परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी है। शिक्षा निदेशालय को एनआइसी से आवेदनों की सूची मिल गई है इसका अब जिलेवार परीक्षण होगा। इसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि कितने आवेदन हुए। यह भी माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही काउंसिलिंग कराई जा सकती है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भले ही शिक्षकों का अभाव है, लेकिन आदेश के बाद भी सहायक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दिसंबर 2014 में ही आदेश जारी हुआ, इसके बाद तीन बार अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिए जा चुके हैं, लेकिन उसके आगे की प्रक्रिया नहीं बढ़ पा रही है। 15 सितंबर को तीसरी बार आवेदन लेने की अंतिम तारीख थी उसी के बाद से अभ्यर्थी परिषद पर दबाव बनाए हैं कि काउंसिलिंग शुरू कराई जाए। अब राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र उत्तर प्रदेश ने आवेदकों की सूची परिषद कार्...
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। खाली पदों को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इस नोटिफिकेशन में पदों का नाम, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया का पूरा विवरण दिया गया है। The Best Online Part time jobs for students and Moms यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रिक्रिया से 12 पद भरे जाएंगे। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित पदों को भरा जाएगा- 01 पद - मेडिकल ऑफिसर/रिसर्च ऑफिसर (सिद्ध), आयुष मंत्रालय 01 पद- असिस्टेंट डायरेक्टर, केंद्रीय पौल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, भुवनेश्वर 04 पद- लाइवस्टॉक ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ अनिमल हसबैंड्री एंड डैरींग Top best companies who allow work from home in India 05 पद - असिस्टेंट लीगल एडवाइजर, एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट 01 पद- डिप्टी फायर एडवाइजर, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड्स Top10 Online survey Sites that pay Quick Money आवेदन की आखिरी तारीख - इन पदों के लिए ऑ...
रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फिर से आवेदन का मौका दिया है। पूर्वी रेलवे (पूर्व रेलवे) ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ा दी है। Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे (भारतीय रेलवे) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले साथ जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है। पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about आयु सीमा: इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? शैक्षिक योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन क...
सागर कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला के पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इसके तहत कुल 73 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदनकैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला के 73 पदों पर रिक्तियां : आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका करना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : सफाईवाला, कुल पद : 73 (अनारक्षित- 47) योग्यता : मान्यता प्राप्त मिडिल स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। वेतन : 15,500 रुपये प्रतिमाह। आयु सीमा : - न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। - अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। - आयु की गणना 01 नवंबर 2018 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क : ...
मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही देश का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्च 2019 तक 11 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर HRD मंत्रालय केंद्रीय विद्यालयों के करीब 2000 छात्रों को टैबलेट की मदद से विज्ञान और गणित विषय पढ़ाने की परियोजना की भी शुरुआत कर सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षकों की ट्रेनिंग स्कूल शिक्षा सुधारों का एक अहम हिस्सा है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 11 लाख से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षक सरकारी स्कूलों और 6 लाख निजी स्कूलों में मौजूद हैं। इससे पहले, RTI कानून के तहत उन्हें साल 2015 तक प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा पूरा करना था। ...
राज्य सभा में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। राज्यसभा सचिवालय ने शॉर्ट टर्म के लिए कैजुअल लेबर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 25 दिनों (19 फरवरी 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money आयु सीमा - उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। (सरकारी मानदंड के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में आयु छूट में छूट) शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण (मैट्रिकुलेशन) होना चाहिए और अंग्रेजी और हिंदी का आवश्यक ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें। Top career Making Options for women in India and Abroad महत्वपूर्ण तिथियां- अंतिम तिथि : रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 25 दिन यानी (19 फरवरी 2020) तक आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण- पदों का नाम - आकस्मिक ...
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (एचपी उच्च न्यायालय) नौकरी अधिसूचना: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (एचपी उच्च न्यायालय) ने चालक (तृतीय श्रेणी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 26 नवंबर 2019 को या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide महत्वपूर्ण तारीख: भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 26 नवंबर 2019 हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (एचपी उच्च न्यायालय) चालक (तृतीय श्रेणी) रिक्ति विवरण चालक (कक्षा III): 07 पद 15 + Places to Get paid to watch videos ड्राइवर (वर्ग III) के लिए पात्रता मानदंड नौकरी शैक्षिक योग्यता: मैट्रिकुलेशन और लाइट मोटर व्हीकल (LMV) परिवहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने के साथ 5 साल का ड्राइविंग अनुभव हो। वेतन: रु .910-20200 + ग्रेड पे रु। 2000 रु। 8240 प्रति माह। पदों के लिए शुल्क रु- आरक्षित वर्ग के लिए सामान्य / रु .50 / - के लिए 200 / - रु। Top 11 + Legitimate online job...
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6, 9 और 11वीं में अध्ययरत विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास कर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्कूलों में अब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाने के चलते विभाग ने यह निर्णय लिया है। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को इसका शासनादेश जारी किया। प्रमुख सचिव के मुताबिक लॉकडाउन के चलते अब स्कूलों में कक्षा 6, 9 और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा कराना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में विभाग ने इन कक्षाओं में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पास कर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का निर्णय किया है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च में ही कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास कर दिया है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs 70 फीसदी स्कूलों में हो चुकी थी परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा...
समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो के ध्दारा अपनाये गए उग्र आंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल रही है ।शिक्षामित्रो का आगामी भविष्य क्या है इसको लेकर सभी बन्धु संशय मे है, मित्रो अधिकतर लोग अध्यादेश लाने की बात कर रहे है, तो कुछ नये पद पर नियुक्त करने की माँग कर रहे है और कुछ मानदेय बढाने की मांग कर रहे है ।किन्तु वास्तविकता से कोई सामना नही करना चाहता है ।सरकार सम्भवत मानदेय बढाने पर ही काम कर रही है, किंतु मानदेय किसी समस्या का समाधान नही है हमे आये दिन अपनी समस्याओ को लेकर सड़क पर संघर्ष करना पडे़गा, एक एक शिक्षामित्र इस समस्या का स्थायी समाधान चाहता है, क्योंकि धरना प्रदर्शन सड़को पर ताली बजाना बहुत हो चुका है ।मित्रो आज बड़ा दुख होता है कि शिमि अभी भी झूठी दुनिया मे जीना चाहता है, वास्तविकता से दूर भागना चाहता है।मित्रो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि questions now is whether in absence of any right in favour of shiksha mitra, they are entitled to any other relief or prefer...
Comments
Post a Comment