DU Admission 2016 : आवेदन से पहले हर स्ट्रीम के न्यूनतम अंकों को जानें

                डीयू  के लिए आवेदन करते समय छात्र अपने अंकों को लेकर असमंजस में हैं कि किस कोर्स के लिए उनके अंक फिट बैठेंगे. जाहिर तौर पर डीयू के किसी भी कोर्स में चयन आपके अंकों के आधार पर ही होगा.
               आपके जितने अधिक होंगे, मेरिट लिस्ट में आने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. आवेदन करने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि डीयू ने हर स्ट्रीम के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा पहले ही तय कर रखी है. यदि आप न्यूनतम अंकों की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आवेदन नहीं कर पायेंगे.
                यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में चार प्रमुख स्ट्रीम- आर्ट्स/ ह्यूमेनिटीज/ म्यूजिक व फाइन आर्ट्स, कॉमर्स, मैथमेटिकल साइंसेज और साइंसेज हैं. किसी भी स्ट्रीम में आवेदन करने से पहले आप तय कर लें कि उस स्ट्रीम के लिए न्यूनतम अंक शर्तों को पूरा करते है या नहीं?
                बीए/ बीए (वोकेशनल)/ बीकॉम : इस कोर्स के लिए अर्हता परीक्षा में आपके कम से कम 40 फीसदी अंक होने चाहिए. इस कोर्स के लिए आपकी मेरिट तीन एकेडमिक विषयों और एक भाषा में प्राप्तांक के आधार पर तय होगी.
                बीए (ऑनर्स)/ बीकॉम (ऑनर्स) : इस कोर्स के लिए न्यूनतम अंक 45 फीसदी होने चाहिए. इसमें भी मेरिट एक भाषा और तीन एकेडमिक विषयों के आधार पर तय होगी.
               बीए (ऑनर्स) (अरेबिक, हिंदी, पर्सियन, पंजाबी, उर्दू, संस्कृत, बंगाली) : इसके लिए अर्हता परीक्षा में कुल प्राप्तांक 45 प्रतिशत होना चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी जिनके केवल 40 प्रतिशत ही अंक हैं, आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते ऑनर्स वाले विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
                बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और स्पेनिश : 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है.
                कंप्यूटर साइंस : इसके लिए गणित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक चाहिए और न्यूनतम कुल प्राप्तांक 55 प्रतिशत होना अनिवार्य है. इस कोर्स के लिए मेरिट गणित, एक भाषा और दो अन्य अकादमिक विषयों जैसे- फिजिक्स, केमिस्ट्री/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉरमेटिक्स के आधार पर बनेगी. अन्य स्ट्रीम के छात्र गणित और एक भाषा के साथ दो अन्य विषयों को लेकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे छात्रों को दो प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ेगा.



मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स : अर्हता परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक 45 प्रतिशत और मैथ्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है.

बीएससी (ऑनर्स) (बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और पॉलिमर साइंस) : कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं होना आवश्यक है. मेरिट तीन साइंस विषयों के आधार पर बनेगी.

बीएससी (ऑनर्स) फूड टेक्नोलॉजी : कम से कम 55 प्रतिशत अंक जरूरी है. इसके लिए मेरिट तीन साइंस विषयों और एक भाषा के आधार पर बनेगी.



बीएससी फिजिकल साइंस/ एप्लाइड फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस/ एप्लाइड लाइफ साइंस : न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. मेरिट तीन साइंस विषयों क्रमश: (फिजिक्स, केमिस्ट्री/ कंप्यूटर साइंस, मैथ्स) और (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी) के आधार पर बनेगी.



अब तक 1,38,915 छात्रों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

डीयू में यूजी कोर्सेस के लिए चल रहे आवेदन के चौथे दिन 1,38,915 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम छह बजे तक 57,455 छात्रों ने अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते हुए फीस का भी भुगतान कर दिया. चौथे दिन भी रजिस्ट्रेशन करानेवालों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक रही. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करनेवालों में लड़कों की संख्या 28,245 रही, तो लड़कियों की संख्या 29,208 हो चुकी थी.



keywards;  DU, Admissions, UG, PG

Comments

Popular posts from this blog

ESIC Recruitment 2018 ; सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

Recruitment in army from July 21 to 30 in Ambala city