आईटीआर चांदीपुर ; ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तियां

डीआरडीओ-इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर में ग्रेजुएट और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।

 कुल 58 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए आवेदन करना होगा। 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 26 नवंबर और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए 03 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

 रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद : 28
(रिक्तियों का वर्गीकरण)

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, पद : 02 
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 03 
कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पद : 05
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 04 
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 10 
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। 

स्टाइपेंड : 4984 रुपये। 

टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस, कुल पद : 30
(रिक्तियों का वर्गीकरण)

कम्प्यूटर साइंस/आईटी, पद : 08 
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 10 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 03 
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 

स्टाइपेंड : 3542 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.drdo.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।  
- होमपेज खुलने पर बाईं ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे Advertisement for the Apprentices (Diploma and Graduate) in ITR, Chandipur लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब इस विज्ञापन के साथ में संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- इसे पूरा भरें और भरे हुए आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को निर्धारित तिथि तक नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर भेजें। 
- निर्धारित तिथि पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ मूल प्रतियों को भी लेकर जाना होगा। 
इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन पत्र : 
ई-मेल : hrd@itr.drdo.in

लिखित परीक्षा/इंटरव्यू का निर्धारित स्थान :
इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर-756025, बालासोर (ओडिशा)

ई-मेल से आवेदन की अंतिम तिथियां : 
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए : 26 नवंबर 2018 

टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए : 03 दिसंबर 2018 

लिखित परीक्षा/इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए : 01 दिसंबर 2018 

टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए : 08 दिसंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.drdo.gov.in

ई-मेल : hrd@itr.drdo.in

फोन : 06782-272144














                      Sabhar .Hindustan.com

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा