मृतक आश्रित को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति देने का निकाला गया रास्ता ; डायट से सेवा पूर्व दो वर्षीय बीटीसी करा कर टीईटी पास करते ही सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति

              राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के सख्त नियम कायदों के बीच मृतक आश्रित को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति देने का रास्ता निकाल लिया गया है।
             न्यूनतम योग्यता रखने वाले अप्रशिक्षित मृतक आश्रित को डायट से पहले सेवा पूर्व दो वर्षीय बीटीसी कराई जाएगी। उसके उपरांत टीईटी करने पर उसे सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी।
             परिषदीय विद्यालयों में मृतक आश्रित सेवायोजन गत चार सितंबर 2000 से लागू है। इस व्यवस्था के तहत न्यूनतम शैक्षिक योग्यता होने पर अभ्यर्थी को अप्रशिक्षित अध्यापक के रूप में नियुक्त करते हुए बीटीसी का सेवारत प्रशिक्षण दिया जाता था।
               लेकिन एक अप्रैल 2010 में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिशा निर्देश के मुताबिक अप्रशिक्षित मृतक आश्रित को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देने पर रोक लगा दी थी।
                इससे न्यूनतम शैक्षिक योग्यता धारी मृतक आश्रित को पद खाली होने की स्थिति में या तो सहायक लिपिक या फिर चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दिये जाने से अल्प रोजगार की स्थिति पैदा होती जा रही थी।
                नए नियम लागू होने के बाद मृतक आश्रित कोटे से सहायक अध्यापक पद नियुक्ति के बावजूद टीईटी उत्तीर्ण न होने के कारण सात सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त की गई थी, जिन्हें बाद में न्यायालय से भी राहत नहीं मिली थी।
                प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सामने आए ऐसे मामलों को केन्द्र में रख शासन ने नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिन्हें मुताबिक न्यूनतम योग्यता धारी अप्रशिक्षित मृतक आश्रित को सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति देने के लिए उन्हें डायट से सेवा पूर्व बीटीसी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
               बीएसए सतेन्द्र कुमार का कहना है कि नए शासनादेश के तहत मृतक आश्रित अभ्यर्थियों को सेवा पूर्व दो बीटीसी प्रशिक्षण डायट से कराया जाएगा, टीईटी उत्तीर्ण करने पर नियुक्ति दे दी जाएगी।

Keywords ; teachers,TET,joining,btc

Comments

Popular posts from this blog

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों को भरने के लिए रिक्तियां : अंतिम तिथि 18 अक्टूबर

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

बेसिक शिक्षा शिक्षक भर्ती : विभाग के एडेड स्कूलों में हुई नई नियुक्तियों की निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती : अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018

UPTET 2018 ;आज 7 साल बाद प्राथमिक स्तर का टीईटी देंगे B.Ed वाले

भारतीय आयुध निर्माणी बोर्ड में 6060 पदों पर भर्तियां, 9 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ; असिस्टेंट प्रोफसर के 1,150 पदों पर विज्ञप्ति जारी

CSPTCL में 111 तकनीशियन असिस्टेंट और ग्रेजुएट असिस्टेंट के पदों पर भर्तियाँ, 8 नवंबर, 2019 तक करें आवेदन

9299 ट्यूटर / शिक्षक और स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 26 अगस्त 2019 तक