Income tax : नया वाला और पुराना वाला, जानें आपकी सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स

सरकार ने बजट में करदाताओं को इनकम टैक्स के दो स्लैब ऑप्शन दिए हैं- नया वाला और पुराना वाला। 
नए विकल्प में टैक्स रेट कम रखे गए हैं, लेकिन इसमें करदाताओं को तमाम टैक्स छूट से वंचित कर दिया गया है। 
इसमें किसी भी तरह का डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा। नए टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आपको सेक्शन 80सी, सेक्शन 80डी, एचआरए पर टैक्स छूट तथा हाउसिंग लोन पर टैक्स छूट के फायदे नहीं मिलेंगे। 
अब करदाता कंफ्यूज हैं कि उनके लिए कौन सा विकल्प फायदेमंद होगा, पुराना या नया।
टैक्सपेयर्स के लिए कौन सा विकल्प फायदेमंद होगा इसके लिए उन्हें नए तथा पुराने टैक्स विकल्प के तहत अपनी टैक्स देनदारी का कैलकुलेशन करना पड़ेगा।

Front office course ; Best career option after 12th pass

यहां जानें 5 लाख, 7.5 लाख, 10 लाख, 12 लाख की इनकम पर पहली वाले टैक्स स्लैब में कितना टैक्स लगता है था और नये वाले टैक्स स्लैब में कितना टैक्स लगेगा। 
दोनों में से आप कोई भी टैक्स स्लैब चुन सकते हैं। ध्यान रहें की अगर आप नया वाला टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आपको एनपीएस को छोड़कर सभी रियायतें छोड़नी होंगी। 
5 लाख तक की इनकम पर टैक्स शून्य (दोनों टैक्स स्लैब में):
अगर किसी की इनकम 2.5 लाख रुपये तक है। दोनों टैक्स स्लैब में उसका टैक्स नहीं लगेगा। 
दोनों टैक्स स्लैब में 2.5 से 5 लाख तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान है। लेकिन क्योंकि दोनों में सरकार ने  12500 रुपये की टैक्स रियायत दे रखी है। इसके कारण 5 लाख तक की सैलरी पर शून्य टैक्स बनेगा।  

Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job

7.5 लाख तक की इनकम:
7.5 लाख तक की इनकम में नए टैक्स स्लैब में 78000 का टैक्स बनेगा। पुराने टैक्स सिस्टम में 117000 का टैक्स बनेगा।
10 लाख तक की इनकम:
10 लाख तक की इनकम में नए टैक्स स्लैब में 75000 का टैक्स बनेगा (NPS में 50 हजार निवेश कर इसमें छूट पा सकते हैं।) पुराने टैक्स सिस्टम में 27500 रुपये (80सी के तहत 1,50,000 रुपये, 80डी के तहत 25 हजार रुपये, हाउस लोन के तहत 2 लाख लाख रुपये, स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 50 हजार रुपये का फायदा लेने के बाद) का टैक्स बनेगा।
20 लाख तक की इनकम:
20 लाख तक की इनकम में नए टैक्स स्लैब में 3,37,500 का टैक्स बनेगा (NPS में 50 हजार निवेश कर छूट पा सकते हैं।) पुराने टैक्स सिस्टम में 2,85,000 रुपये (80सी के तहत 1,50,000 रुपये, 80डी के तहत 25 हजार रुपये, हाउस लोन के तहत 2 लाख लाख रुपये, स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 50 हजार रुपये का फायदा लेने के बाद) का टैक्स बनेगा। 

Top career Making Options for women in India and Abroad

नए टैक्स नियम:
नए टैक्स सिस्टम में 100 रियायतों में से 70 को खत्म करने के साथ ही कर के कई स्लैब बनाए हैं। नई कर व्यवस्था के तहत, 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी। 
2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की राहत बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा।
 पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव किया गया है। 
पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगान का प्रस्ताव है। 

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

नयी आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा। 
उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए की आय पर पर आयकर दाता यदि किसी प्रकार की छूट या लाभ नहीं लेता है तो उसे एक लाख 95 हजार रुपए का कर देना होगा जबकि पुरानी प्रणाली में दो लाख 73 हजार रुपए का कर देना पड़ता था। 
इस प्रकार नयी प्रणाली को अपनाने पर 78 हजार का लाभ होगा। 
पुराने टैक्स स्लैब: ( आप चाहें तो यह टैक्स स्लैब चुन सकते हैं)  
2,50,000 तक की आय पर - शून्य 
2,50,001 से 5 लाख तक की आय पर - 5 प्रतिशत
500001 से 10 लाख तक की आय पर - 20 प्रतिशत
1000001 लाख से अधिक - 30 प्रतिशत
नई आयकर व्यवस्था वैकल्पिक है और करदाता चाहे तो छूट और कटौती के साथ पुरानी कर व्यवस्था में रह सकते हैं।
 यह ध्यान रखने की जरूरत है कि एक बार नई कर व्यवस्था को चुनने के बाद यह व्यवस्था आगामी वर्षों में भी लागू रहेगी। 
नई कर व्यवस्था में कुछ कटौतियों को हटाने का प्रस्ताव किया गया है। इनमें आवास भत्ता (एचआरए), मानक कटौती, आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत (बीमा प्रीमियम, भविष्य निधि एवं कई पेंशन योजनाओं में योगदान) मिलने वाली छूट शामिल है।
12500 की रियायत पुराने और नए दोनों टैक्स स्लैब दोनों में रहेगी। (इसके कारण 5 लाख तक की आय वालों का टैक्स शून्य बनेगा)

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक