अमेरिकी कंपनी में भारतीयों के लिए नौकरी ; करोड़ों की सैलरी पाने का बड़ा मौका

नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है।

 फ्लिपकार्ट बड़े पदों पर नौकरी का मौका दे रहा है। 

फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल की कंपनी से विदाई और सहयोगी कंपनियों मिंत्रा व जबोंग से कई लोगों की छंटनी होने की खबरों के बीच जल्द वालमार्ट अब नई भर्तियां करेगा। 


कंपनी वरिष्ठ पदों के अलावा मीडिल और जूनियर लेवल पर भी लोगों को रखेगा। वरिष्ठ पदों पर जो लोग रखें जाएंगे उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। 

करोड़ों की सैलरी पाने का ये बड़ा मौका है।

भर्तियों के लिए नए विभाग होंगे शामिल-

जिन विभागों में कंपनी नई नियुक्तियां करेगा उनमें सप्लाई चेन मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, एचआर और प्रोडक्ट शामिल हैं।

 ये विभाग एकदम नए हैं। इसके अलावा वालमार्ट अमेरिका सहित अन्य देशों से भी अपने कई वरिष्ठ कर्मचारियों को भारत में ट्रांसफर करेगा ताकि भारतीय कंपनी का वालमार्ट के ग्लोबल प्रोसेस से अच्छा तालमेल बना रहे।

नंबर वन कंपनी बनाने का है मकसद

कंपनी फ्लिपकार्ट को भारत की नंबर एक ई-कॉमर्स कंपनी बनाना चाहती है। भारत में कंपनी की मुख्य प्रतिद्वंदी अमेजन है। इसलिए वालमार्ट फ्लिपकार्ट में नई भर्तियां करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए अगर कंपनी को मोटी सैलरी पर लोगों को रखना पड़ा तो भी वो ऐसा करेगी। 

इसलिए कंपनी ने किसी भी पद के लिए सैलरी की कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी है।

कई डॉलर करेगी खर्च-

वालमार्ट फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में 16 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इसलिए कंपनी इंडस्ट्री में मौजूद बेस्ट टैलेंट को रखने के लिए किसी भी कीमत पर पैसा खर्च करने के लिए तैयार है। 

ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सहायक कंपनी जबॉन्ग का पूरी तरह विलय करेगी। हालांकि, यह अलग ब्रांड के रूप में परिचालन करती रहेगी। मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायणन मिंत्रा-जबॉन्ग टीम का नेतृत्व करेंगे। 

कंपनी ने अपने बयान में यह जानकारी देकर नारायणन के इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगा दिया।


कंपनी ने कहा कि मिंत्रा द्वारा जबॉन्ग के अधिग्रहण के बाद से दोनों ब्रांड लगातार अपने प्रमुख कारोबारी कामकाज का एकीकरण कर रहे हैं। प्रक्रियाओं में सामंजस्य बैठा रहे हैं। आने वाले समय में मिंत्रा-जबॉन्ग अपने शेष बचे हुए कामकाज का पूरी तरह एकीकरण करेंगे।

इसमें प्रौद्योगिकी, विपणन, श्रेणी, राजस्व, वित्त और रचनात्मक टीमें शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि कारोबार के रूप में मिंत्रा की स्वतंत्रता को कायम रखा जाएगा। टीम स्वतंत्र रूप से काम करेगी।

फ्लिपकार्ट भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है। इसका मुख्यालय बंगलौर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी। 

अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट.कॉम पर विजिट करें।


















                                 साभार अमरउजाला.कॉम

Comments

Popular posts from this blog

तकनीशियन अपरेंटिस के 128 पदों पर भर्ती

BECIL में प्रोजेक्ट मैनेजर और कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियाँ, अंतिम तिथि 31 मई, 2019

69 हजार शिक्षक भर्ती : अब 142 प्रश्नों पर 20 हजार से अधिक आई आपत्ति, सिर्फ चार प्रश्नों पर विवाद नहीं

SCHOOL EDUCATION : स्कूलों में आएगा नया सिलेबस, बदलेंगी किताबें, सरकार ने दिया ये आदेश

कलकत्ता उच्च न्यायालय भर्ती 2018 ; ग्रुप-बी और सी श्रेणी के पदों के लिए आवेदन

यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए कार्रवाई शुरू, सभी जिलों से मांगे रिक्त पदों के अधियाचन

सिक्योरिटी स्क्रीनर्स के 372 पदों पर मौका ; अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018

PGT भर्ती 2020 : PGT शिक्षकों के 710 पदों पर भर्तियाँ, 13 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

UPTET Final Answer Key 2020 : यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की, यहाँ देखें