UP TGT PGT BHARTI 2020 : डीआईओएस के खेल में कभी नहीं भरते शिक्षकों के पूरे पद

प्रयागराज : जिला विद्यालय निरीक्षकों के खेल में प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के पद कभी पूरे नहीं भर पाते हैं। पिछले दो दशक में हुई भर्तियों के गौरव तो तो बार बार स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के वैज्ञानिक पदों की तुलना में कम चयन हो गए हैं। डीआईएसओ पहले तो रिक्त पदों की सूचना भेज देते हैं लेकिन उसके बाद से स्कूल जाने से साठगांठ कर किसी न किसी बहाने पद भरने की अनुमति देते हैं और चयन बोर्ड को पत्र भेजकर सत्यापन निरस्त करने को कहते हैं। इसी का नतीजा है कि चयनित शिक्षक तैनाती के लिए अर्से तक दर-दर की ठोकरें खाते हैं। टीजीटी-पीजीटी 2016 के 125 से अधिक चयनित शिक्षकों को तैनाती नहीं मिल सकी है। समायोजन की मांग के बारे में इन चयनित शिक्षक स्कूल प्रबंधक, डीआईओएस कार्यालय, शिक्षा निदेशालय से लेकर चयन बोर्ड तक भटक रहे हैं। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट भी चयन बोर्ड को फटकार चुका है। कब-किस भर्ती में भरे कितने पद 2013 के टीजीटी में मनोवैज्ञानिक 6028 पदों से 4795 और पीजीटी के 1117 म...