मानव सम्पदा पोर्टल : मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव, देखें पूरा प्रोसेस
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव किया गया है देखे पूरा प्रोसेस: http://ehrms.upsdc.gov.in/ इससे पहले Leave Module पर क्लिक करने पर 7 ऑप्शन आता था 01-Apply Leave, 02-view balance, 03-view application status, 04- cancel leave, 05 -leave early joining, 06 -send joining request, 07-calendar, लेकिन अब मानव सम्पदा पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है, अब leave Module पर क्लिक करने पर-- दो ओप्शन आ रहा है, 01---My Leave 02--- Other leave 01--My Leave-पर क्लिक करने पर उपर्युक्त 7ऑप्शन आएंगे(जब आपको छुट्टी लेनी हो,सेंड ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी हो तब My Leave पर क्लिक करेगे। 02--Other Leave-- इस कॉलम में उस समय आपको क्लिक करना होगा जब आपको किसी अध्यापक द्वारा रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया हो, और आपके द्वारा छुट्टी को अप्रूव करना होगा तब। Other leave--का ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि सम्भवतः अब हो सकता है की आकस्मिक अवकाश को अप्रूव करने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को ही अब रीपोर्टिंग ऑफिसर...



Comments
Post a Comment