ऑर्डनेंस डिपो, जबलपुर में लोअर डिवीजन क्लर्क और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती

            भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय ऑर्डनेंस डिपो, जबलपुर में लोअर डिवीजन क्लर्क और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।
            जिन पदों पर भर्ती निकली है, उनमें फायरमैन, कुक, टीएमएम (मजदूर), टेलर और एमटीएस के पद शामिल हैं।
            न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मान्यताप्राप्त विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं अथवा समकक्ष होनी चा‌हिए। अन्य योग्यताओं के तहत कुछ पदों के लिए शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित हैं।
            अंतिम रूप से चयनित आवेदकों को वेतनमान 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) एवं पदों के अनुसार ग्रेड पे देने का प्रावधान किया गया है।
            आवेदन करने के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
             भारत सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक अक्षम एवं स्पोर्टस्-पर्सन, को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान किया गया है।
              आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक भरें।
               आवेदन पत्र के साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेजों की छायाप्रतियां को संलग्न कर साधारण डाक से "रिक्रूटमेंट सेल, सी/ओ कमांडेंट, सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो, पोस्ट बॉक्स नंबर 20, जबलपुर, मध्य प्रदेश 482001" के पते पर भेजें।
               आवेदन पत्र के लिफाफे पर अपना नाम व निर्धारित पद (जिस पद के लिए आवेदन कर रहें है) स्पष्ट शब्दों में लिखें।
               उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय वे यह सुनिश्चत कर लें कि उनका आवेदन पत्र विभाग द्वारा दर्शाए पते पर 11 दिंसबर, 2015 से पूर्व अवश्य पहुंच जाए।
               आवेदन करने या पद से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.davp.nic.in पर लॉगइन करें।

Keywords ; davp,tailor,cook,mts

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी ; एनआइसी से मिली सूची, अब पड़ताल जारी

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2792 पदों के लिए अब 4 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला के 73 पदों पर रिक्तियां : आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका

देश का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ; मार्च 2019 तक 11 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

राज्य सभा में अनेक पदों पर भर्तियां, 10वीं उत्तीर्ण 19 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (HP High Court) में Driver के 07 पदों पर भर्तियाँ, 26 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में बिना परीक्षा के पास होंगे कक्षा 6 से 9 और 11वीं के विद्यार्थी, शासनादेश जारी और 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो केआंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल