जेल वार्डर के 1759 पदों पर भर्ती के लिए पुरूष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित

                     उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने जेल वार्डर के 1759 पदों पर भर्ती के लिए पुरूष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 4 फरवरी 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:
पत्र संख्या- पीआरपीबी-एक-2(कारा.वि.)/2016
 महत्वपूर्ण तिथि:
पंजीकरण आरंभ होने की तिथि: 21 दिसंबर 2016
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2017
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2017
आवेदन पत्र जममा करने की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2017
पदों का विवरण:
पद का नाम- पुरुष जेल वार्डर
कुल पद: 1759
अनारक्षित- 881
अन्य पिछड़ा वर्ग- 474
अनुसूचित जाति- 369
अनुसूचित जनजाति- 53
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षा पास की हो.
वेतनमान:
पे बैंड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000
आयु सीमा:
न्यूनतम 18 वर्ष
अधिकतम- 25 वर्ष 
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 4 फरवरी 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.



Keywords ; jail warden,Recruitment21016,jobs,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई SC में चंद मिनटों में पलटी, जानें शिक्षामित्रों पर किसने दी क्या दलील

Up के शिक्षा मित्र की व्यथा ; न्याय की उम्मीद में खड़ा शिक्षा मित्र !

ग्रेजुएट के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन 4 मई 2020 तक

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

WBHRB में ड्राइवर के 300 रिक्त पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 04 मार्च 2020 तक

कंडक्टर भर्ती 2020 : जल्द भर्ती की तैयारी, मुरादाबाद रीजन को मिलेंगे 250 संविदा परिचालक

323 PGT एवं असिस्टेंट टीचर पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 मार्च 2020 तक

संघ लोक सेवा आयोग में 796 पदों पर भर्तियां, स्नातक पास वाले करें आवेदन 03 मार्च, 2020 तक

NIEPID में जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर, प्रिंसिपल, जूनियर अकाउंटेंट और ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के अन्य पदों पर भर्तियाँ, 15 जून 2020 तक करें आवेदन

आईईआरटी प्रवेश सत्र 2020-21 : आईईआरटी में 1230 सीटों पर होंगे दाखिले