सर्वेयर और प्रोग्रामर के 77 पदों पर भर्तियाँ, 17 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने सर्वेयर समेत कुल 77 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 
इसके तहत प्रोग्रामर के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए), नई दिल्ली में अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। 
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2020 है।

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

 पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :
सर्वेयर, पद : 75
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान सर्वेयिंग में दो वर्षीय डिप्लोमा या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ ही सर्वे के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 19,000 रुपये।

6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money

प्रोग्रामर, पद : 02
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिग्री हो। अथवा
- कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- इसके साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डाटा प्रोसेसिंग के कार्य में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 31,000 रुपये।

Top career Making Options for women in India and Abroad

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 250 रुपये।
- शुल्क का भुगतान कैश अथवा डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है।
- डीडी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।

Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.becil.com) पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। 
यहां वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
- अब नए पेज पर Applications are invited for recruitment of manpower purely on contract basis for deployment in Delhi Development Authority (DDA), New Delhi लिंक के नीचे व्यू डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित कंपनी द्वारा जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।  
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र डाउनलोड करें और निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेजें।
यहां भेजें आवेदन
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉरपोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)

Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go

महत्वपूर्ण तिथि :
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 17 फरवरी 2020
अधिक जानकारी यहां देखें:
वेबसाइट : www.becil.com
फोन : 0120-4177850

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन