आरपीएफ / आरपीएसएफ में महिला कांस्टेबल के 2030 पदों पर भर्ती

            दक्षिण मध्य रेलवे ने आरपीएफ / आरपीएसएफ में महिला कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 01 मार्च 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
              आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च 2016
रिक्ति विवरण:
             महिलाओं कांस्टेबल – 2030  पद
श्रेणी वार वितरण:
             आरपीएफ - 1827 पद
             आरपीएसएफ - 203 पद
वेतनमान :पीबी -1 रुपये 5200 -रु 20200 + ग्रेड वेतन 2000 / -रुपये
पात्रता मानदंड:
              शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष.
आयु सीमा: 18-25 वर्ष (छूट श्रेणियों के अनुसार)
चयन प्रक्रिया :
                उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा/ कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
                योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 01 मार्च 2016 तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
परीक्षा की प्रक्रिया:
                 पात्र पाए गए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित उत्तर पत्रक पर आयोजित की जाएगी जिसमें 120 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेश होगा. परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी.
       अधिक जानकारी एवम् आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Keyword ; RPF,Rpfs,women recruitment,Indian railway



Comments

Popular posts from this blog

शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

Shikshamitra adjustment ; Supreme Court updates

नौकरी पा चुके टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों में घबराहट : ओएमआर पर व्हाइटनर लगाकर उत्तर में बदलाव करने वालों की पहचान करने के कोर्ट के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश ; कहा-समय रहते करें शिक्षकों की तैनाती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ; 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू,प्रवेश परीक्षाएं 25 से 30 मई के बीच

प्रधान वैज्ञानिक के 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय मामला ; शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिला बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से

15000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में पेंच ; Sbtc 2004, 2007 और 2008 बैच के अभ्यर्थी भी पहुचें कोर्ट