रेल व्हील फैक्ट्री में अनेक पदों पर भर्तियां, 24 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

रेल व्हील फैक्ट्री जॉब अधिसूचना: रेल व्हील फैक्ट्री में अनेक पदों पर भर्तियां होने जी रही हैं। 
 स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रेल व्हील फैक्ट्री भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

आयु सीमा - (01 जुलाई, 2019)
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। 
आवेदन शुल्क -
 सभी उम्मीदवारों के लिए - 500/- 
Sc, ST के लिए - 250/-
महत्वपूर्ण तिथि -
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 फरवरी 2020 शाम 5:00 बजे

6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money

पदों का विवरण - 
क्रिकेट (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद
हॉकी (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद
कबड्डी (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद
क्रिकेट (पुरुष) स्तर -2 : 02 पद
आवेदन कैसे करें -
इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रेल व्हील फैक्टरी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन पत्र और विज्ञापन रेल पहिया फैक्टरी वेबसाइट में उपलब्ध हैं।
Top career Making Options for women in India and Abroad
 उम्मीदवारों को आवेदन भरने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवारों को वेबसाइट में अधिसूचना के साथ ही उपलब्ध प्रारूप का उपयोग करना चाहिए।
उम्मीदवार को नीली बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके अपनी लिखावट में आवश्यक जानकारी भरनी होती है। 
आवेदन या तो अंग्रेजी या हिंदी में भरा जाना चाहिए। लेकिन किसी अन्य भाषा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
उम्मीदवारों को 23 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले चरणों की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। 

आधिकारिक वेबसाइट के लिए 
यहां क्लिक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए
 यहां क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन