना होगा। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!  हालांकि अभी सिर्फ रिजल्ट ही जारी हुआ है और साक्षात्कार के संबंध में जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। पास हुए अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी क...