Posts

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में 100 ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियाँ,12 मार्च 2020 तक करें आवेदन

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदम मांगे हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment क्या है जरूरी तारीख BSNLग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रेंटिस भर्ती 2020: 4 मार्च 2020 को जमा करने की तारीख BSNLग्रेजुएट और टेक्निशियल अप्रेंटिस भर्ती 2020: 12 मार्च 2020 जमा करने की अंतिम तिथि सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तारीख- 18 मार्च इंटरव्यू की तारीख - 19 मार्च 2020 Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs इस प्रकार हैं पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस (कैटेगरी 1)- 75 पद टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस (कैटेगरी 2)- 25 पद क्या चाहिए योग्यता ग्रेजुएट अप्रेंटिस (कैटेगरी 1) इस पद के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस (कैटेगरी 2) बीएसएनएल भर्ती 2020 के लिए, उम्मीदव...

SEBI में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, लॉ स्टूडेंट्स कर सकते हैं 20 मार्च, 2020 तक आवेदन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने विधि विभाग में एक प्रशिक्षु कार्यक्रम (इंटर्नशिप) के लिए आवेदन मंगाए हैं।  सेबी ने बताया कि बार काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विधि स्कूल या विश्वविद्यालय के प्रमुख या पाठ्यक्रम समन्वयक इस इंटर्नशिप के लिए छात्रों के आवेदन भेज सकते हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment किसी भी संस्थान से एक इंटर्नशिप की अवधि के लिए तीन से ज्यादा आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। सेबी ने कहा कि हर तिमाही की एक से सात तारीख तक ईमेल करअगली तिमाही में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया जा सकता है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाली तिमाही की इंटर्नशिप के लिए आवेदन 20 मार्च, 2020 तक स्वीकार होंगे।

SSC कर्मचारी चयन बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के 1098 पदों पर भर्तियां, 02 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर सरकार ने जूनियर इंजीनियर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।  इस अधिसूचना के तहत कुल 1098 खाली पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन कि प्रक्रिया 04 मार्च, 2020 से शूरू हो चुकी है।  Front office course ; Best career option after 12th pass महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 04 मार्च, 2020  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 02 अप्रैल, 2020  आयु सीमा : इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews पदों का विवरण : पद का नाम :                              जूनियर इंजीनियर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020               ...

रेलवे में 2792 पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 4 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता आज से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। नो के मुताबिक सुबह10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।    कुल 2792 पद भरे जाएंगे।  ये नियुक्तयां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। पहले यह भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया था। इसके बाद इसे फिर से आगे बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है।  अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2020 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  अप्रेंटाइस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगी।  इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित 10 खास बातें-  1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792 हावड़ा डिविजन (पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार) फिटर, पद : 281 (अना...

158 प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियां, करें आवेदन 08 अप्रैल 2020 तक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 08 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad महत्वपूर्ण तिथि: • ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 07 मार्च 2020 • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 अप्रैल 2020 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS  रायबरेली) प्रोफेसर,  एडिशनल प्रोफेसर और अन्य रिक्ति विवरण: • प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर / सपोर्टिंग प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर: 158 पद Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job सपोर्टिंग प्रोफेसर,  एडिशनल प्रोफेसर और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: • प्रोफेसर : इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस...

उत्तर प्रदेश विद्युत् विभाग में 353 AE, टेक्निशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियां, करें आवेदन 06 अप्रैल 2020 तक

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार 07 मार्च से 06 अप्रैल 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 07 मार्च 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2020 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 08 अप्रैल 2020 UPRVUNL रिक्ति विवरण: कुल पद - 335 असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ईएंडएम - 28 पद असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल - 13 पद खाता ऑफिसर (ट्रेनी) - 4 पद असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर - 10 पद स्टाफ नर्स - 18 पद फार्मासिस्ट - 17 पद टेक्निकल ग्रेड 2 -263 पद Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment UPRVUNL AE, टेक्निकल और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: असिस्टेंट इंजीनियर - कम से कम 65% अंकों के ...

241 टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 20 मार्च 2020 तक

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students महत्वपूर्ण तिथियाँ • CIPET भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2020 CIPET भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: • कुल पदों की संख्या - 241 CIPET भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: • लेक्चरर - मैकेनिकल / केमिस्ट्री / प्लास्टिक / पॉलिएस्टर टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए। टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग  - उम्मीदवार के पास मैकेनिकल / डीपीएमटी / डीपीटी / पीजीडी-पीटीक्यूसी / पीजीडी-पीपीटी / पीडीपीएमडी या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment • लाइब्रेरियन - उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / लाइब्रेरी साइंस में पो...