उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं। जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के 105 पद शामिल हैं। विज्ञापित पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान स्वरूप 20,000 रुपये प्रतिमाह से लेकर 70,000 रुपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) प्रदान किये जाएंगे। उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार जिला स्तर के अधिकारी के लिए अधिकतम 40 वर्ष एवं राज्य स्तर के अधिकारी के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है। विज्ञापित पदो...
बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर व कर्मचारियों के बाद अब परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी है। सभी जिलों में पदावनति की जद में आने वाले शिक्षकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। यह कार्य पूरा होते ही शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को पदावनत करने का आदेश जारी करेंगे। संभावना है कि पदावनत किये जाने वाले शिक्षकों की सूची दिसंबर में ही तैयार हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आरक्षण में पदोन्नति का लाभ पाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पदावनत किया जा रहा है। इस सिलसिले में शिक्षा विभाग के अफसरों, कर्मचारियों व इंटर कालेजों के प्रवक्ताओं के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी है। परिषदीय स्कूलों में पिछले 15 वर्षो के द...
रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो यहां हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी। रेलवे के लिए हर साल करोड़ों लोग आवेदन करते हैं। पर किस्मत किसी किसी की ही साथ देती है। अगर आप ये पांच फॉर्मूले अपना लेगें तो परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे भर्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण व पहला स्टेप है लिखित परीक्षा। इसे क्रैक करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है। आपको बता दें कि ये आसान नहीं है तो नामुमकिन भी नहीं। आवेदक कुछ तरीके अपनाकर और सोची समझी रणनीति के तहत तैयारी करके परीक्षा पास कर सकते हैं। आइए जानिए ऐसे ही कुछ फॉर्मुले परीक्षा के कार्यक्रम और सिलेबस को अच्छे से समझ लें रेलवे की परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षा के कार्यक्रम और सिलेबस को अच्छे से समझ लें। सबसे पहले प...
एनटीए जेईई मुख्य उत्तर कुंजी 2020 जारी : एनटीई ने जेईई मेन एग्जाम की आंसर की घोषित कर दी है। इस आंसर की को आप जेईई की आधिकारिक पोर्टल या नीचे दिए गए डायरेक्ट नंबर पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की के साथ ही प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं। परीक्षार्थी अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड या आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ की मदद से इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad विदित हो कि जेईई मेन 2020 परीक्षा को 6 से 9 जनवरी 2020 के मध्य आयोजित किया गया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाना है। जेईई परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 को शुरू हुई थी। जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 थी। जेईई मुख्य परीक्षा 2020 के लिए कुल 11,18,673 अभ्यर्थियों ने ऑफ़लाइन आवेदन किया था। भारत के अलावा बहरीन, शारजाह, काठमांडू, मस्कट, किमो, दोहा, रियाध, और सिंगापुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। HOW TO MAKE MONEY FAST DOING SIM...
UPSC CDS 1 Admit Card 2020: यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध हैं। यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा की तिथि तक उम्मीदवार अब यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि कोई भी एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। 5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 02 फरवरी 2020 (रविवार) को आयोजित होने वाली है । यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित पर प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय 100 अंकों का है और 2 घंटे में पूरा करना है। इसके माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी का हिस्सा बना जा सकता है। Front office course ; Best career option after 12th pass ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में प्रवेश के लिए 2 विषयों यानी अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से 100 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रत्येक अनुभाग ...
दयाल सिंह कॉलेज जॉब नोटिफिकेशन: दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इ उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से दयाल सिंह कॉलेज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day महत्वपूर्ण तिथि: • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2020 दयाल सिंह कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्ति विवरण • बंगाली: 01 पद • बॉटनी: 04 पद • वाणिज्य: 21 पद • विज्ञान: 07 पद • इकोनॉमिक्स: 10 पद • ईवीएस: 02 पद • ज्योग्राफी: 02 पद • हिंदी: 01 पद • हिस्टरी: 01 पद • मैथमेटिक्स: 15 पद • फिलोसिफी: 03 पद • फिजिक्स: 14 पद • पॉलिटिकल साइंस: 01 पद • पंजाबी: 03 पद • संस्कृत: 03 पद • उर्दू: 03 पद • जूलरी: 03 पद 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट प्रो-...
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने यूजीसी नेट जून 2020 के माध्यम से 1 एचआर एग्जीक्यूटिव और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया है। योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 मार्च से 16 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या: 1/2020 (आर एंड पी) ONGC HR के एग्जीक्यूटिव और PRO महत्वपूर्ण तिथियाँ: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2020 UGC-NET परीक्षा - 15 जून - 20 जून 2020 रिजल्ट प्रकाशित होने की तिथि - 05 जुलाई 2020 ONGC ONGC HR एग्जीक्यूटिव और PRO रिक्ति विवरण: HR एग्जीक्यूटिव (E1 लेवल) पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (E1 लेवल) Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about ONGC HR के एग्जीक्यूटिव और पीआरओ के लिए पात्रता मानदंड: HR एग्जीक्यूटिव (E1 स्तर): न्यूनतम 60% अंकों के साथ कार्मिक प्रबंधन / HRD / HRM में विशेषज्ञता के साथ एमबीए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ कार्मिक प्रबंधन / आईआर / श्रम कल्याण में...
CSIR - NEIST, जोरहाट में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 05 जूनियर सचिवालय सहायक पदों के पद ये आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग की गति आदि शामिल हैं। प्रतियोगी लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर, अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। आवेदन कैसे करें योग्य उम्मीदवारों को 06 जनवरी 2020 को या उससे पहले CSIR-NEIST वेबसाइट के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको सफलतापूर्वक जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट डाक द्वारा भेजना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पते पर 16 जनवरी 2020 से पहले पहुंचना होगा। Front office course ; Best career option after 12th pass शैक्षिक योग्यता: जूनियर सचिवालय सहायक (सामान्य) -10 +2 पास और कंप्यूटर में टाइपिंग में प्रभाव जूनियर सचिवालय स...
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक), नोएडा ने प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2020 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। HOW TO MAKE MONEY FAST DOING SIMPLE WORK? Quick ways to make money fast महत्वपूर्ण तिथि: वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2020 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर रिक्ति-विवरण: प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/इम्प्लीमेंटेशन): 22 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (यूआई /यूवी डिजाइनर): 01 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (एम्बेडेड सॉफ्टवेयर डेवलपर): 12 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/इम्प्लीमेंटेशन): 04 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (ई-लर्निंग): 02 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैकल्टी): 03 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर (डिजिटल मार्केटिंग): 02 पद प्रोजेक्ट मैनेजर (सॉफ्टवेयर डिजाइन और डेवलपर): 08 पद प्रोज...
CSIR NET Result दिसंबर 2019: CSIR नेट परीक्षा का रिजल्ट आज जल्द ही घोषित किया जा सकता है। जो स्टूडेंट्स सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2019 में शामिल हुए थे और सीएसआईआर नेट परीक्षा 2019 के परिणाम का इन्तजार कर रहे हैं। उनके लिए यह ख़ुशी की बात है कि आज उनका रिजल्ट किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job सीएसआईआर नेट का रिजल्ट आधिकारिक साइट पर चेक किया जा सकता है। क्योंकि CSIR NET की परीक्षा का रिजल्ट CSIR NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर केवल अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। Top career Making Options for women in India and Abroad विदित हो कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2019 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 15 दिसंबर को किया गया था। हालांकि कतिपय कार्यालयीय कारणों से असम और मेघालय में यह परीक्षा 27 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए लगभग 3 ल...
Comments
Post a Comment