CTET July 2020 Notification : आवेदन का लिंक हुआ एक्टिव, परीक्षा और नोटिफिकेशन से जुड़ी खास बातें

सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020  ( CTET July 2020 Notification ) के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। टीचर बनना चाह रहे उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर आवदेन ( CBSE CTET July 2020 registration ) कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। 27 फरवरी को 3.30 बजे शाम तक छात्र फीस ( CTET Fees ) का भुगतान कर सकते हैं।

Top career Making Options for women in India and Abroad

 सीटीईटी परीक्षा ( CTET Exam Date ) 5 जुलाई 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
 कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे। यहां पढ़ें CBSE CTET July 2020 परीक्षा और नोटिफिकेशन से जुड़ी 10 खास बातें - 
1. क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 2020 Eligibility )
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या 
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या 
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल  एजुकेशन)
या 
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money

2. 1. क्या है सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 2020 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या 
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

Front office course ; Best career option after 12th pass

3. सीटीईटी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ( CTET 2020 Registration )
CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर www.ctet.nic.in पर जाएं। Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें। 
- अपनी स्कैन की हुई लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें। 
- ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एग्जाम फीस का भुगतान करें। 
- सब्मिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है। 

CTET July 2020 Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें

4. सीटीईटी एग्जाम पैटर्न  ( CTET 2020 Exam Pattern )
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। 
वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे। 

Get paid to listen music! Top sites and all about

5. सीटीईटी परीक्षा तिथि ( CTET 2020 Exam Dates )
6 जुलाई 2020 को सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा का आयोजन होगा। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ढाई ढाई घंटे के होंगे। पेपर 1 सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं पेपर 2 दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा।
6. आवेदन की फीस ( CTET Fees )
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।
7. फॉर्म में करेक्शन करने का मौका
17 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच आवेदन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी। इसके बाद कोई सुधार नहीं सकेगा। 
8. सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल (रिजल्ट डेट के बाद से) की रहेगी।

Top 9 + Online part time jobs for college students

9. CTET पेपर 1 और पेपर 2
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

Shikshamitra adjustment ; Supreme Court updates

नौकरी पा चुके टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों में घबराहट : ओएमआर पर व्हाइटनर लगाकर उत्तर में बदलाव करने वालों की पहचान करने के कोर्ट के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश ; कहा-समय रहते करें शिक्षकों की तैनाती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ; 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू,प्रवेश परीक्षाएं 25 से 30 मई के बीच

प्रधान वैज्ञानिक के 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय मामला ; शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिला बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से

15000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में पेंच ; Sbtc 2004, 2007 और 2008 बैच के अभ्यर्थी भी पहुचें कोर्ट