Posts

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्तियाँ, 07 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

DEO जॉब्स 2020:  ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।   दिल्ली / NCR के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविदा के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।  How to earn money through prizeRebel.com? पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 07 जनवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं ।  महत्वपूर्ण तिथि आवेदन की अंतिम तिथि - 07 जनवरी 2020 डाटा एंट्री ऑपरेटर (अंग्रेजी / हिंदी) - 50 पद Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews वेतन: स्नातक- रु. 19,572 / - प्रति माह नॉन-स्नातक - रु. 17,991 / प्रति माह Get paid to listen music! Top sites and all about शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और कंप्यूटर पर अंग्रेजी / हिंदी टाइपिंग की गति 35 wpm होना जरूरी है। नॉन-स्नातक  - 12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर पर अंग्रेजी / हिंदी टाइपिंग की गति 35 wpm होना जरूरी है। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write revie...

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (JMRCL) में अनेक पदों पर भर्तियां, 23 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

जयपुर मेट्रो भर्ती 2020: जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (JMRCL) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।  पदों का विवरण- पदों का नाम                            पदों की संख्या स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर -          4 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -         4 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) -       3 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) -               4 पद ग्राहक संबंध सहायक (सीआरए) -          6 पद मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन) -                      6 पद अनुरक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स)...

ONGC में इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव के अनेक पदों पर भर्ती, 18 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

ओएनजीसी ओएमपीएल भर्ती 2020 :  ओएमपीएल, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) की एक संयुक्त सहायक कंपनी में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आईटी और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे स्ट्रीम में इंजीनियर्स की भर्ती GATE 2019 स्कोर के आधार पर की जाएगी, जबकि फायर एंड सेफ्टी इंजीनियर और फाइनेंस एक्जीक्यूटिव के लिए भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।  आवेदन 19 दिसंबर 2019 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ompl.co.in पर शुरू होगा।  ओएमपीएल ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2020 है। Make Money Online: Earn Rs5000 to Rs10000 Weekly Online, know How? महत्वपूर्ण तिथि-  ऑफलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 19 दिसंबर 2019 सुबह 10 बजे से  ऑफ़लाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 जनवरी 2020 Top 11 + Legitimate online jobs that p...

69 हजार शिक्षक भर्ती : नियमों में बदलाव के चलते भर्ती प्रक्रिया फंसी, आयोग के गठन के बाद कई पुरानी भर्तियों को मिलेगी रफ्तार

प्रदेश में नए शिक्षा भर्ती आयोग के गठन के बाद कई पुरानी भर्तियों को रफ्तार मिलेगी। लेकिन, बेसिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के फंसने के आसार फिर भी दिख रहे हैं।  साल भर पहले घोषित 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में शासन की ओर से परीक्षा के बाद नियमों में बदलाव के चलते भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई है। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews इस शिक्षक भर्ती में सरकार की ओर से सेवा से निकाले गए शिक्षामित्रों को आवेदन करने का मौका दिया गया था। सरकार की ओर से 2018 में घोषित 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के नियमों को बदलकर 2019 में नए नियम लागू कर दिए। How to earn money through prizeRebel.com?  नए नियम के बाद शिक्षामित्रों को उस मेरिट तक पहुंचना कठिन लग रहा है। ऐसे में भर्ती के बीच नियम बदले जाने के खिलाफ अभ्यर्थियों ने सरकार के निर्णय का विरोध कर दिया।  Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! इस मामले में लगातार हीलाहवाली बरते जाने से नाराज परीक्षार्थियों का कहना है कि कोर्ट में मामले सरकार अपना पक्ष नहीं रख रही है।  अभ्यर्थि...

एमएनएसएस में PGT के विभिन्न विषयों के मास्टर पदों के लिए भर्तियाँ, 02 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (एमएनएसएस), राय जॉब्स अधिसूचना: एमएनएसएस, राय ने अंग्रेजी, गृह विज्ञान, इतिहास, हिंदी, गणित, ललित कला, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विभिन्न विषयों में मास्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार समाचार पत्रों में विज्ञापन के प्रकाशन (13 दिसंबर 2019) की तारीख से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं, अर्थात 02 जनवरी 2020। 10+ Top paying PTC sites for youth महत्वपूर्ण तिथियां  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: समाचार पत्रों में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख (13 दिसंबर 2029) से 21 दिनों के भीतर, अर्थात् 02 जनवरी 2020   एमएनएसएस, राय भर्ती 2020 की रिक्ति का विवरण: पद का नाम: पदों की संख्या  कुल रिक्तियां- 14 पद   मास्टर (अंग्रेजी) सीनियर विंग - 02 पद  मास्टर (होम साइंस) सीनियर विंग - 01 पद  मास्टर (इतिहास) सीनियर विंग - 01 पद  मास्टर (हिंदी) सीनियर विंग - 01 पद  मास्टर (गणित) सीनियर विंग - 01 पद  मास्टर फाइन आर्ट (ड्राइंग एंड पेंटिंग) - सी...

हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क के अनेक पदों भर्तियाँ, 24 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं।  इसके तहत कुल 10 पदों को भरा जाएगा।  ये सभी पद सीधी भर्ती के आधार पर एक वर्ष के अनुबंध पर भरे जाएंगे।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है। Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide लॉ क्लर्क, पद : 10  योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।  - संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रकिया में वरीयता दी जाएगी।  वेतन   : 20,000 रुपये।  आयु सीमा  : न्यूनतम 18 और अधिकतम 38 वर्ष।  - अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।  15 + Places to Get paid to watch videos चयन प्रक्रिया :  - योग्य उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अ...

1326 कोयला अधिकारियों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्तियाँ, 19 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

कोल इंडिया ने 1326 कोयला अधिकारियों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की वैकेंसी जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर से कर सकते हैं।  19 जनवरी 2020 तक 11 बजे ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन है।  Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide ऑनलाइन परीक्षा 28 फरवरी 2020 को होगी। इस संबंध में कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर विस्तार से जानकारी दी गई है। कुल 1326 पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 485, ईडब्ल्यूएस के लिए 132, एससी 206, एसटी 142 एवं ओबीसी 361 पद आरक्षित हैं।  Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के लिए न्यूनतम अहर्ता अंक (क्वालिफाइंग मार्क्स) 60 प्रतिशत अनिवार्य है। वहीं एससी, एसटी एवं दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत अंक की छूट यानी 55 प्रतिशत अंक न्यूनतम है।  Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! जारी वैकेंसी के अनुसार माइनिंग, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के पदों के लिए बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग) वाले कम से क...